हिमाचल के 68 बच्चे एक दिन का बाल विधायक बनेंगे, बाल सत्र से मिलेगा मौका- कुलदीप सिंह पठानिया बोले


चंबा,( विनोद ): हिमाचल विधानसभा में 12 जून को बाल सत्र” आयोजित होगा जिसमें 68 बच्चे एक दिन का बाल विधायक (child MLAs
बनेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने यह बात राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला घटासनी के शताब्दी समारोह में यह बात कही।

 

प्राथमिक पाठशाला घटासनी के गौरवशाली इतिहास एवं उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने उसकी सराहना की। उल्लेखनीय है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला घटासनी की स्थापना 23 अप्रैल 1923 को की गई थी। विद्यालय के 100 वर्ष पूरा होने पर रविवार को शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला घटासनी का अतीत अत्यंत वैभवशाली है। यहां से विद्या अध्ययन करने के लिए अनेक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर इस संस्था का नाम रौशन कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनका कर्म कौशल हमारे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रदर्शित करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार के द्वारा राज्य में शिक्षा के गुणात्मक सुधार तथा समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया कराने हेतु कारगर उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

 

हिमाचल विधानसभा में बाल विधायक बनेंगे 68 बच्चे- कुलदीप सिंह

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को सम्मानित करते अध्यापक वर्ग।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा को और मजबूत करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है। इन स्कूलों में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत व पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों में विशेष प्राथमिकता रखी गई है।

 

ये भी पढ़ें : ठाकुर सिंह भरमौरी ने अपने विरोधियों पर हमला बोला।

 

उन्होंने प्राथमिक स्कूल घटासनी के स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई मांगों पर स्कूल के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त स्थानीय पंचायत द्वारा रखी गई मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कमलाडी -बकलोह-घटासनी- कालापानी सड़क के टायरिंग कार्य पर 80 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में महिला का शव मिला,सनसनी।

 

 उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में हर एक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए रखी गई मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया और घटासनी के खेल मैदान के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने की बात भी कही।

 

ये भी पढ़ें : इसलिए पीठ पर उठाने को होते हैं मजबूर।

 

उन्होंने यह भी कहा कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र घटासनी के भवन का निर्माण एक वर्ष के भीतर पूर्ण किया जाएगा।पठानिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 5 स्कूलों के विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।

 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में यहां हुआ अवैध कटान।

 

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा। विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की। विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी जन समस्याएं इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

 

यह रहे मौजूद: जिला चंबा में महिला फंदे में झूली।

इस अवसर पर एसडीएम सुनील कैंथ, खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन,डिप्टी डीईओ उमाकांत, भटियात ब्लॉक कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत घटासनी विजय कुमार विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, स्कूल के अध्यापक, विद्यार्थी उनके अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : कांग्रेस राहुल गांधी में समर्थन में सड़क पर उतरे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *