• No categories
  • No categories
Salooni Car Accident News : सलूणी में आल्टो कार गिरी 3 घायल

Chamba News : जिला चंबा के सलूणी में कार एक्सीडेंट, 3 लोग घायल हुए

Salooni Car Accident News : जिला चंबा के सलूणी-लंगेरा रोड़ पर एक आल्टो कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। यह कार हादसा चकोली के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल के जिला चंबा में वीरवार रात को एक कार हादसा उस वक्त दर्ज हुआ जब सलूणी उपमंडल में रात के समय सलूणी-लंगेरा सड़क पर आल्टो कार(alto car) नंबर एचपी 81-1819 में 3 लोग सवार होकर सलूणी(salooni) से किहार की तरफ जा रहे थे। कार चकोली के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। गाड़ी नाले में गिरने की सूचना मिलने ही आसपास के गांववासी तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों को सड़क पर पहुंचकर अस्पताल(hospital) ले जाने की व्यवस्था की तो साथ ही पुलिस थाना(police station) किहार को सूचित किया। ये भी पढ़ें : चंबा-भरमौर मार्ग पर ट्रक गिरा, चालक लापता। दुर्घटना(Accident) की सूचना मिलते पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा लोगों की मदद से तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल किहार पहुंचाया। चिकित्सकों...

Continue reading

Truck Accident in Chamba

Chamba News : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चालक लापता

Truck Accident in Chamba : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी में जा गिरा। डकोग नामक स्थान पर हुई ट्रक दुर्घटना में गाड़ी चालक लापता बताया जा हा है और उसकी पहचान जांघी पंचायत उपप्रधान के रूप में की गई है। चंबा, ( विनोद ): चंबा-भरमौर एनएच पर डकोग के पास सीमेंट से भरा ट्रक रावी में गिरा। ट्रक ड्राइवर लापता बताया जा रहा है जिसकी खोज में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही दमकल, पुलिस के साथ पर्वतारोहण संस्थान(Mountaineering Institute) दल भरमौर लापता ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटा हुआ है।  जानकारी के अनुसार वीरवार रात चंबा-भरमौर मार्ग पर ट्रक नंबर एचपी 73-3250 जो कि सीमेंट से भरा था चंबा से खड़ामुख की तरफ जा रहा था। डकोग के पास अनियन्त्रि होकर रावी नदी में जा गिरा। इस वाहन दुर्घटना के बारे में शुक्रवार सुबह लोगों को इस समय पता चला जब उन्होंने रावी(ravi) में ट्रक गिरा हुआ देखा। पुलिस को ट्रक दुर्घटना(Truck Accident) बारे सूचित(informed) किया गया।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की पहचान(Identification) की तो साथ...

Continue reading

Tragic accident in Chamba

Chamba News : कुनेड़ में दर्दनाक हादसा, दो भाईयों की जान गई

Tragic accident in Chamba : जिला चंबा में दर्दनाक हादसा में दो भाईयों की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान करवा कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिया।  चंबा, ( विनोद ): बीती रात को यह हादसा जिला चंबा की ग्राम पंचायत कुनेड़ में हुआ। हादसे बारे वीरवार सुबह उस वक्त पता चला जब लोगों ने दोनों भाईयों को नाले में मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया। घरवालों ने मामले पर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया जिस कारण पुलिस ने सीआरपीसी(crpc) की धारा 174 के तहत कार्यवाही(Proceeding) अमल में लाई।  जानकारी के अनुसार केवल कुमार पुत्र झफल व छज्जू पुत्र लमरू निवासी गांव मठैना, डाकघर किलोड़ व जिला चम्बा(chamba) जो दोनों आपस में रिश्ते से भाई लगते थे कुनेड़ गए हुए थे और शाम को वहां से वापिस अपने घर को लौट रहे थे। वापस लौटते समय भयाल छौ के पास अनियंत्रित(uncontrolled) होकर ढांक से लुढ़क कर नाले में जा गिरे। ये भी पढ़ें : इस दिन हर्ष महाजन चंबा पधार रहे। रात के अंधेरे में घटी...

