×
11:00 pm, Friday, 14 February 2025

dalhousie Crime News : जिला चंबा का युवक 17.60 ग्राम चिट्टा संग होमस्टे में रूका था, पुलिस ने गिरफ्तार किया

चिट्टा आरोपी पुलिस हिरासत के दौरान।

dalhousie Crime News : होमस्टे में चिट्टा लेकर रूका युवक धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आधी रात को कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया। आरोप को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

बनीखेत, ( रणजीत ): पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर आया जिला चंबा का युवक आधी रात को होटल में धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर डल्हौजी पुलिस ने होटल में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया। सोमवार उसे अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

जानकारी के अनुसार रविवार आधी रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर जिला चंबा का एक युवक बनीखेत पहुंच चुका है। बनीखेत के गेटवे होम स्टे में वह रुका हुआ है। सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम उक्त होम स्टे पहुंची।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की चुनाव कमेटी में चंबा का नाम शामिल।

होम स्टे का रिकॉर्ड खंगालने पर वहां नवीन कुमार निवासी गैहरा के रूकने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत उसके कमरे में पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली। इससे पहले की नवीन कुमार कर समक्ष पाता पुलिस ने कमरे की जांच करते हुए 17.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने होम स्टे के स्टाफ की मौजूदगी में अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और नवीन के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसमें कोई दोराय नहीं है कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने गंभीरता व सक्रियता दिखाई जिस कारण नशे का कारोबारी रंगे हाथों धरा गया है।

dalhousie Crime News
पकड़ा गया चिट्टा आरोपी व चिट्टा

ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्रिप्टोकरंसी का एक और मामला दर्ज।

About Author Information

VINOD KUMAR

dalhousie Crime News : जिला चंबा का युवक 17.60 ग्राम चिट्टा संग होमस्टे में रूका था, पुलिस ने गिरफ्तार किया

Update Time : 10:39:08 am, Monday, 8 January 2024

dalhousie Crime News : होमस्टे में चिट्टा लेकर रूका युवक धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आधी रात को कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया। आरोप को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

बनीखेत, ( रणजीत ): पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर आया जिला चंबा का युवक आधी रात को होटल में धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर डल्हौजी पुलिस ने होटल में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया। सोमवार उसे अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

जानकारी के अनुसार रविवार आधी रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर जिला चंबा का एक युवक बनीखेत पहुंच चुका है। बनीखेत के गेटवे होम स्टे में वह रुका हुआ है। सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम उक्त होम स्टे पहुंची।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की चुनाव कमेटी में चंबा का नाम शामिल।

होम स्टे का रिकॉर्ड खंगालने पर वहां नवीन कुमार निवासी गैहरा के रूकने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत उसके कमरे में पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली। इससे पहले की नवीन कुमार कर समक्ष पाता पुलिस ने कमरे की जांच करते हुए 17.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने होम स्टे के स्टाफ की मौजूदगी में अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और नवीन के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसमें कोई दोराय नहीं है कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने गंभीरता व सक्रियता दिखाई जिस कारण नशे का कारोबारी रंगे हाथों धरा गया है।

dalhousie Crime News
पकड़ा गया चिट्टा आरोपी व चिट्टा

ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्रिप्टोकरंसी का एक और मामला दर्ज।