Shimla JCB accident

Shimla News : बनूटी में बड़ा हादसा, जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आई, दो की मौत

Shimla JCB accident : जिला शिमला में बनूटी में एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां पर कंस्ट्रक्शन(construction) काम के दौरान खुदाई कर रही जेसीबी मलबे में दब गई, जिससे इसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर(conductor) की मौके पर ही मौत हो गई। शिमला,(ब्यूरो): जानकारी के अनुसार बनूटी में एक भवन के कंस्ट्रक्शन का काम चला हुआ है। एक जेसीबी मशीन(jcb machine) खुदाई का काम कर रही थी, अचानक ऊपर से एक साथ मलबा और पत्थर आने के चलते जेसीबी दब गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर ही मौत सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) चलाया। मलबे में दबे दोनों लोगों को निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान अनिल कुमार 23 और जीवन 22 साल निवासी नेपाल के रूप में हुई। अनिल कुमार बतौर जेसीबी चालक में काम करता था, जबकि जीवन कंडक्टर के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मृतकों के परिवारों को सूचित कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। ये भी पढ़ें : चुराह में कार नदी में गिरी, दो की मौत। आईजीएमसी में सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि अचेत अवस्था...

Continue reading

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है। शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है। जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।   IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे।    हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश  

Continue reading