Public Distribution Chamba में 27 अनियमितताएं पाई, 1 लाख 22 हजार 824 का जुर्माना किया

Public Distribution Chamba

Public Distribution Chamba सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक में बड़ा खुलासा। उपायुक्त अपूर्व देवगन बाेले 6 माह में 27 अनियमितताएं पाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 22 हजार 826 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 

चंबा, ( रेखा शर्मा ): बैठक में बताया गया कि जून से नवंबर- 2023 तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 764  निरीक्षण किये गये और इस अवधि के दौरान विभिन्न 27 अनियमितताएं पाई गई जिनसे पर 1 लाख 22 हजार 826 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

यहां खुलेंगी उचित मूल्यों की दुकानें-अपूर्व देवगन

बैठक में जिला सार्वजनिक वितरण समिति(District Public Distribution Committee) द्वारा जिला के विकास खंडों में 7 उचित मूल्यों की दुकानें(Fair Price Shops) आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत मंजीर के स्थान समोगा तथा ग्राम पंचायत फागड़ी के स्थान सिरेना में नई उचित मूल्य की दुकानों के लिए सभी संबंधित से आवेदन पत्र आमंत्रित(invited) करने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें: चंबा में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी।

Public Distribution Chamba

Public Distribution Chamba की समीक्षा बैठक लेते उपायुक्त

बैठक में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल, प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम जगतराम, सचिव एवं जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम सिंह, डीएम स्टेट कोऑपरेटिव बैंक जितेंद्र जमवाल सहित सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सुरजीत सिंह उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: चंबा में कांग्रेस की बैठक में विधायक ने यह कहा।