Mandi Crime News Himachal student dragged

Mandi Crime News : पंजाब के युवकों का हिमाचल में यह नया कारनामा, पंजाब को शर्मशार किया

Himachal student dragged : पंजाबी युवकों ने हिमाचली छात्रा को 30 मीटर तक घसीटा, फिर फेंक दिया। इस नये कारनामे का CCTV Video सामने आया जिसके आधार पर हिमाचल पुलिस ने पंजाब के 3 युवकों को दबौचा। मंडी ( ब्यूरो ):  हिमाचल के मंडी जिला(Mandi District) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे लेकर लोगों में बेहद रोष है। जानकारी के अनुसार शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे(Mandi-Pathankot National Highway) पर सड़क किनारे बैग लेकर खड़ी हिमाचल की छात्रा(Himachal student) के साथ पंजाब से आए युवकों ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया। पंजाब के मुुक्तसर के रहने वाले पकड़े गए आरोपी युवक सड़क किनारे खड़ी नेहा नाम की कॉलेज छात्रा जो कि कॉलेज से घर को लौट रही थी और दोपहर करीब 3 बजे एहजू बाजार में एनएच किनारे खड़ी थी तो एक स्विफ्ट कार नंबर UP14CB0124 आई जिसमें पंजाब के युवक सवार थे ने छात्रा के हाथ से बैग छीन लिया। चूंकि बैग छात्रा के गले में लटका था जिस वजह से छात्रा को भी आरोपी गाड़ी के साथ घसीटकर ले गए। जब छात्रा करीब 20 से 30 मीटर दूरी तक...

Continue reading

Damtal Crime

Damtal Crime : देवभूमि हिमाचल में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी गई, आरोपी संग बाइक पुलिस कब्जे में

Damtal Crime: देवभूमि हिमाचल में पंजाब बाइक राइडर से नशीला पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिला कांगड़ा में नशे के सौदागर गैरकानूनी नशे के कारोबार को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है।   कांगड़ा, (ब्यूरो): हिमाचल पुलिस ने हेरोइन(Chitta) बरामद करने के मामले में कथित तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल जिला कांगड़ा में दर्ज किया। पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने को आरोपी से पूछताछ करने में जुटी। जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस के ANTF को गुप्त सूचना मिली की एक हीरो क्रिजमा नंबर पीबी-02सीबी 1716 हिल टॉप मंदिर डमटाल के पास खड़ा है और एक व्यक्ति बैठा हुआ है। बाइक सवार के पास बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ होने की संभावना है। सूचना मिलते ही पुलिस यूनिट कांगड़ा प्रभारी एएसआई करतार सिंह,मुख्य आरक्षी राॅकी कुमार, एचएससी मनोहर लाल, एचएचसी संजय कुमार तुरंत उक्त स्थान पर पहुंचे तो वहां उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ा पाया। ये भी पढ़ें : 6 फरवरी को जिला चंबा में जनसमस्याओं पर होगा मंथन। शका के आधार पर बाइक पर बैठे व्यक्ति व मोटरसाइकिल की गहनता के साथ तलाशी ली तो पुलिस को कब्जे से 29.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी की पहचान गुरदीप राज पुत्र जगदीश राज निवासी एन.एच. 451/2 गुरदुआरा गली,...

Continue reading

dalhousie Crime News

dalhousie Crime News : जिला चंबा का युवक 17.60 ग्राम चिट्टा संग होमस्टे में रूका था, पुलिस ने गिरफ्तार किया

dalhousie Crime News : होमस्टे में चिट्टा लेकर रूका युवक धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आधी रात को कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया। आरोप को आज अदालत में पेश किया जाएगा। बनीखेत, ( रणजीत ): पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर आया जिला चंबा का युवक आधी रात को होटल में धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर डल्हौजी पुलिस ने होटल में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया। सोमवार उसे अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार रविवार आधी रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर जिला चंबा का एक युवक बनीखेत पहुंच चुका है। बनीखेत के गेटवे होम स्टे में वह रुका हुआ है। सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम उक्त होम स्टे पहुंची। ये भी पढ़ें: कांग्रेस की चुनाव कमेटी में चंबा का नाम शामिल। होम स्टे का रिकॉर्ड खंगालने पर वहां नवीन कुमार निवासी गैहरा के रूकने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत उसके कमरे में पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली। इससे पहले की...

Continue reading