×
11:14 am, Thursday, 3 July 2025

अमृतसर का एक युवक चिट्टा संग धरा, हिमाचल पुलिस की जांच शुरू, रात के अंधेरे में सफलता मिली

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में पंजाब के अमृतसर का एक युवक चिट्टा संग धरा गया है। हिमाचल पुलिस के हाथ यह सफलता लगी जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज रविवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस का एक दल शनिवार रात को जब गश्त पर था तो उसे सूचना मिली कि तुन्नुहटृी के पास मौजूद एक ढाबे के पास एक युवक बैठा हुआ है। युवक के पास चिट्टा मौजूद है। मुस्तैद पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर वहां एक युवक को बैठा हुआ पाया।

 

ये भी पढेंः जिला के इन नेताओं के लिए यह पद शुभ रहा।

 

 

युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसकी घबराहट को देखते हुए पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी हासिल की तो उसकी पहचान 24 वर्षीय संदीप सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से बरामद चिटृा को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।
ये भी पढेंः फिल्मी अंदाज में छिपाकर ले जा रहा था चरस धरा गया।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

अमृतसर का एक युवक चिट्टा संग धरा, हिमाचल पुलिस की जांच शुरू, रात के अंधेरे में सफलता मिली

Update Time : 09:56:06 am, Sunday, 18 December 2022
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में पंजाब के अमृतसर का एक युवक चिट्टा संग धरा गया है। हिमाचल पुलिस के हाथ यह सफलता लगी जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज रविवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस का एक दल शनिवार रात को जब गश्त पर था तो उसे सूचना मिली कि तुन्नुहटृी के पास मौजूद एक ढाबे के पास एक युवक बैठा हुआ है। युवक के पास चिट्टा मौजूद है। मुस्तैद पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर वहां एक युवक को बैठा हुआ पाया।

 

ये भी पढेंः जिला के इन नेताओं के लिए यह पद शुभ रहा।

 

 

युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसकी घबराहट को देखते हुए पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी हासिल की तो उसकी पहचान 24 वर्षीय संदीप सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से बरामद चिटृा को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।
ये भी पढेंः फिल्मी अंदाज में छिपाकर ले जा रहा था चरस धरा गया।