हिमाचली नाटी किंग कुलदीप शर्मा व पंजाबी गायक प्रभ गिल मचाएंगे धमाल

चंबा, ( विनोद ): चंबा में पंजाबी गायक प्रभ गिल व पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में धमाल मचाएंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि मेडिकल कॉलेज चंबा अपना वार्षिक समारोह इस कदर धूमधाम से मनाने जा रहा है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज चंबा तैयारियों में जुट गया है।

 

मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डाॅ. पंकज गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि  22, 23 व 24 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अपनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करेगा जिसमें चंबा मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रशिक्षु चिकित्सक विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

 

 

24 और 25 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाएगा। इन दो सांस्कृतिक संध्याओं को यादगार बनाने के लिए पहाड़ी व पंजाबी प्रख्यात गायकों को आमंत्रित किया गया है। 24 को पंजाबी पार्श्व गायक प्रभ गिल धमाल मचा कर एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को नचाएंगे। जबकि 25 को हिमाचली नाटी किंग कुलदीप शर्मा प्रशिक्षुओं का मनोरंजन करेंगे। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं वार्षिक समारोह के अंतिम दिन यानी 26 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: चंबा दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ी बात कही।

 

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे। करेंगे। जबकि सदर विधायक नीरज नैयर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। गौरतलब हो कि मेडिकल कॉलेज अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुका है लेकिन अभी तक हुए वार्षिक समारोह में इस प्रकार की सांस्कृतिक संध्याओं को आयोजन नहीं किया गया। इस बार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस समारोह को यादगार बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। इसे समारोह को लेकर मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षु बेहद उत्साहित है।

 

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने चंबा की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर यह बात कही।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *