Chamba News : चंबा में विक्रमादित्य सिंह ने 6 सड़कों के शिलान्यास व लोकार्पण किए । इन कार्यों पर 10 करोड़ 34 लाख रुपए खर्च होंगे। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस काम को अंजाम दिया।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का सर्वांगीण व संतुलित विकास करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है तथा इस कड़ी में पिछड़े व दुर्गम क्षेत्रों को सड़क सुविधा प्रदान करना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य ने चंबा विधानसभा क्षेत्र के गांव रजेरा में 10 करोड़ 34 लाख रुपए की 6 सड़कों के शिलान्यास व लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में गत दो वर्षों के दौरान लगभग 1300 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया है जबकि 4000 किलोमीटर सड़कों का सुधारीकरण व उन्नयन कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के छोटे व कम आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत लगभग 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा चंबा विधानसभा क्षेत्र में निकट भविष्य 9 नई सड़कों का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में किसी भी नई सड़क का निर्माण तब तक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक कि सभी भूमि मालिक उस सड़क के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम नहीं करते। उन्होंने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि को यथाशीघ्र विभाग के नाम हस्तांतरित करें।

ये भी पढ़ें : भाजपा सांसद का चंबा में सोनिया गांधी पर बड़ा हमला।
इस अवसर पर लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनी तथा विभिन्न विभागीय अधिकारों को उन्हें हल करने वाले आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जिला चंबा के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के साथ-साथ इस क्षेत्र के पूर्व मंत्री स्वर्गीय सागर चंद नैयर का भी अहम योगदान है। उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया विकास से संबंधित उनकी सभी मांगों को आगामी वित्त वर्ष के बजट में धन का प्रावधान सुनिश्चित कर पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : विक्रमादित्य ने डल्हौजी काे बड़ी सौगात दी।

विक्रमादित्य सिंह ने रजेरा में 2 करोड़ 11 लाख 39 हजार रुपए की लागत से कांदु- पंजोह (अप्पर पंजोह) सड़क के मैटलिंग एवं पार्किंग का उद्घाटन के अलावा 4 करोड़ 62 लाख 52 हजार रुपए से सिल्लाघ्राट ऊईल सड़क के मैटलिंग व टारिंग कार्य, 43 लाख रुपए से बनने वाले लिंक रोड गुवाड़, 43 लाख रुपए से बनने वाले लिंक रोड रजेरा-बेली तथा 63 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तराला- बरेही सड़क का शिलान्यास भी किया।