चंबा के बालू में एक व्यक्ति का शव मिला, 60 साल के बुजुर्ग के रूप में पहचान हुई

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। मृतक की पहचान कर ली गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश कब्जे में ली। मृतक की पहचान होने पर उसके घरवालों को सूचित कर दिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। सदर पुलिस थाना चंबा ने मामले पर कार्रवाई अमल मे लाते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा के शवगृह में जमा करवा दिया है। पोस्टमार्टम रिर्पोट से ही मौत होने के कारणों का पता चल पाएगा।
 

 

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि चंबा के बालू सब्जी मंडी में एक बुजुर्ग व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। जांच पड़ता करने पर मृतक की पहचान 60 वर्षीय आत्मा राम पुत्र माणी निवासी बाट के रूप में हुई। पुलिस ने शव को मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया जहां चिकित्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के घरवालों के साथ किसी तरह से संपर्क किया तो वहीं शव को मेडिकल कॉलेज चंबा के शवगृह में जमा करवा दिया।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में टीबी के 801 रोगी।

 

 पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम वीरवार को करवाया जाएगा। इस मामले के सामने आने से लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सब्जी मंडी के मौजूद व उसके आसपास के लोगों से इस मामले में पूछताछ की लेकिन किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इतना जरुर है कि जैसे ही कुछ लोगों ने बुजुर्ग को अचेत अवस्था में बेसुध पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित करने में बेहतरी समझी। पुलिस के अनुसार मृतक के घरवालों के आने पर ही इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें: यहां बाल श्रम व बाल विवाह कानून की जानकारी दी। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *