Liquor caught Hamirpur

Hamirpur News : घर में छापा मार 84 पेटियां अवैध शराब बरामद की, बड़ी सफलता

Liquor caught Hamirpur : हमीरपुर जिले में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। विभाग की टीम ने गुप्त एवं पुख्ता सूचना के आधार पर जोल सप्पड़ क्षेत्र के एक मकान में छापा मार अवैध शराब(illicit liquor) की 86 पेटियां बरामद की हैं। हमीरपुर, ( ब्यूरो ): एक्साईज विभाग का कहना है कि पकड़ी इस अवैध शराब की कीमत लगभग 3 लाख 34 हजार रुपये हैं। विभाग के उप आयुक्त वरुण कटोच ने कहा कि विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. नवल, कर एवं आबकारी अधिकारी नितिन गुप्ता, नीरज गोयल और सुनील राणा, सहायक कर एवं आबकारी अधिकारी सृष्टि ठाकुर और रवीना ठाकुर की टीम ने यह अवैध शराब(alcohol) पकड़ी। विभाग की टीम ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और अवैध शराब पुलिस(Police) टीम को सौंप दी। पुलिस ने हिमाचल आबकारी अधिनियम 2011(Himachal Excise Act 2011) के तहत इसकी जांच आरंभ कर दी है। उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर में लोकसभा चुनाव(Election) और विधानसभा उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता(Model Code of Conduct) के मद्देनजर शराब के भंडारण एवं वितरण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वरुण कटोच...

Continue reading

CM visits Hamirpur

CM tour Hamirpur : मुख्यमंत्री सुक्खू आज हमीरपुर को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे, सभी तैयारियां पूरी

CM visits Hamirpur : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को हमीरपुर के दौरे पर करोड़ों रुपये के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी है। DC अमरजीत सिंह ने मंगलवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। हमीरपुर, ( ब्यूरो ) : सीएम हिमाचल प्रदेश(cm himachal Pradesh) के इस दौरे की तैयारियों को लेकर डीसी हमीरपुर(DC Hamirpur) अमरजीत सिंह अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों बारे जानकारी ली तो साथ ही उन स्थलों का भी दौरा किया जहां शिलान्यास(foundation stone ) एवं जनसभा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और पक्का भरो बाईपास चौक के पास बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे। यहीं पर ही वह लोक निर्माण विभाग और पशु पालन विभाग की आवासीय कालोनियों की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री हिमाचल वन स्टाॅप सेंटर भवन रकड़ियाल, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस ब्लाॅक, विजिलेंस(vigilance) के थाना भवन, आईटीआई हमीरपुर के अतिरिक्त भवन और उठाऊ पेयजल योजना जट्टां घिरथां का लोकार्पण(inauguration) भी करेंगे तथा अवाहदेवी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बाइक-कार टक्कर में एक की जान गई, एक घायल हुआ। उपायुक्त ने बताया...

Continue reading

Red Cross Society Hamirpur

Hamirpur News : डीसी हमीरपुर ने मां के पैसों से किया ऐसा काम,सुनकर हर कोई हो रहा हैरान

Red Cross Society Hamirpur : रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर के दिन बहुरने वाले है। डीसी हमीरपुर अमरजीत ने जो मिसाल पेश की है वह रेडक्रास सोसायटी को आर्थिक मजबूती प्रदान में अहम भूमिका निभाएगी। डीसी.हमीरपुर के इस कार्य की खूब सराहना हो रही। हमीरपुर,(ब्यूरो) : हमीरपुर रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों को नई गति प्रदान करने और आर्थिक दृष्टि से मजबूती प्रदान करने को उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने मिसाल पेश करते हुए 25 हजार रुपए का अंशदान किया। वह रेडक्रॉस सोसायटी(red cross society) हमीरपुर का पैटर्न बने। इसके साथ ही हमीरपुर रेडक्रॉस सोसायटी को अपना पहला संरक्षक मिल गया है। यूं तो इस सोसायटी की कई सदस्यों ने सदस्यता ली हुई है लेकिन आज तक कोई भी इसका पैटर्न यानी संरक्षक नहीं बना था। उपायुक्त ने बिझड़ी-दियोटसिद्ध क्षेत्र में एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की और से एक एंबुलेंस गाड़ी भी उपलब्ध करवाई है। शुक्रवार को ही यह एंबुलेंस गाड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के. अग्निहोत्री को सौंपी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि बीते दिनों दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले की तैयारियों के दौरान एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठा था। इसके माध्यम से हर दिन बाबा बालक नाथ मंदिर में हर दिन आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य उपचार...

