Chamba Car Accident news : पर्यटन नगरी डलहौजी के बनीखेत-खैरी मार्ग में कार खाई में गिरी। कार दुर्घटना की चपेट में जम्मू-कश्मीर का एक परिवार आया जिसने इस कार दुर्घटना में अपनी बच्ची को हमेशा के लिए खो दिया, कार में सवार अन्य 6 लोग घायल हुए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा में दुखद कार हादसा हुआ। रविवार को कार दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने कार हादसा स्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जिस वक्त यह कार एक्सीडेंट हुआ उस वक्त इस कार में 7 लोग सवार थे जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी।

इस कार हादसे में एक बच्ची की जान चली गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य 6 लोग घायल हुए। यह हादसा जिला चंबा के Dalhousie उपमंडल के दायरे में आने वाले बनीखेत के दुलार गांव के पास हुआ, जहां एक मारुति आल्टो कार नंबर JK 08P 6770 बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार यह अप्रिय car accident उस वक्त हुआ रविवार दोपहर को यह कार बनीखेत से खैरी की तरफ जा रही थी। दुर्घटना में कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही खैरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़ें : चंबा में कार नाले में गिरी, महिला की मौत दो घायल।
मृतक बच्ची का परिवार जम्मू-कश्मीर के हटमासका गांव का रहने वाला है। वे हिमाचल में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे। Police ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया गया।