Public Distribution Chamba में 27 अनियमितताएं पाई, 1 लाख 22 हजार 824 का जुर्माना किया
Public Distribution Chamba सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक में बड़ा खुलासा। उपायुक्त अपूर्व देवगन बाेले 6 माह में 27 अनियमितताएं पाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 22 हजार 826 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
चंबा, ( रेखा शर्मा ): बैठक में बताया गया कि जून से नवंबर- 2023 तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 764 निरीक्षण किये गये और इस अवधि के दौरान विभिन्न 27 अनियमितताएं पाई गई जिनसे पर 1 लाख 22 हजार 826 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यहां खुलेंगी उचित मूल्यों की दुकानें-अपूर्व देवगन
बैठक में जिला सार्वजनिक वितरण समिति(District Public Distribution Committee) द्वारा जिला के विकास खंडों में 7 उचित मूल्यों की दुकानें(Fair Price Shops) आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत मंजीर के स्थान समोगा तथा ग्राम पंचायत फागड़ी के स्थान सिरेना में नई उचित मूल्य की दुकानों के लिए सभी संबंधित से आवेदन पत्र आमंत्रित(invited) करने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा ग्राम पंचायत गैहरा के स्थान भटवाडा,ग्राम पंचायत रायपुर के स्थान मराड एवं ग्राम पंचायत पियुहरा के स्थान पियुहरा में नई उचित मूल्य की दुकान जनहित में खोलने के लिए जनसंख्या(population) मानदंडों में छूट हेतु मामला सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में...