Continue reading

Tissa Pickup Accident News

Chamba News : अमृतसर में मटर की फसल बेच कर घर को लौटते हुए वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जान गई

Tissa Pickup Accident News : हिमाचल के जिला चंबा में पिकअप दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है। अमृतसर में मटर की फसल बेच कर वापिस लौटते समय चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर वाहन दुर्घटना में जान गई।   चंबा, ( विनोद ): जानकारी के अनुसार चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर इस वाहन दुर्घटना(vehicle accident) के घटित होने की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो  पुलिस चौकी(police station) नकरोड़ का दल हादसे वाले स्थान पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से बुरी तरह से घायल हुए वाहन चालक को सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित किया।  यह वाहन हादसा जिला चंबा की चुराह घाटी में बुधवार शाम को हुआ। मधुवाड़ के पास गाड़ी चालक ने किन्हीं कारणों से गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी। इस वाहन एक्सीडेंट में मारे गए वाहन चालक की पहचान ठाकुर दास पुत्र किशन चंद निवासी गांव शिकार ग्राम पंचायत तीसा-2 उपमंडल चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई।हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों को पिकअप दुर्घटनाग्रस्त(Pickup Accident) होने की जैसे ही जानकारी मिली...

Continue reading

Sad Incident Chamba 

Chamba News : नगर परिषद चम्बा के मोहल्ला माई का बाग में दुखद घटना घटी

Sad Incident Chamba : चंबा शहर के मोहल्ला माई का बाग में घटी दुखद घटना। पुलिस थाना चंबा में दर्ज हुआ है। पुलिस ने crpc के तहत मामला दर्ज कर परिजनों के ब्यान दर्ज किए। चंबा, ( विनोद ): नगर परिषद चम्बा के दायरे में आने वाले सुल्तानपुर वार्ड के मोहल्ला माई का बाग में एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। पुलिस(Police) ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।  जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात ईश्वरीय नाथ (58) अपने घर में ही था। रात के समय जब वह शौचालय की तरफ जा रहा था तो अचानक उसका पैर फिसला और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया, जिस कारण उसे सिर में गंभीर(Serious) चोटें आई। परिजनों ने ईश्वरीय को तुरंत मेडिकल कॉलेज(Medical College Chamba) चम्बा पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत(dead) घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। शव की फोटोग्राफी(photography) करने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया। ये भी पढ़ें: घर से राशन लेने निकला था, रास्ते में मौत मिली।

Continue reading

Tragic incident in Chamba

Chamba News : घर से राशन लेने डिपो गया था, रास्ते में मौत हुई

Tragic incident in Chamba : जिला चंबा के मैहला में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत होने का मामला सदर पुलिस थाना चंबा में दर्ज हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के विकास खंड मैहला के दायरे में आने वाले जांघी निवासी की ढांक से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज(Medical college) चंबा में शव का पोस्टमार्टम(post mortem) करवाया। परिजनों ने इस घटना पर किसी प्रकार का संदेह(Doubt) नहीं जताया जिस वजह से यह मामला सीआरपीसी(crpc) की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।  मृतक की पहचान निधिया राम पुत्र गोविंद राम निवासी गांव चठरा डाकघर जांघी के रूप में हुई है। रविवार को मेडिकल काॅलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति शनिवार को राशन लेने के लिए डिपो में गया था। जब वह दौरान सामान लेकर घर वापस जा रहा था तो फाट नामक स्थान के पास उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा।

Continue reading

Salooni Car Accident

Chamba News : चंबा में बड़ा कार हादसा, उपप्रधान व डिपो होल्डर की मौत, एक घायल हुआ

