Relief :Bharmour helicopter hits bird

Bharmour helicopter News : मणिमहेश से लौट रहा हेलीकाॅप्टर क्रैश होने से बचा, एक यात्री घायल हुआ

Bharmour helicopter hits bird : मणिमहेश से यात्रियों को लेकर भरमौर लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बचा। पायलट की समझदारी ने एक बड़े हादसे को होने से टाल लिया। इस घटना में हेलीकॉप्टर के फ्रंट का शीशा टूटा तो हेलीकॉप्टर में सवार एक यात्री घायल हुआ।  चंबा, ( विनोद ): भरमौर में आज एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बची जब मणिमहेश हवाई उड़ान सेवा में जुटे एक हेलीकॉप्टर से पक्षी टकरा गया। पक्षी की हेलीकॉप्टर के साथ टकराने की घटना कितनी गंभीर थी इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इस घटना में हेलीकॉप्टर का फ्रंट शीशा टूट गया। यही नहीं इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया जहां उसका उपचार करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। लोगों का कहना है कि हेलीकाॅप्टर पायलट ने सूझबूझ से काम लिया जिसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश(helicopter crash) होने की यह बड़ी दुघर्टना टल गई, अगर यह दुर्घटना हो जाती तो कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ गिर जाता।

Continue reading

Big question : Former MLA questions Manimahesh Yatra

Manimahesh Yatra : पूर्व विधायक ने मणिमहेश यात्रा प्रबंधन पर उठाए सवाल

Former MLA questions Manimahesh Yatra : भरमौर के पूर्व विधायक जिया लाल कपूर ने मणिमहेश यात्रा प्रबंधन को लेकर भरमौर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा पर पहुंचे है लेकिन व्यवस्था पुख्ता नहीं। चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश यात्रा का शुभारंभ हो चुका है लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक भरमौर प्रशासन खुद को यात्रा के अनुरूप तैयार नहीं कर सका। जबकि हर वर्ष लाखों रुपए मणिमहेश यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं से जजिया कर के रूप में वसूलने में कोई कमी छोड़ी है। उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन इस बात को सार्वजनिक करे कि किसके कारण भरमौर की पेयजल व्यवस्था रविवार को पूरी तरह से ठप रही। भरमौर के टैक्सी स्टैंड की नीलामी करके स्थानीय टैक्सी चालकों को परेशानी में क्यों डाला गया। प्रशासन के इस गलत कदम की वजह का खामियाजा न सिर्फ स्थानीय टैक्सी चालकों को उठाना पड़ रहा है बल्कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के रूप में परेशानी उठानी पड़ रहा है। कपूर ने कहा कि प्रशासन के एक...

Continue reading

Good News Manimahesh Heli Taxi 2024

अबकी बार मणिमेहश हेली टैक्सी सेवा का किराया कम, इतनी बचत होगी

Manimahesh Heli Taxi 2024 : इस बार मणिमहेश हेली टैक्सी सर्विस एक नहीं बल्कि दो कंपनियां देंगी। अबकी बार हेलीकॉप्टर किराया भी कम तो चंबा से भी सीधी उड़ान होगी। चंबा, ( विनोद ): मणिमहेश यात्रा 2024 इस माह से शुरू होने वाली है। 22 अगस्त से 11 सितंबर तक मणिमहेश हेली टैक्सी(heli taxi) सर्विस भरमौर-गौरीकुंड( bharmour-Gaurikund) के बीच दो कंपनियों द्वारा मुहैया करवाएंगी। इस बार भरमौर उपमंडल प्रशासन द्वारा इस सेवा के लिए जो निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की गई थी उसमें दो कंपनियां ने भाग लिया। न्यूनतम बोली और नेगोशिएशन के बाद 3895 रुपए प्रति सवारी किराया तय हुआ है। चंबा से गौरीकुंड तक इतना होगा किराया श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट(Shri Manimahesh Yatra Trust) के सदस्य सचिव और एडीएम भरमौर कुलबीर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) में भरमौरी-गौरीकुंड के बीच एक तरफा किराया प्रति यात्री 3895 रुपए तय किया गया है। यह किराया दर विगत वर्ष के मुकाबले 605 रुपए कम है। यानी अबकी बार मणिमहेश श्रद्धालुओं(Manimahesh devotee) को कम किराया(fare) में हवाई सेवा(air service) मुहैया होने जा रही है। अगर कोई...

Continue reading