Medical College Chamba News

Chamba News : डा. विपिन ने राहत पहुंचाई, मेडिकल कॉलेज चंबा की बंद लिफ्ट चालू करवाई

Medical College Chamba News : आखिर मेडिकल कॉलेज चंबा में एक ऐसा अधिकारी आया है जो कि अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है। इसका प्रमाण मेडिकल कॉलेज चंबा की बंद lift का चंद घंटों में चालू होना है। चंबा, ( विनोद ): मेडिकल कॉलेज चंबा जिला वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा करवाने में कितना कारगर साबित हो रहा है इस बात को लोग भलीभांति जानते हैं लेकिन अब इस अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आने वाले रोगियों या उनके तीमारदारों को कोई भी समस्या पेश आती है तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में चिकित्साधिक्षक उसके निवारण के लिए सक्रिय हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं डा. विपिन ठाकुर की। जब से मेडिकल कॉलेज चंबा(Medical College Chamba) के चिकित्साधिक्षक(medical superintendent) बने है तब से अस्पताल में पेश आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण करने में इस तरह से सक्रियता दिखाई कि अब इस अस्पताल में स्ट्रेचर व व्हील चेयर अपनी जगह पर मिल जाते हैं। पहली बार इस मेडिकल कॉलेज में मार्ग दर्शक काउंटर(guide counter) स्थापित किया गया है जो अस्पताल में आने वाले लोगों को ओपीडी(OPD) के किस...

Continue reading

sensational news chamba  

Chamba News : छात्रा को कार में अगवा कर जबदस्तरी करने का प्रयास, मामला दर्ज

Sensational News Chamba : हिमाचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं कि अब देवभूमि हिमाचल में अगवा कर जबरदस्ती करने का प्रयास करने की घटनाएं दर्ज होने लगी हैं। हिमाचल के जिला चंबा के चुराह में ऐसा मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों की तलाश पुलिस जुटी। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले ने उन अभिभावकों के मन में डर पैदा कर दिया है जिनकी बेटियां शिक्षा ग्रहण करने का पैदल स्कूल जाती है, क्योंकि जिला चंबा में बीते शनिवार को जो मामला सामने आया है उसमें एक छात्रा का अपहरण(Kidnapping of student) कर कार में उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास(attempt to force) शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार यह घटना तब घटित हुई जब छात्रा हर दिन की तरफ सुबह अपने स्कूल को सड़क से पैदल जा रही थी। इतने में एक कार आई जिसमें सवार दो लड़कों ने छात्रा को कार में चलने के लिए कहा। लेकिन छात्रा ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया। इतने में एक...

Continue reading

Medical Facility Chamba मेडिकल कॉलेज चंबा खुद बीमार

Chamba News : मेडिकल कॉलेज चंबा खुद बीमार, रोगी व तामिरदार परेशान

Medical Facility Chamba : मेडिकल कॉलेज चंबा की समस्याएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। इस वजह से यहां उपचार करवाने के लिए आने वाले रागियों व उनके तामिरदारों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा। चंबा, ( विनोद): पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में लिफ्ट खराब होने से मरीजों को रैंप के रास्ते व्हील चेयर और स्ट्रेचर से वार्ड तक पहुंचाना पड़ रहा है। चंबा अस्पताल की लिफ्ट बीते शनिवार से खराब है। ऐसे में तीमारदारों को मरीजों को मेडिकल कॉले(Medical college) की चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड तक मरीजों को पहुंचना मुश्किल हो रहा है। लिफ्ट के माध्यम से रोगी को दूसरी, तीसरा या फिर चौथी मंजिल तक ले जाने के लिए लोग लिफ्ट के बटन दबाते हैं तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है। काफी देर के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर लोगों को सीढ़ियों या फिर रैंप(ramp) का इस्तेमाल करने को मजबूर है।  यहां यह बताना बेहद जरुरी है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में हृदय रोग व अन्य ऐसे रोगों के उपचार की सुविधा अस्पताल की चौथी मंजिल के वार्ड में उपलब्ध है। ऐसे में इस...

Continue reading

Liquor Smuggling Chamba

Chamba News : चंबा-पनेला रोड़ पर पुलिस ने बोलेरो कैंपर से 26 पेटी अंग्रेजी व देसी शराब पकड़ी

Liquor Smuggling Chamba : चंबा पुलिस ने चंबा-पनेला रोड़ पर 26 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गाड़ी सहित शराब कब्जे में ली। चंबा, ( विनोद ) : 31 मार्च का दिन नजदीक आ रहा है। ऐसे में जिला चंबा में शराब की तस्करी(liquor smuggling) जोर पकड़ी हुई है। वजह यह है कि इस बार जिला चंबा में कई शराब ठेकेदारों ने नये वित्तीय वर्ष(financial year) में इस धंधे को अपने लिए नुकसानदायक मानते हुए शराब की धंधा करने से तोबा कर ली है लेकिन शराब का पुराना कोटा समाप्त करने और अपने नुकसान को कम करने में मंसूबे से कुछ लोग शराब की तस्करी करने में जुटे हुए हैं। वीरवार को इसी के चलते एएसपी चंबा शिवानी मैहला (Shivani Mahla ips) की अगुवाई में पुलिस टीम ने चंबा-पनेला रोड़ पर काकडोलू के पास पुलिस नाका लगा रखा था। एक बोलेरो कैंपर नंबर एचपी-38ई-6145 आई जिसे जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से लदी देसी शराब की 24 पेटी, एक पेटी अंग्रेजी शराब व एक...

Continue reading

illegal felling diur

Chamba News : डियूर फोरेस्ट गार्ड की भूमिका संदेह में घिरी, चेतावनी मिलने पर 55 स्लीपर खोज निकाले

illegal felling diur : विभागीय कार्रवाई के डर से वन रक्षक ने देवदार के 55 स्लीपर खोज निकाले। ऐसे में अब वन रक्षक की वन काटुओं के साथ सांठगांठ होने की आशंका पैदा हो गई है। देखना होगा कि अब विभाग अपने कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। चंबा,( विनोद): वन मंडल चुराह के दायरे में आने वाले डियूर जंगल में अवैध कटान(illegal felling) का मामला बीते दिनों सामने आया था। इस मामले की जांच करने पर यह सामने पाया गया था कि संबंधित वन रक्षक(forest guard) डयूटी से नदारद था तो साथ ही देवदार के पेड़ों का अवैध कटान(illegal cutting of trees) होने के बाद भी पुलिस में मामला दर्ज(Case registered) नहीं करवाया गया। वन विभाग ने मामले की गंभीरता देख सर्च ऑपरेशन(search operation) को अंजाम दिया तो काटे गए पेड़ों से निकाले गए लकड़ी की कुछ स्लीपर तो बरामद किए लेकिन 55 स्लीपर अभी तक गायब थे। विभाग ने संबंधित फॉरेस्ट गार्ड को कारण बताओं नोटिस(show cause notice) के साथ गायब 55 स्लीपरों को ढूंढने को 5 दिन का समय दिया था। विभाग ने यह भी कहा था कि अगर गायब हुए स्लीपरों को तलाशा...

Continue reading

chamba Water sources

Chamba News : चंबा में जल स्त्रोत सेहत के लिए नुक्सानदाय तो नहीं जांच होगी

chamba Water sources : जिला चंबा के प्राकृतिक जल स्त्रोत सेहत के लिए नुक्सानदायक तो नहीं। जल शक्ति विभाग इस बात का पता लगाने को पानी की टेस्टिंग(water testing) करेगा। चंबा, ( विनोद ): गर्मी का मौसम आते ही पेयजल किल्लत पेश आती है। इस प्रकार की परेशानी से निजात पाने या फिर प्राकृतिक जल स्त्रोत का पानी पीने के शौकीन लोग प्राकृतिक जल स्रोतों का रुख करते है। जल शक्ति मंडल चंबा इस दिशा में प्रभावी कदम उठाएगा। जल शक्ति मंडल चंबा के दायरे में वर्तमान में कई जल स्त्रोत आते हैं जिसमें मुख्य रूप से तत्वानी, बनियाग, आई.टी.आई. चंबा, निचली जुलाहकड़ी, शीतला मंदिर परिसर, माई का बाग, सुल्तानपुर, सरोल व मैहला प्रमुख है। यह पेयजल स्त्रोत क्षेत्र के लोगों के लिए प्राकृतिक पानी का मुख्य स्त्रोत है। वर्षों से लोग इन पेयजल स्त्रोतों का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से इन प्राकृतिक चश्मों में कौन पीने योग्य है इस बात की जांच की जाएगी। जल शक्ति मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पेयजल चश्मों की गुणवत्ता(quality) जांच आने वाले दिनों में की जाएगी।