Salooni Car Accident : हिमाचल के जिला चंबा में एक आल्टो कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी। सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा हादसा(accident) हुआ है। चकोली- कंधवारा-हिमगिरि मार्ग पर खड़जोता पंचायत के लाहरा जीरो प्वाइंट के पास एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना(car accident) में दो लोगों की मौत हुई जबकि एक घायल हुआ है।  मृतकों की पहचान खडजोता पंचायत उपप्रधान नागेश पुत्र वंसू राम गांव सियूल डा. लाहरा तहसील सलूणी, जिला चंबा और डिपो होल्डर चतरो राम पुत्र चुनी लाल गांव लाहरा तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है। दुर्घटना में कुलदीप पुत्र भागमल गांव ढल्ला जिला चंबा घायल(Injured) हो गया। कार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को उठाकर किहार अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रेफर किया गया जहां से उसे मेडिकल काॅलेज टांडा रेफर किया गया। पुलिस...

Continue reading

Car accident Chamba

Chamba News : जिला चंबा के चुराह में कार दुर्घटना में गाड़ी चालक घायल, मामला दर्ज

Car accident Chamba : हिमाचल में कार दुर्घटना घटी जिसमें सवार गाड़ी चालक घायल ह़ुआ। राहत की बात रही कि इस वाहन दुर्घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  चुराह, ( ब्यूरो ): हिमाचल के जिला चंबा में कार दुर्घटना घटी। गुरुवार शाम को यह कार एक्सीडेंट(car accident) चुराह घाटी के चांजू क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल कार चालक का उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस चौकी(police station) नकरोड़ में मामला दर्ज हुआ। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम नकरोड़ से चांजू की तरफ कार नंबर 44-5168 चांजू की तरफ जा रही थी। गाड़ी को चुडडू राम पुत्र कुमार सिंह निवासी जखजला ग्राम पंचायत चांजू तहसील चुराह सवार था। गाड़ी चांजू नाले के पास पहुंची तो कार चालक(car driver) ने गाड़ी पर से अपने नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप गाड़ी सड़क से नाले में करीब 200 फुट नीचे जा गिरी।  गाड़ी गिरने की आवाज सुन आसपास व चांजू से गुजर रहे लोग तुरंत दुर्घटनास्थल पर दौड़ चले आए तो...

Continue reading

HP Car Accident

Chamba News : बैरा-स्यूल नदी में कार गिरी, मौके पर ही 2 लोगों की मौत

HP Car Accident : हिमाचल में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा दिया। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी। चंबा,( विनोद ): जिला चंबा के चुराह क्षेत्र में मारूती आल्टो के-10 (Maruti alto k10) कार बैरा-स्यूल नदी में गिरी। कार एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत होने से चुराह घाटी(Valley) में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों में एक की आयु 23 तो एक की 32 वर्ष थी। पुलिस(Police) दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम(post mortem) करवाकर परिजनों को सौंप दिया। एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को 32 वर्षीय साहबदीन पुत्र गुलवा निवासी करमुंड डाकघर टिकरीगढ़ अपने दोस्त 23 वर्षीय मदन कुमार पुत्र चतर सिंह निवासी गांव हंगहोई(भड़ेला) को नकरोड़ से हिमगिरी तक अपनी नई कार जिस पर अभी तक गाड़ी नंबर भी नहीं लगा था में छोड़ने को गया। ये भी पढ़ें : लेह-लद्दाख की तर्ज पर भरमौर को यह सुविधा। दोपहर करीब 12:10 मिनट पर कार खखड़ी नामक स्थान पर पहुंची तो गाड़ी चालक साहबदीन ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से...

Continue reading

Chalada Accident

हिमाचल के चंबा में बाइक-कार टक्कर में कांगड़ा के युवक की जान गई, एक घायल हुआ

Chalada Accident : हिमाचल में बाइक-कार टक्कर में कांगड़ा के युवक की जान गई जबकि एक अन्य घायल हुआ। शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा के सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर छलाड़ा में बाइक(bike) और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि, दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है लेकिन इस दुर्घटना में घायल हुए एक युवक की जान को नहीं बचाया जा सका। यह दुखद दुर्घटना मंगलवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे उस वक्त घटी जब सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर अमित और रोहित मोटरसाइकिल(Motorcycle ) पर सवार होकर जा रहे थे। छलाड़ा पहुंचने पर उनकी बाइक की एक कार के साथ जोरदार टक्कर(collision) हो गई। बाइक और कार की टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई। पक्की सड़क पर गिरने से बाइक सवार मौके पर ही अचेत(unconscious) हो गया। वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने अमित कुमार पुत्र राकेश गांव सियूंहा छतड़ी तहसील शाहपुर जिला कागड़ा को मृत घोषित कर दिया जबकि,...

Continue reading

News bhattiyat

जिला चंबा में बिजली करंट की चपेट में आया व्यक्ति

News bhattiyat : जिला चंबा में बिजली करंट लगने से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुखद हादसा भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टूंटी में हुआ। चंबा, ( विनोद ): शनिवार को भटियात उपमंडल की टूंटी पंचायत में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब पंचायत के गगन सिंह की करंट लगने से मौत होने की घटना घटी। मृत व्यक्ति अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चे छोड़ गया। पुलिस ने शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में करवाया। जानकारी के अनुसार शनिवार को गगन अपनी भेड़-बकरियों को चराने गांव के साथ लगने जंगल में गया था। दोपहर के समय अपनी भेड़ों के लिए चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा। जब वह चारा काट रहा था तो पेड़ की टहनी पास से गुजर रही 33 के.वी. बिजली लाईन के संपर्क में आ गई। परिणामस्वरूप गगन सिंह बिजली करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।    टूंटी पंचायत प्रधान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जब इस दुखद घटना के बारे में आसपास के लोगों ने अचेत अवस्था में पड़े गगन सिंह को समोट अस्पताल पहुंचाया तो साथ ही व्यक्ति की पहचान होने पर उसके घरवालों को सूचित किया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गगन सिंह...

Continue reading

दुखद समाचार

सलूणी की ग्राम पंचायत भजोत्रा में भेड़े चराते समय एक व्यक्ति की मृत्यु

दुखद समाचार: जिला चंबा में दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपमंडल सलूणी में दुखद हादसा पेश आया जहां भेड़-बकरियाँ चराते हुए एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत हो गई। मृतक घायल अवस्था में पास के जंगल में मिला। सलूणी,( दिनेश ): उपतहसील तेलका के भजोत्रा गांव में भेड़ों को चराने के दौरान ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सगोटी गांव निवासी हंस राज (62) ने देर शाम अपनी भेड़-बकरियाँ चराने के लिए पास के जंगल गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा। 30 फुट गहरी खाई में गिरा मिला शंका होने की वजह से उसके परिजनों ने उसकी तलाश में जंगल का रुख किया जहां वह करीब 30 फुट नीचे गहरी खाई में घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। लहूलुहान हंसराज को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घर पहुंचाया। अगली सुबह उसे उपचार को मेडिकल कॉलेज चम्बा ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया। टांडा जाते समय यहां तोड़ा दम गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण चोटिल हंसराज ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसके चलते उसे सिविल हॉस्पिटल चुवाड़ी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम पंचायत भजोत्रा...

Continue reading

fire bharmour

fire bharmour : भरमौर में मकान सहित एक मजदूर जिंदा जला, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा

fire bharmour : भरमौर में मकान जला जिस कारण से लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। 8 कमराें का मकान जलकर राख होने से उसमें एक रहने वाला एक व्यक्ति भी जिंदा जला। यह आग की घटना भरमौर उपमंडल के लाहल बाजार में घटी।  चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले लाहल बाजार में आग की घटना में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति जिंदा जला। सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पठानकोट-भरमौर एनएच मार्ग पर लाहल बाजार में दो मंजिला स्लेट पोश मकान बुधवार शाम को आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आकर 8 कमरों वाला दो मंजिला पूरी तरह से जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान में जम्मू-कश्मीर की लेबर के 8 लोग रहते थे, जैसे ही आग लगी तो 7 लोग तो तुरंत बाहर निकल गए लेकिन एक बुजुर्ग मजदूर धुएं में दम घुटने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी मौत हो गई। इस अग्निकांड में 2 सगे भाइयों पुरुषोत्तम कुमार पुत्र देविया राम व उत्तम...

