जिला चंबा के वन मंडल डल्हौजी में नर तेंदूआ मृत अवस्था में मिला, क्यासों का बाजार गर्माया रहा

चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के वन मंडल डल्हौजी में नर तेंदूआ मृत अवस्था में मिला। वन विभाग को जैसे ही इस बारे सूचना मिली तो विभाग में हड़कंप सी मच गई। विभाग की टीम व पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंची और मृत तेंदूए के शव को अपने कब्जे में लिया।
मृतक तेंदूए की जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने नहीं आई तब तक कई प्रकार की क्यास लगाए जाते रहें लेकिन जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो वन विभाग ने राहत की सांस ली। साथ ही क्यासों का गर्माया बाजार भी पूरी तरह से ठंडा पड़ गया।
तेंदुए के शरीर पर किसी प्रकार के संदेश जनक निशान नहीं पाए गए जिस वजह से तेंदुए की मौत किसी वाहन से टकराने के कारण हुई इस बात का खुलासा होने पर वन विभाग ने राहत की सांस ली। वन मंडल डल्हौजी के एसीएफ की अगुवाई में मृत तेंदुए के शव को नष्ट किया गया। मामले की पुष्टि वन मंडल अधिकारी डल्हौजी कमल भारती ने की।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्थानीय लोग सुबह की सैर को निकले थे तो उपरोक्त मार्ग पर सड़क के बीचो बीच मृत हालत में एक तेंदुआ पाया गया। घटना के बारे में स्थानीय पंचायत प्रधान को सूचना दी गई जिसके चलते यह मामला पुलिस व वन विभाग तक पहुंचा। वन विभाग व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

 

ये भी पढ़ेः जिला चंबा के इस छात्र की हर तरफ क्यों हो रही प्रशंसा।

 

पोस्टमार्टम में तेंदुए की मौत को लेकर किसी भी तरह का संदेह नहीं जताया गया तो साथ ही उसकी मौत गिरने अथवा किसी के साथ टकराने के चलते होने की बात कहीं गई है। ऐसे में तेंदुए की मौत का कारण किसी वाहन से टकराना माना जा रहा है। बताया जाता है कि तेंदुए के नाखून और दांत पूरे हैं जिसके चलते उसकी मौत को किसी प्रकार की तस्करी अथवा शिकार से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।
ये भी पढ़ेः जिला चंबा में एक युवक चिटटा संग धरा।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *