Campus Interview Una

Una News : कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी पाने का मिल रहा मौका

Campus Interview Una : आईटीआई ऊना में कैंपस इंटरव्यू आयोजित हो रहा है। जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलने जा रहा। एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद हरियाणा द्वारा 20 मई को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। ऊना, ( ब्यूरो) : आईटीआई के प्रधानाचार्य ई.अंशुल भारद्वाज ने बताया कि यह इंटरव्यू(Interview) साक्षात्कार में फिटर(fitter), मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक(diesel mechanic), मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभ्यर्थी भाग ले सकते है।  कंपनी प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि जो अभ्यर्थी उपरोक्त ट्रेडस में आईटीआई कर चुके है या कर रहे है और उनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच है, वे कैंपस(campus interview) साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट(placement) अधिकारी ई. सतीश कुमार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप(apprenticeship) के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 10,840 रूपए प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, ड्रेस, सेफ्टी शूज(safety shoes) व ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी।  लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आयोजित होने जा रहे इस कैंपस इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं का मूल प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बायोडाटा(...

Continue reading

world red cross Una

Una News : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर डीसी ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया

world red cross Una : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना ने रक्त दान शिविर लगाया। डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना अध्यक्ष जतिन लाल ने स्वयं रक्तदान करके युवाओं इसके लिए प्रेरित किया। ऊना, ( ब्यूरो ): जिला ऊना में विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर उपायुक्त ऊना एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष ऊना की अगुवाई में इसका आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी(DC) ऊना ने कहा कि रक्तदान(blood donation) महादान है। यह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है जिससे हम अनेक बहुमूल्य जिंदगियां बचा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि लोग विशेषकर युवा रक्तदान के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आएं। उन्होंने विश्व रेडक्रॉस(world red cross) दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से मानवता की भलाई और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी(Red Cross Society) सचिव संजय सांख्यान ने बताया कि शिविर में 49 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा और कल्याण(welfare) के लिए चलाई गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा(Treatment) अधिकारी ऊना डॉ. संजीव वर्मा, चिकित्सा अध्यक्ष...

Continue reading

Una job chance

Job Chance : जानी मानी कंपनी में नौकरी पाने का मौका, दो दिन का समय शेष

Una job chance : हिमाचल के बेरोजगार युवा अपने पैरों पर खड़ा हो ऐसा मौका मिलने जा रहा है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 25 पद और SBI लाइफ इंश्योरेंस में 32 पद भरे जाने है। इन पदों को भरने के लिए इंटरव्यू आयोजित होंगे। ऊना, ( ब्यूरो): रोजगार पाने की तलाश में भटक रहें हिमाचल के बेरोजगार अपने पैरों पर खड़ा हो इसके लिए उन्हें यह मौका हरगिज़ नहीं खोना चाहिए। इसलिए के लिए उन्हें ऊना जिला के रोजगार कार्यालय को रूख करना होगा। जहां मैक्स लाइफ इंश्योरेंश कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Max Life Insurance Corporation Limited) व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस(SBI Life Insurance) कैंपस इंटरव्यू(interview) आयोजित करने जा रही है। ऊना जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 मार्च सुबह 10 बजे उपकार्यालय बंगाणा, 12 मार्च को उप रोजगार कार्यालय हरोली, 13 मार्च को उप रोजगार कार्यालय अंब व 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय ऊना (Una) में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए के शैक्षणिक योग्यता(qualification) बारहवीं और ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में पूर्व सैनिक यानी एक्स सर्विसमैन(ex serviceman)...

Continue reading

HP Whiteout

HP Whiteout! भारी बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गईं, जनजीवन प्रभावित हुआ

HP Whiteout! हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, राज्य भर में प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। रविवार को विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी, तेज़ हवाएँ, तूफान, बिजली और ओलावृष्टि हुई। शिमला,( ब्यूरो ): बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालांकि दिसंबर और जनवरी में लंबे समय तक शुष्क मौसम रहने के बाद रबी की फसलें प्रभावित होने के बाद कृषक समुदाय के चेहरे खिल उठे है। बड़े पैमाने पर सड़कें बंद ताजा बर्फबारी के कारण पूरे हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शिमला में 161 सड़कें बंद हैं, इसके बाद लाहौल और स्पीति में 157, कुल्लू में 71, चंबा में 69 और मंडी जिले में 46 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 478 ट्रांसफार्मर और 567 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं। बर्फबारी के आंकड़े बीते 24 घंटों में पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। किन्नौर जिले के कल्पा में 5.6 मिमी बर्फबारी हुई भरमौर में 5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई गोंदला में 4.2 सेमी बर्फबारी हुई केलांग में तीन सेमी बर्फबारी हुई खदेराला और कुफरी को 2-2 सेमी कुकुमसेरी में 1.6 सेमी बर्फबारी हुई सांगला और पूह में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई,...

Continue reading

News Kangra

सुक्खू का बड़ा ऐलान : 225 करोड़ से हिमाचल के सबसे बड़े जिला में यह संयंत्र स्थापित होगा

News Kangra: हिमाचल के कांगड़ा में डगवार में 225 करोड़ से अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र (Automated Milk Processing Plant) स्थापित होगा। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) से समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर हुए। कांगड़ा, ( ब्यूरो ): इस मौके पर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि शुरुआत में इसकी क्षमता 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन होगी जिसे प्रति दिन 3 लाख लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसका उद्देश्य दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, सुगंधित दूध, खोया, पनीर और अन्य डेयरी उत्पादों का उत्पादन करना है। इन जिलों के दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा लाभ-सुक्खू उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन आधुनिकीकरण और डेयरी किसानों की आय में वृद्धि के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। स्वचालित संयंत्र चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिलों में किसानों से सीधे दूध खरीदकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये भी पढ़ें : बनीखेेत में बस अनियंत्रित होकर वाहनों से टकराई। किसानों के कल्याण के लिए सरकारी प्रयास मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार ने हाल ही में दूध खरीद मूल्य में सीधे 6 रुपये...

Continue reading

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है। शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है। जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।   IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे।    हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश  

Continue reading