inaugurates Amb Judicial Complex

सुप्रीम कोर्ट जज न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने अंब न्यायिक परिसर का उद्घाटन किया

inaugurates Amb Judicial Complex : हिमाचल के ऊना जिला के अंब को अत्याधुनिक न्यायिक परिसर की सुविधा मिल गई। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने लोकार्पण किया। ऊना, ( ब्यूरो): रविवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत हिमाचल के ऊना जिला के दौरे पर रहे। अपने इस दौरे में उन्होंने 17.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला न्यायिक परिसर अंब का लोकार्पण किया। इस अत्याधुनिक परिसर में 6 कोर्ट रूम, 2 बार रूम, पुस्तकालय, और महिलाओं व पुरुषों के लिए प्रसाधन सुविधाएँ उपलब्ध हैं। परिसर में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए भी विशेष प्रबंध हैं। साल 2019 में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहते हुए न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने इस न्यायिक परिसर की आधारशिला रखी थी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने न्यायिक परिसर अंब के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे हिमाचल प्रदेश में न्यायिक प्रणाली के विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने अधिक से अधिक न्यायिक परिसरों के निर्माण पर बल देते हुए कोर्ट में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा...

Continue reading

Una men died due to landslide in Chamba

Una News : चंबा में ऊना के व्यक्ति की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन से शव निकाला

Una men died due to landslide in Chamba: चंबा में ऊना का व्यक्ति मलबे की चपेट में आने से मौत होने की दुखद घटना घटी। मलबे में फंसी कार को निकालते समय घटना घटी। चंबा, ( विनोद ) : बरसात के दिनों में जरा सी असावधानी जीवन पर भारी पड़ जाती है। ऐसी ही एक घटना जिला चंबा के लाहडू-नूरपुर मार्ग पर सोमवार को घटी। किस ने सोचा था कि हस्ते हुए सफर तय कर रहे 7 लोगों में एक का मौत इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक कार में सवार होकर 7 लोग नुरपूर-लाहडू मार्ग से गुजर रहे थे तो लाहड़ू से चंद किलोमीटर की दूरी पर उनकी कार मलबे में फस गई। कार से नीचे उतर कर सभी कार को धक्का लगाने लगे की तभी पहाड़ी से भूस्खलन(landslide) होने की वजह से फिर से मलबा गिरने लगा। कार को धक्का लगा रहे सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए सभी भाग खड़े हुए। जसवीर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी दौलतपुर चौक जिला ऊना ऐसा नहीं कर पाया। इससे पहले ही...

Continue reading

Martyr Una Dilawar Khan

Una News : ऊना का शहीद दिलावर खान राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक

Martyr Una Dilawar Khan : श्रीनगर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लड़ते हुए अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले 28 आरआर के नायक दिलावर खान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। बंगाणा (ऊना), इस मौके पर विधायक विवेक शर्मा(MLA Vivek Sharma), अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, एएसपी संजीव भाटिया, एसडीएम सोनू गोयल सहित भारतीय सेना(Indian Army), पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने घरवासड़ा पहुंचकर शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. गांव वालों ने अपने वीर बेटे की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में शामिल हुए। Martyr Una Dilawar Khan उनकी आंखों भले नम थी लेकिन लेकिन दिल में गर्व भरा था। सेना के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ शहीद को सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान नमाज-ए-जनाजा अदा करके शहीद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पूरे वातावरण में शहीद दिलवर खान के बलिदान की गूंज थी। विधायक ने दिया शहीद के परिवार की हरसंभव सहायता का भरोसा विधायक विवेक शर्मा ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के जवान देश की सीमाओं की...

