chamba news : जिला चंबा के कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। चुराह घाटी के जसौरगढ़-दियोला मार्ग पर शुक्रवार सुबह यह कार हादसा हुआ। पुलिस कार एक्सीडेंट की वजह तलाशने में जुट गई है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा की सर्पिली सड़कों ने दुर्घटनाओं के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इस सूची में शुक्रवार को चुराह घाटी में घटित कार दुर्घटना भी शामिल हो गई। इस कार हादसे ने दो परिवारों को कभी न भरने वाले जख्म देने का काम किया है।
जानकारी के अनुसार जिला चंबा की चुराह घाटी में शुक्रवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त( fatal car crash ) उस वक्त हुई जब वह दियोला से जसौरगढ़ को जा रही थी। कार दुर्घटना में दो जाने गई तो एक कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल हुई। कार हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया तो घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया जहां वह उपचाराधीन है।
शुक्रवार सुबह जसौरगढ़-दियोला मार्ग पर एक कार नंबर एचपी 44-4291 में सवार होकर तीन लोग दियोला से जसौरगढ़ को जा रहे थे। जब यह कार भलेड नाला के पास पहुंची तो अचानक से कार चालक ने गाड़ी से अपना नियंंत्रण खो दिया जिस वजह से कार सड़क से नीचे नाले में जा गिरी।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में तेंदूए का शव मिला।
इस कार दुर्घटना में कार सवार भूरी सिंह पुत्र टासी राम निवासी गांव कुठेड़ डाकघर दियोला व रूपा देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी गांव कुठेड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य महिला प्रेम लता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सिविल अस्पताल तीसा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। मृतकों के शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करके उनके परिजनों को सौेंप दिया। कार दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।