Continue reading

Churah

churah news : जिला चंबा में 4 कच्चे मकान जलकर राख, जंगल में लगी आग की चपेट में आने से जले

churah  news : जिला चंबा के चुराह में आग की घटना में भारी नुक्सान हुआ, 4 कच्चे मकान जलकर राख हो गए। हिमाचल में इन दिनों जंगल दहके हुए हैं क्योंकि शरारती तत्व शुष्क मौसम के चलते जंगलों में आग लगा रहे हैं। इस वजह से कई आग की घटनाएं घटी है।  चुराह, ( ब्यूरो ): शरारती तत्वों ने चुराह उपमंडल की गुईला पंचायत के जंगल में लगाई गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और मैलीकुड़ी धार पर स्थित ग्रामीणों के चार मकानों को जला दिया है। जंगल में लगी आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाय, लेकिन तब तक प्रचंड आग की भेंट मिट्टी और लकड़ी के मकान चढ़ चुके थे। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम आग पर काबू पाया। वन विभाग के इस कार्य से शेष साथ लगते जंगलों को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया।  ये भी पढ़ें: पांगी घाटी हींग की खुसबू से महकेगी।  डीएफओ सलूणी सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि जंगल में लगी आग के कारण कच्चे मकान जले हैं। राहत की बात है कि जंगल की आग में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान...

Continue reading

tissa accident

tissa accident news: चंबा-तीसा रोड पर मौड़ी नाले में ट्रैक्टर गिरा, ट्रैक्टर सवार की मौत चालक घायल

tissa accident news: चंबा-तीसा रोड पर मौड़ी नाले में ट्रैक्टर गिरा जिस वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक घायल हो गया है। घायल चालक का उपचार कराने को उसे मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया जहां वह उपचाराधीन है। चंबा, ( विनोद ): जानकारी के अनुसार देर रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर नंबर एचपी73-8052  चंबा-तीसा रोड पर जाते हुए मोहड़ी नाला के पास मोड़ काटते समय अचानक से अनियंत्रित हो सड़क से नीचे जा गिरा। इस ट्रैक्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान 23 वर्षीय वीरेंद्र कुमार गांव व डाकघर देवीकोठी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। घायल ट्रैक्टर चालक की पहचान मंजीत उर्फ मनु पुत्र सुरेश कुमार निवासी जुलाखड़ी डाकघर मंजीर तहसील सलूणी के रूप में हुई है। ट्रैक्टर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों को उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां पर मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया। ये भी पढ़ें: अजय की मौत दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि हत्या हुई। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जबकि, घायल का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि...

Continue reading

fire in chamba

fire in chamba || हिमाचल के जिला चंबा में आग से 2 कमरों का मकान जला, लाखों का नुक्सान

