नशा तस्कर आरोपी की तबीयत हुई खराब,अस्पताल में भर्ती,पहले से ही इतने मामले है दर्ज

चंबा, ( विनोद ): चंबा पुलिस नशा तस्कर की हिस्ट्री खंगालने में जुटी है क्योंकि पुलिस यह चाह रही है कि चिट्टा व नशीली दवाइयों के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को जमानत न मिल पाए। उधर शनिवार को पुलिस रिमांड से बचने के लिए नशा तस्करी के आरोप में पकड़े आरोपी की तबीयत खराब हो गई जिस कारण वह करीब दो घंटे तक मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन रहा। 

 

सूत्रों के अनुसार सोमवार को आरोपी जमानत पर रिहा न हो इसलिए वह उसकी हिस्ट्री को खंगालने में जुट गई है। बताया जाता है कि आरोपी शौकत अली उर्फ शौकी निवासी जांघी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में पहले भी दो मामले दर्ज है। जिसमें एक मामला चोरी तो दूसरा मारपीट से जुटा हुआ है। मारपीट मामले में उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज है।

 

जानकारी के अनुसार वीरवार रात को एनडीपीएस व ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार शौकत चार दिन के पुलिस रिमांड पर था। सोमवार को पुलिस रिमांड अवधि पूरा होने के चलते एक बार फिर उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस की माने तो उसका प्रयास रहेगा कि आरोपी को जमानत न मिले। 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में इस तरह नशा तस्करी हो रही।

 

एसपी चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि पुलिस मामले की तह तक जाने में प्रयासरत है और आरोपी को जमानत न मिले पुलिस का दिशा में पूरा प्रयास रहेगा। सोमवार को अदालत के समक्ष पुराने अपराध के मामलों को भी रखा जाएगा ताकि आरोपी को जमानत न मिले।
 
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार से पांगी के लोग इसलिए हुए नाराज।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *