हिमाचल नई स्वास्थ्य नीति तैयार करेगा ताकि स्वास्थ्य की दृष्टि से आदर्श राज्य बन सके-शांडिल

चंबा,( विनोद ): हिमाचल में नई स्वास्थ्य नीति तैयार की जाएगी ताकि इस पहाड़ी राज्य को स्वास्थ्य की दृष्टि से आदर्श राज्य बनाया जा सके। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने चंबा दौरे के दौरान यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए इसे स्वास्थ्य नीति का हिस्सा बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, रोजगार सृजन और पर्यटन विकास में विशेष प्राथमिकता की बात करते हुए कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार समस्त वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बनाएगी।

 

उन्होंने आकांक्षी जिला चंबा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती को लेकर व्यवस्था अलग से तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा की प्रदेश में नर्सिंग सेवाओं में पुरुष वर्ग के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था शुरू करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

 

पूर्व मंत्री आशा कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया

पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत आवश्यक स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती का आग्रह किया। उन्होंने चक्की-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में विशेष विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों सहित डेंटिस्ट के पद को जल्द भरने का आग्रह किया।

 

ये भी पढ़ें: चंबा की स्वास्थ्य सेवाओं की मंत्री ने समीक्षा की।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने बाथरी का दौरा किया

इससे पहले कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को जांचा। इस अवसर पर चंबा विधायक नीरज नैय्यर, उनकी धर्मपत्नी भारती नैय्यर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य बानिका चौभियाल, एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएसपी हेमंत ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के लोगों में इस बात को लेकर उम्मीद जगी।

 

चंबा का लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना की

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की सोमवार सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने चंबा के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना की। इस दौरान पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें: प्रधान सचिव वन ने चंबा के तितली संग्रहालय का दौरा किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *