बड़ा हादसा : जिला चंबा में टाटा सूमो दुुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की गई जान, 10 घायल हुए

Major accident in Chamba

Major accident in Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में बड़ी वाहन दुर्घटना घटी जिसमें 3 लोगों की गई तो 10 लोग घायल हुए। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की। पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Major accident in Chamba
Major accident in Chamba

चंबा, 6 जून:  जिला चंबा के राख-सामरा लिंक रोड़ पर एक टाटा सूमो गहरी खाई(Deep trench) में गिरी। इस वाहन दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई तो 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। मरने वालों में 2 महिलाएं व एक पुरूष शामिल है। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया जहां से 4 ही हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा(Medical College Tanda) रेफर कर दिया गया है जबकि 6 अन्य घायल मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन है।

वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव व एएसपी चंबा शिवानी मैहला व एसडीएम चंबा अरुण शर्मा मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचे और बचाव एवं राहत (rescue and relief) कार्यों की समीक्षा की। एसपी चंबा ने कहा कि पुलिस गाड़ी एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार वीरवार की सुबह करीब 8 बजे लिंक रोड़ सामरा(Link Road Samra) पर एक सूमो गाड़ी चमेरा की तरफ आ रही थी जिसमें की चालक सहित कुल 13 लोग सवार थे। एक जगह पर गाड़ी मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुड़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क की सड़क के नीचे वाले भाग में आ गिरी।

एसडीम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि इस वाहन दुर्घटना(accident) में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल पहुंच कर दम तोड़ा। चार घायलों की हालत को गंभीर पाकर प्राथमिक उपचार के बाद चंबा से मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : कुनेड़ दो भाईयों की इस तरह जान गई।

लोनिवि मंडल भरमौर के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा का कहना है कि अभी तक यह सड़क निर्माणाधीन है जिस वजह यह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पास नहीं है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही सरकारी नियमों के अनुरूप इस लिंक रोड़ को वाहनों की आवाजाही के लिए पास करवाने की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।

मृतकों की सूची

हादसे में मरने वालों की पहचान सरला देवी पत्नी प्रवेश कुमार निवासी गांव सालना डाकघर सामरा उम्र 42 साल, सृष्ठा पत्नी भगत राम निवासी गांव बगोढ़ी डाकघर सामरा उम्र 44 साल और चमन पुत्र ओमकार निवासी गांव पुखरेड़ डाकघर सामरा उम्र 15 साल के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : चंबा-भरमौर एन एच पर ट्रक गिरा, चालक की मौत।

सूमो एक्सीडेंट के घायलों की सूची

घायलों की पहचान चालक संजय कुमार पुत्र छांगा राम निवासी गांव दबोटा डाकघर बकाण, सत्या देवी पत्नी स्वर्गीय शक्ति प्रसाद निवासी गांव खलेला डाकघर सामरा, विद्या देवी पत्नी जगदीश निवासी गांव धनोटी डाकघर सामरा, प्रवीण कुमार पुत्र सरनो निवासी गांव धलाड़ा डाकघर सामरा, अंकुश कुमार पुत्र कृष्ण चंद निवासी वार्ड नंबर-पांच नुरपूर जिला कांगड़ा, हेम राज पुत्र रसालू राम निवासी गांव कटला डाकघर सामरा, परस राम पुत्र मुंशी राम निवासी गांव ककैहल डाकघर सामरा, विवेक कुमार पुत्र नंद लाल निवासी ककैहल, महिंद्र सिंह पुत्र भुटू राम निवासी गांव बिंदला डाकघर राख और पल्लवी पत्नी प्रवीण कुमार निवासी गांव धनाड़ा के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : सलूणी में गाड़ी गिरी 3 लोग घायल हुए।