Continue reading

Himachal CM Condolences una soldier death

Una News : श्रीनगर में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल का एक और जवान शहीद

Himachal CM Condolences Una soldier death : हिमाचल के और जवान ने भारत माता पर अपनी जान न्यौछावर की है। श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के नायक दिलावर खान वीरगति को प्राप्त हुए। ऊना, देवभूमी हिमाचल को वीर भूमि भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी देश की आन,बान व शान पर किसी दुश्मन ने नजर डाली तो हिमाचल के जवान ने अपनी शहादत देकर भारत माता(bharat mata) के वैभव पर जरा सी आंच नहीं आने दी। हिमाचल के ऊना जिला के दिलावर खान ने अपनी प्राणों का बलिदान देकर एक बार फिर से हिमाचल की इस परंपरा को कायम रखा। सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक ले. कर्नल(रि.) एस. के. कालिया ने यह बताया कि श्रीनगर के समीप आतंकवादियों के साथ बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल के सेना के जवान नायक (गनर) दिलावर खान शहीद हो गए. बंगाणा के घरवासड़ा के रहने वाले 28 वर्षीय दिलावर की पार्थिव देह गुरुवार 25 जुलाई को दोपहर बाद करीब 2 बजे उनके पैतृक गांव लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार...

Continue reading

HPPCB Big action in Kalaamb

हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, 42 लाख का जुर्माना तो बिजली काटने के आदेश जारी

HPPCB Big action in Kalaamb : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(HPPCB) ने शिकंजा कसा। दो कंपनियों के खिलाड़ी बड़ी कार्रवाई अमल में लाई। कालाअंब, ( ब्यूरो ): हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश के उन उद्योगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बनाया है जो पर्यावरण को दूषित करने और बोर्ड के नियमों की अवहेलना करने से गुरेज नहीं कर रहे है। इसी के चलते एचपीपीसीबी ने हिमाचल के कालाअंब में मौजूद दो उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है। बोर्ड ने सिम्बायोसिस फार्मा(Symbiosis Pharma) पर 42 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एक अन्य साईंटेक(scientech) दवा कंपनी का बिजली कनेक्शन काटने का आदेश दिया है। बोर्ड के अभियंता अतुल परमार ने जानकारी दी कि सिम्बायोसिस फार्मा के सैंपल बीते करीब 3 सालों से लगातार फेल हो रहे थे। इस वजह से फैक्ट्री(factory) प्रबंधन को कई बार नोटिस जारी किए गए लेकिन उद्योग प्रबंधन ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। यही नहीं एचपीपीसीबी के सहायक अभियंता ने उक्त कंपनी को एक्सपायरी दवाइयों से भरा ट्रक नदी में फेंकते...

Continue reading

CM Sukhu foundation stone Gagret

Una News : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गगरेट विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे

CM Sukhu foundation stone : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भंजाल में 5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मत्स्य पालन विभाग के अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र दियोली की आधारशिला भी रखेंगे।  ऊना, ( ब्यूरो ) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने भंजाल का दौरा कर वहां व्यवस्थाओं को जांचा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम हिमाचल(CM Himachal) के दौरे बारे जानकारी देते हुए जतिन लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब भंजाल पहुंचेंगे।  इस दौरे में मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओ के नींव पत्थर(foundation stone) रखने के उपरांत 5 बजे शिमला(Shimla) को प्रस्थान करेंगे। बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अघलौर में 10 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास भी किया है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में पेखूबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(HPPCL) की 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना(energy project) का लोकार्पण(Inauguration) किया है।  पेखूबेला के बाद अब भंजाल और अघलौर सौर ऊर्जा परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जहां ऊना जिला...

Continue reading

Piplu fair formally ends

Una News : 3 दिवसीय पिपलू मेला में मंत्री राजेश धर्माणी ने शिरकत कर यह कहा

Una Piplu fair formally ends : जिला ऊना का तीन दिवसीय जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेला धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, आवास प्रबंधन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। ऊना, ( ब्यूरो ): जिला ऊना के जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेला के समापन पर राजेश धर्माणी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों से मेले के बेहतर आयोजन को लेकर सराहना की। मेला में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियां(exhibitions) लगाई गई जिसमें अनेक प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल हुई है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से कुटलैहड़ में पर्यटन(Tourism in Kutlahar) विकास क्षेत्र को नए पंख लगेंगे। कुटलैहड़ क्षेत्र पर्यटन(Tourism) गंतव्य के रूप में पहचाना जाएगा तथा शीघ्र ही विश्व पर्यटन मानचित्र पर देखने को मिलेगा। राजेश धर्माणा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खु ने सत्ता संभालते ही अनाथ बच्चों के लिए सुख आश्रय योजना आरंभ की जोकि पूरे भारत की पहली एक मात्र अनूठी पहल है जिसके जरिए राज्य के अनाथ बच्चें अपना जीवन-यापन सम्मानपूर्वक कर पा रहे...

Continue reading

Una Women received Sukh Samman Nidhi

Una News : ऊना में सीएम सुक्खू का जयराम पर बड़ा हमला, भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी बात कही

Una Women received Sukh Samman Nidhi : मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी(bjp) के शासन में भ्रष्टाचार(Corruption) चरस पर था। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। ऊना, ( ब्यूरो ): इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) प्यारी बहना सुख सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में सीएम हिमाचल ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था तथा भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया था, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। भाजपा सरकार ने हिमाचल की अर्थ व्यवस्था को खराब किया लेकिन अब वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा रहा है।  cm सुक्खू का हरोली में स्वागत करते लोग सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर बार-बार पूछते थे कि महिलाओं को 1500 रुपए कब मिलेंगे लेकिन हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे बंद कर महिलाओं को सम्मान निधि प्रदान की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार(Central government) किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए...

Continue reading

Campus Interview Una

Una News : कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी पाने का मिल रहा मौका

Campus Interview Una : आईटीआई ऊना में कैंपस इंटरव्यू आयोजित हो रहा है। जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलने जा रहा। एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद हरियाणा द्वारा 20 मई को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। ऊना, ( ब्यूरो) : आईटीआई के प्रधानाचार्य ई.अंशुल भारद्वाज ने बताया कि यह इंटरव्यू(Interview) साक्षात्कार में फिटर(fitter), मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक(diesel mechanic), मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभ्यर्थी भाग ले सकते है।  कंपनी प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि जो अभ्यर्थी उपरोक्त ट्रेडस में आईटीआई कर चुके है या कर रहे है और उनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच है, वे कैंपस(campus interview) साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट(placement) अधिकारी ई. सतीश कुमार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप(apprenticeship) के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 10,840 रूपए प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, ड्रेस, सेफ्टी शूज(safety shoes) व ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी।  लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आयोजित होने जा रहे इस कैंपस इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं का मूल प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बायोडाटा(...

Continue reading

world red cross Una

Una News : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर डीसी ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया

world red cross Una : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना ने रक्त दान शिविर लगाया। डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना अध्यक्ष जतिन लाल ने स्वयं रक्तदान करके युवाओं इसके लिए प्रेरित किया। ऊना, ( ब्यूरो ): जिला ऊना में विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर उपायुक्त ऊना एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष ऊना की अगुवाई में इसका आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी(DC) ऊना ने कहा कि रक्तदान(blood donation) महादान है। यह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है जिससे हम अनेक बहुमूल्य जिंदगियां बचा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि लोग विशेषकर युवा रक्तदान के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आएं। उन्होंने विश्व रेडक्रॉस(world red cross) दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से मानवता की भलाई और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी(Red Cross Society) सचिव संजय सांख्यान ने बताया कि शिविर में 49 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा और कल्याण(welfare) के लिए चलाई गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा(Treatment) अधिकारी ऊना डॉ. संजीव वर्मा, चिकित्सा अध्यक्ष...