Continue reading

Kullu Bhang Pakora

Himachal News : भांग पकोड़े का नशा सिर चढ़ा, दो घंटे तक खेत में बाइक दौड़ाता रहा

Kullu Bhang Pakora : होली व शिवरात्रि के मौके पर भांग के पकोड़े कई जगहों पर खाने का रिवाज है। नशे से भरपूर इन पकोड़े कई बार मुसीबत में डाल देते हैं। हिमाचल का कुल्लू जिला में ऐसा ही मामला सामने आया है। Kullu News : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू(Kullu) जिला के मौहल में एक युवक ने भांग के पकोड़े खाए जिसका नशा इस कदर सिर चढ़ा की नशे में धुत्त होकर खेत में 2 घंटे बाइक दौड़ाता रहा। यह तो अच्छा हुआ कि बाइक का पैट्रोल(petrol) खत्म हो गया जिस कारण मोटरसाइकिल(Motorcycle) रुका वरना न जाने क्या हो जाता।  हालांकि इससे पहले कई लोग युवक को रोकने का प्रयास करते रहे लेकिन वह नहीं रुका। लोग उसके करीब नहीं जा सके क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि बाइक को रोकने आगे गए तो कहीं उन्हें बाइक(Bike) से कुचल न दे। जान को खतरा पैदा न हो इसलिए लोग इसे रोकने के लिए ज्यादा नजदीक नहीं गए। जब युवक रुका तो लोगों ने उसे पूछा कि ऐसा क्यों किया ताे वह अजीब-सी बातें करने लगा।  ये भी पढ़ें :  भाजपा ने इसे बनाया अपना तुरप का...

Continue reading

BJP Himachal Politics

Himachal News : लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस से भाजपा एक कदम आगे

BJP Himachal Politics : लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस से भाजपा एक कदम आगे चली हुई है। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों की सूची व नामों की घोषणा कर दी है लेकिन इस मामले में कांग्रेस पिछड़ी हुई है। चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल में लोकसभा चुनाव की चार सीटों में कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से भाजपा ने डा. राजीव भारद्वाज के रूप में नया चेहरा चुनाव मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी होली के मौके पर चारों सीटों से कांग्रेस के नये चेहरे होने की बात कही है। ऐसे में कांगड़ा(Kangra) व मंडी संसदीय सीट(Mandi parliamentary seat) से बीजेपी ने दो नये चेहरों को जनता के समक्ष पेश किया है। मंडी संसदीय सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणौत(Bollywood actress Kangana Ranaut) को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है। कंगना एक जाना पहचाना नाम व चेहरा है। ऐसे में अपने इस नये भाजपा प्रत्याशी(BJP candidate) की लोकप्रियता का लाभ मिलने की उम्मीद से ही चुनावी मैदान में उतरा है लेकिन कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज भले मास लीडर के रूप में पहचान नहीं रखते हैं लेकिन भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता...

Continue reading

CM Sukhu Holi Occasion

Himachal News : होली के मौके पर सीएम सुक्ख बोले, चारों सीटों पर नये प्रत्याशी होंगे

CM Sukhu Holi Occasion : सीएम सुक्खू ने होली के मौके पर बड़ा ब्यान दिया। शिमला में ऑकओवर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सीएम सुक्खू(CM Sukhu) ने प्रदेश कांग्रेस(Congress) अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को रंग लगाया तो साथ ही अन्य नेता भी मौजूद रहे। Shimla News : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ ऑकओवर शिमला में होली मनाई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में होली समारोह के दौरान लोगों के साथ मिलकर नृत्य किया।  सीएम सुक्खू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह(Congress President Pratibha Singh) और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह(Minister Vikramaditya Singh) के साथ होली मनाई(holi celebration)। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो हुआ सो हुआ, अब सरकार काम कर रही है और राज्य के भविष्य पर ध्यान केंद्रित किए है। उन्होंने कहा कि हमें 2032 तक हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) को सबसे समृद्ध राज्य बनाना है। लोग सब जानते हैं। इस दौरान सुक्खू ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि...

Continue reading

Nurpur Police Success

Kangra News : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला दर्ज

Nurpur Police Success : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि यह मामला भी पुलिस जिला नूरपुर का ही है, जहां पुलिस ने एक बड़ी मछली को काबू करने में सफलता(Success) प्राप्त की है। नूरपूर न्यूज : पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 26 अक्तूबर, 2023 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन उपमंडल इंदौरा के अटाहड़ा में नाकाबंदी(blockade) के दौरान नीरज कुमार उर्फ कोबरा पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव व डाकघर गोलवां, तहसील फतेहपुर से 50.46 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की थी, जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम(ndps act) 21, 25 के तहत मामला दर्ज किया था।  एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि छानबीन में पाया गया कि उक्त आरोपी को इससे पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामलों में गिरफ्तार(Arrested) किया गया था लेकिन बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद उसने नशे का अवैध कारोबार(illegal drug trade) जारी रखा। इस पर 11 नवम्बर, 2023 को एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने एक प्रस्ताव सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार(Himachal Pradesh...

Continue reading

Gujarat Shiva Temple

Unique Temple : ऐसा अनोखा मंदिर जो दिन में 2 बार आंखों से औझल हो जाता है

Gujarat Shiva Temple : भारत के गुजरात(Gujarat) का एक अनोखा शिव मंदिर है। गुजरात में सोमनाथ मंदिर के पास है यह मंदिर। कहते हैं कि यह अनोखा शिव मंदिर दिन में दो बार आंखों के सामने से ओझल हो जाता है। religious news : गुजरात के प्राचीनतम मंदिरों में से एक स्तंभेश्वर महादेव मंदिर।(Stambheshwar Mahadev Temple) का निर्माण 7वीं सदी में हुआ था। इसे चावडी संतों ने बनाया था। बाद में मंदिर का पुनर्निर्माण श्री शंकराचार्य(Shankaracharya) ने कराया। मंदिर में भगवान महादेव की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में स्थापित है। मंदिर के पास त्रिलोचन गढ़ किला है, जिसका निर्माण सोमनाथ ज्योतिर्लिंग(Somnath Jyotirlinga) को सुरक्षित रखने के लिए कराया गया था।  Stambheshwar Mahadev Temple ये भी पढ़ें : संकटों के निवारण के लिए इस देव का रखे व्रत। कहां स्थित है स्तंभेश्वर महादेव मंदिर भारत के सबसे अनोखे मंदिरों की सूची(List of unique temples) में शुमार स्तंभेश्वर महादेव मंदिर गुजरात की राजधानी गांधीनगर(Gandhinagar) से लगभग 175 किमी दूर जंबूसर के कवि कंबोई गांव में स्थित है। प्राचीन सोमनाथ मंदिर(Somnath Temple) से यह करीब 15 किमी की दूरी पर है।...

Continue reading

Sports Meet Chamba

Chamba News : चंबा आईटीआई ऑल ओवर चैंपियन, तेग बहादुर ITI ने संबसे लंबी कूद लगाई

Sports Meet Chamba : 17वीं जिला स्तरीय आईटीआई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। 9 औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों ने भाग लिया जिसमें चंबा आईटीआई ऑल ओवर चैंपियन बना। चंबा, ( रेखा शर्मा ): चंबा जिला मुख्यालय में मौजूद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र(Industrial Training Center) चंबा में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिला में मौजूद 9 सरकारी व गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, ट्रिपल जंप, लंबी कूद(long jump), बैडमिंटन(badminton), वॉलीबॉल(volleyball) व दौड़ स्पर्धाएं(athletics) आयोजित हुई। खिलाड़ी सामूहिक चित्र में प्रतियोगिता में समापन समारोह में एएसपी शिवानी मैहला(ips shivani mahila) ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया तो साथ ही जिला चंबा के युवाओं को नशे से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि खेलें हमें मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं।प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन(all over champion) का खिताब आईटीआई चंबा के नाम रहा। ये भी पढ़ें : सलूणी में वार्षिक खेले आयोजित, ये रहें विजेता। वॉलीबॉल व खो-खो प्रतियोगिता में भी चंबा आईटीआई विजेता रही। बैडमिंटन...

Continue reading

Chamba health services

Chamba News : चंबा की हेल्थ सर्विस चरमराई, चुनावी माहौल में मेडिकल कॉलेज चंबा चर्चाओं को केंद्र बना

Chamba health services : मेडिकल कॉलेज चंबा की हेल्थ सर्विस चरमराई। लोग को बेहतर उपचार सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दावे उस वक्त खुल गए जब चंबा की एक सामाजिक संस्था ने वहां का दौरा किया चंबा, ( विनोद ): करीब साढ़े चार लाख की आबादी की सेहत व स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है। यूं तो मेडिकल कॉलेज चंबा की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं(health services) बनाने के दावे किए जाते हैं लेकिन वीरवार को मेडिकल कॉलेज चंबा के ओपीडी परिसर के मेडिसिन विभाग(Medicine Department) में एक ही एमडी की मौजूदगी दावों पर भारी पड़ती नजर आई। अपने स्वास्थ्य की जांच कराने को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को इस व्यवस्था से मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। बीमार लोगों की लंबी कतार और एक ही एमडी की ओपीडी में मौजूदगी की वजह से बारी आने का लंबा इंतजार करना पड़ा। ये भी पढ़ें : क्या पार्टी आशा कुमारी होगी कांगड़ा-चंबा प्रत्याशी? चुनावी बेला में इस तरह की स्वास्थ्य सेवा निसंदेह लोगों में मन-मस्तिष्क पर असर करने का काम करती है।...

Continue reading

Animal smuggling Churah

Chamba News : चुराह के तीन युवक कांगड़ा में धरे, इस काम को अंजाम देने जा रहे थे

Animal smuggling Churah : जिला चंबा के चुराह उपमंडल के 3 युवक जिला कांगड़ा में गिरफ्फतार हुए है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम(Animal Cruelty Act) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Kangra News : चुराह घाटी(Churah Valley) में पूर्व में पशु तस्करी जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनकी वजह से हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की चुराह घाटी में इस नये धंधे को लेकर कई बार विवाद की स्थिति पैदा हो चुकी है लेकिन चुराह से पशु तस्करी(animal trafficking) पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। Youth arrested under Animal Cruelty Act जिला कांगड़ा में चुराह के तीन युवकों के धरे जाने से यह आभास होता है।जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा(Kangra) के फतेहपुर के कैहरियां में लोगों ने रात करीब 9 बजे एक ट्राला पकड़ा जिसमें 4 पशुओं को लदा हुआ था। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार(Arrested) किया। ये भी पढ़ें : सलूणी का युवक चरस सहित धरा। पुलिस थाना(police station) प्रभारी ज्वाली प्रीतम...

Continue reading

Ruckus in hp Congress

Himachal News : सांसद प्रतिभा सिंह के खिलाफ 30 विधायकों ने पार्टी हाईकमान को लिखा पत्र

Ruckus in hp Congress : सांसद प्रतिभा सिंह की घेराबंदी शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने को पार्टी विधायकों ने हाईकमान को पत्र भेजा है। कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित सोनिया गांधी और राहुल गांधी से प्रतिभा सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की है।  Shimla News: सूत्रों के अनुसार शिकायत पत्र में प्रतिभा सिंह के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने को लेकर दिए बयानों का हवाला दिया गया है।  Pratibha Singh MP सूत्रों के अनुसार शिकायत पत्र में वर्तमान राजनीतिक हालात में प्रतिभा सिंह के हाथ में प्रदेश कांग्रेस की कमान रहने से पार्टी को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में नुकसान होने की बात कही गई है। प्रतिभा सिंह के खिलाफ(against) पत्र भेजने वाले विधायकों की संख्या 30 के करीब बताई जा रही है। पत्र में हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में सरकार और संगठन की मजबूती के लिए प्रतिभा के स्थान पर जल्द नया कांग्रेस अध्यक्ष(congress president) नियुक्त करने की बात कही गई है।  ये भी पढ़ें : आशा के रूप में क्या...

Continue reading

lok sabha election hp

Chamba News : आशा कुमारी के रूप में चंबा को 62 वर्ष बाद यह मौका!

lok sabha election hp: कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में महत्वपूर्ण है, तो दूसरी तरफ जिला चंबा को पूर्व मंत्री आशा कुमारी के रूप में 62 वर्ष के बाद दूसरा मौका मिल सकता है। हिमाचल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री आशा कुमारी का नाम इन दिनों खूब चर्चाओं में है। चंबा, ( विनोद ): लंबे समय से जिला चंबा को सभी राजनैतिक दलों से यह शिकायत रही है कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से जिला चंबा को प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है। देश के आकांक्षी जिला चंबा की शिकायत अबकी बार दूर होने की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर है। Asha Kumari with Rahul Gandhi चर्चाओं पर भरोसा किया जाए ताे कांग्रेस पार्टी कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र(parliamentary constituency) से पूर्व मंत्री आशा कुमारी को चुनावी मैदान में उतार सकती है। गर कांग्रेस ऐसा करती है तो जिला चंबा को 1962 के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। कयासों में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि इसके लिए पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने भी पार्टी के समक्ष इसके लिए हामी भर दी है। यह बात और है कि...