fire in chamba || हिमाचल के जिला चंबा में आग से 2 कमरों का मकान जला तो साथ एक गौशाला के जलने से मवेशी जिंदा जले। इस आग की घटना से 2 परिवारों को भारी नुक्सान पहुंचा। प्रशासन ने फौरी आर्थिक राहत के रूप में 10-10 हजार रुपए दिए। सलूणी, ( दिनेश ): जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत भांदल में वीरवार को दो कमरों का मकान व एक गौशाला जलकर राख हो गई। आग की इस घटना 12 बकरी,एक भेड़,2 बैल व 3 जर्सी गाय जिंदा जला गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सलूणी नवीन शर्मा व तहसीलदार सलूणी विनोद कुमार टंडन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।  प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 10- 10 हजार रुपए की पूरी आर्थिक राहत राशि जारी की। आग की घटना( fire in chamba ) वीरवार सुबह करीब 10 बजे आग उसे वक्त लगी जब इस घर में रहने वाले सुबह नाश्ता करने के पश्चात अपने घर से दूर अधवारी में काम करने के लिए गए हुए थे। स्थानीय लोगों ने सुनिच कुमार व पृथ्वी पुत्र ज्ञानू के घर से धुआं उठते हुए देखा तो वे तुरंत उक्त घर के पास पहुंच गए। अग्निशमन केंद्र सलूणी से अग्निशमन वाहन आए घर के भीतर से...

Continue reading

चंबा के सलूणी में वाहन दुर्घटना में 24 साल के युवक की मौत

Vehicle accident in Chamba : चंबा में टैंपो खाई में गिरा एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

जिला चंबा के सलूणी में वाहन दुर्घटना में 24 साल के युवक की मौत हो गई। वाहन हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। सलूणी,( दिनेश ): चंबा के सलूणी उपमंडल के तेलका क्षेत्र में एक गाड़ी खाई में गिरी। इस वाहन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार बजमौता-नेलणी सड़क मार्ग पर यह वाहन दुर्घटना शुक्रवार दोपहर उस वक्त हुई जब एक टैंपो एच.पी. 73ए 6461 नेलणी से नीचे की ओर आ रही थी कि नाले में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें 24 वर्षीय रविंद्र गर्ग पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव सरार डाकघर लिग्गा तहसील सलूणी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ये भी पढ़ें: बिजली की तारों की चपेट में आने से मौत।  गाड़ी में सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान राहुल ठाकुर पुत्र तुला राम गांव पधर के रूप में हुई जो इस वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी गिरने की जैसे ही स्थानीय लोगों को वाहन दुर्घटना का आभास हुआ तो तुरंत मौके पर पहुंची तो साथ ही पुलिस चौकी तेलका को सूचित किया। तेलका चौकी...

Continue reading

हिमाचल के चंबा में लापरवाही से जान गई

जिला चंबा में बड़ी लापरवाही का मामला दर्ज, पुलिस ने कंपनी के खिलाफ जांच शुरू

हिमाचल के चंबा में लापरवाही से जान गई। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू। प्रथम दृष्टि के आधार पर कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ।   चंबा, (विनोद ): जिला चंबा की साहो घाटी में वीरवार शाम बिजली करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने संबंधित कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जान शुरू की। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब 5 बजे यह दुख घटना घटी। मौके पर मौजूद पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि हिमगिरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड साल-2 के लिए ठेकेदार कमल कुमार कुढ़था के पास कंपनी का सामान लाने ले जाने के लिए गरारी निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा था। तार खिंचतने समय कमल कुमार की पकड़ ढीली पढ़ गई। जिस वजह से नीचे से गुजर रही बिजली की एचडी लाइन पर लोहे की तार से कमल कुमार बिजली करंट की चपेट में आ गया। ये भी पढ़ें: बिजली ठीक करते कर्मचारी की मौत। बेसूध हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टि में पुलिस ने मौके पर कंपनी का कोई भी कर्मचारी मौजूद न रहने के...

Continue reading

चंबा में गर्भवती महिला की मौत, पुलिस जांच शुरू,मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम होगा

चंबा में गर्भवती महिला की मौत होने से एक हंसते खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा। अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। 

Continue reading

भरमौर बस अड्डा पर मची अफरा-तफरी, लोग बस अड्डा की तरफ दौड़े

जिला चंबा का जनजातीय भरमौर उपमंडल मुख्यालय में उस समय दहशत का माहौल बना जब भरमौर बस अड्डा के पास खड़ी कार में आग लगी। 3 दुकानें भी चपेट में आई। राहत की बात रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी।

Continue reading