Continue reading

News Kangra

सुक्खू का बड़ा ऐलान : 225 करोड़ से हिमाचल के सबसे बड़े जिला में यह संयंत्र स्थापित होगा

News Kangra: हिमाचल के कांगड़ा में डगवार में 225 करोड़ से अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र (Automated Milk Processing Plant) स्थापित होगा। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) से समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर हुए। कांगड़ा, ( ब्यूरो ): इस मौके पर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि शुरुआत में इसकी क्षमता 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन होगी जिसे प्रति दिन 3 लाख लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसका उद्देश्य दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, सुगंधित दूध, खोया, पनीर और अन्य डेयरी उत्पादों का उत्पादन करना है। इन जिलों के दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा लाभ-सुक्खू उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन आधुनिकीकरण और डेयरी किसानों की आय में वृद्धि के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। स्वचालित संयंत्र चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिलों में किसानों से सीधे दूध खरीदकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये भी पढ़ें : बनीखेेत में बस अनियंत्रित होकर वाहनों से टकराई। किसानों के कल्याण के लिए सरकारी प्रयास मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार ने हाल ही में दूध खरीद मूल्य में सीधे 6 रुपये...

Continue reading

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है। शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है। जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।   IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे।    हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश  

Continue reading

Guest Teacher News

Guest Teacher News : चंबा में प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ का विरोध प्रदर्शन, रोष रैली निकाली

Guest Teacher News : चंबा में गेस्ट टीचर नीति का विरोध प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ ने किया। जिला पुस्तकालय परिसर से उपायुक्त कार्यालय चंबा तक रोष रैली निकाली। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के सरकारी स्कूलों में खाली चल रहें अध्यापकों के पदों को भरने के लिए सरकार ने गेस्ट अध्यापक नीति को लागू करने की घोषणा की है। सरकार की नीति के खिलाफ प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। जिला चंबा में भी इस नीति के विरोध में स्वर मुखर हो गए है। प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ के आह्वान पर प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने उपायुक्त कार्यालय परिसर तक रैली निकालकर अपना विरोध जताया। प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त अपूर्व देवगन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। युवाओं में राकेश कुमार, प्रताप चंद, रविंद्र कुमार, रमेश कुमार, सचिन कुमार, योगराज, प्रदीप कुमार, कमल कुमार, केवल कुमार, राकेश कुमार ने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने अपनी पिछली कैबिनेट बैठक में जो गेस्ट अध्यापक नीति के माध्यम से अस्थायी भर्ती करने का निर्णय लिया है।  ये भी पढ़ें: 24 को सलूणी में लगेगा जन समस्याओं का द्वार। इस निर्णय से प्रदेश भर के युवा बेरोजगार अध्यापकों में रोष है। बताया कि यह नीति वर्तमान में आरएंडपी नियमों...

Continue reading

Hamirpur parliamentary constituency

Hamirpur parliamentary constituency की अनुराग ठाकुर ने बैठक में यह बड़ी बात कही

Hamirpur parliamentary constituency के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनावी चर्चा कर लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मंथन किया। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया। हमीरपुर ( ब्यूरो):  बैठक में मोदी सरकार बनाने के साथ अबकी बार 400 के पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा गया। बैठक में हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत को सुनिश्चित बनाने पर भी चर्चा की गई।  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं चलाई हैं, जो कार्य कांग्रेस 60 वर्षों में नहीं कर पाई मोदी सरकार ने 10 वर्षों में उन्हें पात्र लोगों तक पहुंचाया। 70 साल में 74 एयरपोर्ट थे, भाजपा ने 76 नए एयरपोर्ट बनाकर दे दिए। पिछले 70 साल में मात्र 7 एम्स थे, बीजेपी ने 16 नए एम्स बनाकर दिए। पिछले 70 वर्षों में 3 लाख 20 हज़ार किलोमीटर सड़कें थीं, हमारी सरकार ने 4 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाकर दीं। मेडिकल कालेज हर एक जिले में एक बना दिया है। कांग्रेस...

Continue reading