Bharmour helicopter News : मणिमहेश से लौट रहा हेलीकाॅप्टर क्रैश होने से बचा, एक यात्री घायल हुआ

Relief :Bharmour helicopter hits bird

Bharmour helicopter hits bird : मणिमहेश से यात्रियों को लेकर भरमौर लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बचा। पायलट की समझदारी ने एक बड़े हादसे को होने से टाल लिया। इस घटना में हेलीकॉप्टर के फ्रंट का शीशा टूटा तो हेलीकॉप्टर में सवार एक यात्री घायल हुआ। 

चंबा, ( विनोद ): भरमौर में आज एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बची जब मणिमहेश हवाई उड़ान सेवा में जुटे एक हेलीकॉप्टर से पक्षी टकरा गया। पक्षी की हेलीकॉप्टर के साथ टकराने की घटना कितनी गंभीर थी इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इस घटना में हेलीकॉप्टर का फ्रंट शीशा टूट गया।

यही नहीं इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया जहां उसका उपचार करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। लोगों का कहना है कि हेलीकाॅप्टर पायलट ने सूझबूझ से काम लिया जिसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश(helicopter crash) होने की यह बड़ी दुघर्टना टल गई, अगर यह दुर्घटना हो जाती तो कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ गिर जाता।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच थुंबी एविएशन का हेलीकॉप्टर मणिमहेश से सवारियों को लेकर भरमौर वापस लौट रहा था तो हड़सर के ऊपर पहुंचा ही था कि अचानक से एक पक्षी उड़ता हुआ आया और हेलीकॉप्टर के साथ टकरा गया। पक्षी की यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलीकॉप्टर का शीशा टूट गया तो साथ ही हेलीकॉप्टर डगमगा गया। भीतर बैठे लोगों में भय का माहौल बन गया लेकिन हेलीकॉप्टर के पायलट ने अपने अनुभव के दम पर हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण पा लिया और सुरक्षित भरमौर पहुंचाया।

ये भी पढ़ें : चंबा के ह्दय रोगियों को इस दिन गृह जिला में यह सुविधा मिलेगी।

भरमौर हेलीपैड पर पहुंचने पर यात्रियों ने अपने साथ घटी घटना के बारे में बताया जिसके चलते थोड़ी देर के लिए अन्य हेलीकॉप्टर से मणिमहेश जाने वाले यात्रियों में भय का माहौल बन गया। इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार एक व्यक्ति की टांग में चोट आई जिसे सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भेज दिया गया। उधर उक्त हेलीकॉप्टर की हवाई सेवा बंद पड़ गई है। 

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड से अनबन होने पर यह कदम उठाया।