Continue reading

Una job chance

Job Chance : जानी मानी कंपनी में नौकरी पाने का मौका, दो दिन का समय शेष

Una job chance : हिमाचल के बेरोजगार युवा अपने पैरों पर खड़ा हो ऐसा मौका मिलने जा रहा है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 25 पद और SBI लाइफ इंश्योरेंस में 32 पद भरे जाने है। इन पदों को भरने के लिए इंटरव्यू आयोजित होंगे। ऊना, ( ब्यूरो): रोजगार पाने की तलाश में भटक रहें हिमाचल के बेरोजगार अपने पैरों पर खड़ा हो इसके लिए उन्हें यह मौका हरगिज़ नहीं खोना चाहिए। इसलिए के लिए उन्हें ऊना जिला के रोजगार कार्यालय को रूख करना होगा। जहां मैक्स लाइफ इंश्योरेंश कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Max Life Insurance Corporation Limited) व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस(SBI Life Insurance) कैंपस इंटरव्यू(interview) आयोजित करने जा रही है। ऊना जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 मार्च सुबह 10 बजे उपकार्यालय बंगाणा, 12 मार्च को उप रोजगार कार्यालय हरोली, 13 मार्च को उप रोजगार कार्यालय अंब व 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय ऊना (Una) में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए के शैक्षणिक योग्यता(qualification) बारहवीं और ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में पूर्व सैनिक यानी एक्स सर्विसमैन(ex serviceman)...

Continue reading

HP Whiteout

HP Whiteout! भारी बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गईं, जनजीवन प्रभावित हुआ

HP Whiteout! हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, राज्य भर में प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। रविवार को विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी, तेज़ हवाएँ, तूफान, बिजली और ओलावृष्टि हुई। शिमला,( ब्यूरो ): बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालांकि दिसंबर और जनवरी में लंबे समय तक शुष्क मौसम रहने के बाद रबी की फसलें प्रभावित होने के बाद कृषक समुदाय के चेहरे खिल उठे है। बड़े पैमाने पर सड़कें बंद ताजा बर्फबारी के कारण पूरे हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शिमला में 161 सड़कें बंद हैं, इसके बाद लाहौल और स्पीति में 157, कुल्लू में 71, चंबा में 69 और मंडी जिले में 46 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 478 ट्रांसफार्मर और 567 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं। बर्फबारी के आंकड़े बीते 24 घंटों में पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। किन्नौर जिले के कल्पा में 5.6 मिमी बर्फबारी हुई भरमौर में 5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई गोंदला में 4.2 सेमी बर्फबारी हुई केलांग में तीन सेमी बर्फबारी हुई खदेराला और कुफरी को 2-2 सेमी कुकुमसेरी में 1.6 सेमी बर्फबारी हुई सांगला और पूह में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई,...

Continue reading

News Kangra

सुक्खू का बड़ा ऐलान : 225 करोड़ से हिमाचल के सबसे बड़े जिला में यह संयंत्र स्थापित होगा

News Kangra: हिमाचल के कांगड़ा में डगवार में 225 करोड़ से अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र (Automated Milk Processing Plant) स्थापित होगा। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) से समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर हुए। कांगड़ा, ( ब्यूरो ): इस मौके पर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि शुरुआत में इसकी क्षमता 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन होगी जिसे प्रति दिन 3 लाख लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसका उद्देश्य दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, सुगंधित दूध, खोया, पनीर और अन्य डेयरी उत्पादों का उत्पादन करना है। इन जिलों के दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा लाभ-सुक्खू उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन आधुनिकीकरण और डेयरी किसानों की आय में वृद्धि के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। स्वचालित संयंत्र चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिलों में किसानों से सीधे दूध खरीदकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये भी पढ़ें : बनीखेेत में बस अनियंत्रित होकर वाहनों से टकराई। किसानों के कल्याण के लिए सरकारी प्रयास मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार ने हाल ही में दूध खरीद मूल्य में सीधे 6 रुपये...

Continue reading

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है। शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है। जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।   IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे।    हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश  

Continue reading