Continue reading

Dalhousie police alert

Chamba News : गुप्तांग में चिट्टा छिपाकर ले जा रहें थे डलहौजी पुलिस ने धर दबौचा

Dalhousie police alert : गुप्तांग में चिट्टा छिपाया था लेकिन पुलिस की नजरों ने नहीं बचे सके। डल्हौजी पुलिस धर दबौचा और पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया। बनीखेत,( रणजीत ): एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धरे आरोपियों में एक बनीखेत का रहने वाला युवक है तो दूसरा अमृतसर(Amritsar) पंजाब(Punjab) का रहने वाला है। बुधवार आरोपियों को अदालत में पेश किया। पुलिस आग्रह पर अदालत ने आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में पुलिस(Police) जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को डलहौजी(dalhousie) पुलिस थाना प्रभारी जगवीर सिंह पुलिस दल के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना मिली कि एक स्थानीय युवक के साथ पंजाब का व्यक्ति चिट्टा तस्करी(chitta smuggling) को अंजाम देने वाला है। ये भी पढ़ें: कार के इस हिस्से में छिपा रखा था चिट्टा, पकड़े गए। पुलिस दल ने गुप्त सूचना पर सतर्कता दिखाते हुए लाहाड़ नामक स्थान पर पहुंच कर आरोपियों को दबौचा। पुलिस ने उनकी तलाशी ली लेकिन कब्जे से कुछ बरामद नहीं हुआ जिस...

Continue reading

Salooni sad news

Chamba News : राज्य स्तरीय प्रगतिशील किसान सम्मान से सम्मानित सलूणी के किसान का निधन

Salooni sad news : सलूणी क्षेत्र के किसानों को पारंपरिक कृषि की बजाए नकदी फसलों और बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रेरित करने वाले और राज्य स्तरीय प्रगतिशील किसान सम्मान से सम्मानित सलूणी के लुहाणी गांव के निधिया राम का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सलूणी, ( दिनेश ) : निधिया राम शर्मा के निधन से क्षेत्र के किसानों व बागवानों में शोक की लहर है। हो भी क्यों न क्योंकि करीब 25-30 वर्षों तक निधिया राम ने खुद को क्षेत्र के किसानों और बागवानों को जोड़े रखा। समय-समय पर क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि विभाग के साथ मिलकर जागरूकता(awareness) शिविर के सफल आयोजन करवाएं और खुद एक जागरूक किसान(aware farmer) के रूप में मिसाल के तौर पेश कर सलूणी उपमंडल के दूसरे किसानों को नकदी फसलें उगाने के लिए प्रेरित किया। कृषि(Agriculture) विभाग के उपनिदेशक पद से सेवानिवृत हंसराज ने बताया कि जिस वक्त किसानों का रुख परंपरागत कृषि से मोड़ कर नकदी फसलों की तरफ करना था तो उस वक्त निधिया राम ने कृषि विभाग का भरपूर सहयोग किया। उन्होंने लोगों को नकदी फसल(cash crop) उत्पाद कर खुद को आर्थिक दृष्टि से समृद्ध करने की राह...

Continue reading

salooni college sports

Chamba News : सलूणी कॉलेज की वार्षिक एथलीट मीट धूमधाम से संपन्न

salooni college sports : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में दो दिवसीय वार्षिक एथलीट मीट संपन्न हुई। एथलेटिक्स मीट के अंतिम दिन कई खेल स्पर्धाएं आयोजित हुई जिनमें भाग लेते हुए खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सलूणी,( दिनेश ): प्रतियोगिता के समापन समारोह से पूर्व विभिन्न दौड़ स्पर्धाएं आयोजित हुई जिसमें 100 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ शामिल थीं। छात्र खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में उत्साह व जोश के साथ भाग लिया और कई नए रिकॉर्ड(records) भी बनाए। छात्रों ने ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज प्राचार्य ने विजेताओं का सम्मानित किया इसके साथ ही गोला फेंक तथा कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता बीए प्रथम वर्ष की टीम रही। लड़कों में बीए सेकेंड ईयर के छात्र उपविजेता रहे। लड़कियों में बीए सेकेंड ईयर की टीम विजेता(team winner) रही उनमें बीए प्रथम ईयर की छात्राएं उपविजेता रही। समापन समारोह में सलूणी कॉलेज प्राचार्य डा. मोहिंद्र कुमार सलारिया उपस्थित रहे और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ये भी पढ़ें : सलूणी कॉलेज की वार्षिक एथलैटिक्स मीट शुरु।

Continue reading