Kullu Bhang Pakora

Himachal News : भांग पकोड़े का नशा सिर चढ़ा, दो घंटे तक खेत में बाइक दौड़ाता रहा

Kullu Bhang Pakora : होली व शिवरात्रि के मौके पर भांग के पकोड़े कई जगहों पर खाने का रिवाज है। नशे से भरपूर इन पकोड़े कई बार मुसीबत में डाल देते हैं। हिमाचल का कुल्लू जिला में ऐसा ही मामला सामने आया है। Kullu News : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू(Kullu) जिला के मौहल में एक युवक ने भांग के पकोड़े खाए जिसका नशा इस कदर सिर चढ़ा की नशे में धुत्त होकर खेत में 2 घंटे बाइक दौड़ाता रहा। यह तो अच्छा हुआ कि बाइक का पैट्रोल(petrol) खत्म हो गया जिस कारण मोटरसाइकिल(Motorcycle) रुका वरना न जाने क्या हो जाता।  हालांकि इससे पहले कई लोग युवक को रोकने का प्रयास करते रहे लेकिन वह नहीं रुका। लोग उसके करीब नहीं जा सके क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि बाइक को रोकने आगे गए तो कहीं उन्हें बाइक(Bike) से कुचल न दे। जान को खतरा पैदा न हो इसलिए लोग इसे रोकने के लिए ज्यादा नजदीक नहीं गए। जब युवक रुका तो लोगों ने उसे पूछा कि ऐसा क्यों किया ताे वह अजीब-सी बातें करने लगा।  ये भी पढ़ें :  भाजपा ने इसे बनाया अपना तुरप का...

Continue reading

kullu education

Kullu News : शिक्षा खंड सैंज का राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिंहण के विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर

kullu education news : कुल्लू जिला के शिक्षा खंड सैंज का राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिंहण के विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है। यूं तो स्कूल में दो अध्यापक तैनात हैं,परंतु इनमें एक अध्यापक को डेप्यूटेशन(deputation) पर राजकीय विद्यालय मैल भेजा जा रहा है। कुल्लू,(ब्यूरो):  राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिंहण  डेढ़ साल से एक ही अध्यापक 106 बच्चों को पढ़ा रहा है। बच्चों के भविष्य की चिंताग्रस्त अभिभावकों ने रविवार को स्कूल प्रबंधन समिति(school management committee) की आम सभा आयोजित की। बैठक में अध्यापकों की कमी का मामला चर्चा का केंद्र रहा। इस बात पर अभिभावकों में रोष था कि पिछले डेढ़ साल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंहण में बच्चों को एक अध्यापक पढ़ा रहे हैं जबकि कागजों में दो अध्यापक तैनात है। दूसरे अध्यापक को प्रतिनियुक्ति पर भेजा रहा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग का यह कदम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नियमित अध्यापक की तैनाती की मांग शिक्षा विभाग के समक्ष उठाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ये भी पढ़ें : यह स्कूल कमरों की कमी से जूझ रहा यह स्कूल। इस काम चलाऊ नीति से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि अब बच्चों के भविष्य को...

Continue reading

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है। शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है। जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।   IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे।    हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश  

Continue reading

Kullu News

Kullu News || कुल्लू में सीएम बोले ट्रैफिक जाम की गलत सूचनाएं फैलाई गई

Kullu News || कुल्लू में सीएम बोले सीएम बाेले ट्रैफिक जाम की गलत सूचनाएं फैलाई गई। मुख्यमंत्री ने कुल्लू में 13 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। उन्होंने कहा इन परियोजनाओं से स्थानीय निवासी और पर्यटक दोनों ही लाभान्वित होंगे।  Kullu News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को जिला कुल्लू प्रवास पर रहे। जिला के लिए 198 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। उन्होंने लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि इन परियोजनाओं से स्थानीय निवासी और पर्यटक दोनों ही लाभान्वित होंगे।  मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपये से की लागत से निर्मित सब्जी मंडी बंदरोल तथा 9.07 करोड़ रुपये से रायसन में ब्यास नदी पर बने डबल लेन पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने नेहरू कुंड (बाहांग) में ब्यास नदी पर बुरवा और शनाग सम्पर्क मार्ग को जोड़ने वाले 6.44 करोड़ रुपये से बने स्टील ट्रस ब्रिज का उद्धाटन किया। जगतसुख नाला पर 4.07 करोड़ रुपये और चक्की नाला पर 3.37 करोड़ रुपये से बने आरसीसीटी-बीम पुलों, पतलीकूहल में 20 लाख रुपये से बने विवेकानन्द पुस्तकालय, मनाली में 7.83 करोड़ रुपये से बनी इको-फ्रेंडली मार्केट मढ़ी, सोलंगनाला में 54 लाख रुपये से तैयार वे साइड सुविधाएं और सजला में 29 लाख रुपये की लागत...

Continue reading