Chamba News : रानी सुनैना की याद में चंबा का ऐतिहासिक सूही मेला धूमधाम से शुरू
Chamba's Suhi Fair : जिला चंबा का सूही मेला पारंपरिक विधि से वीरवार को शुरू हो गया। महिला प्रधान मेला जनभावना से जुड़ा है। रानी सुनैना का बलिदान याद करने के लिए यह मेला हर वर्ष आयोजित होता है।
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल का जिला चंबा अपनी प्राचीन लोक संस्कृति व कला के लिए विश्व प्रसिद्ध(world famous) है। 21वीं सदी में भी यह जिला अपनी गौरवमयी प्राचीन लोक संस्कृति को उसके मौलिक स्वरूप में सहेजे हुए है।
प्रजा की खातिर अपने जीवन का बलिदान(sacrifice) देने की बेहद कम मिशाले देखने को मिलती है। जिला चंबा के रानी सुनैना का नाम इस सूची में शामिल है जिसमें एक रानी ने अपनी प्रजा की रक्षा के लिए खुद के जीवन का बलिदान दिया। यही वजह है कि सदियों पहले घटी बलिदान की इस गाथा आज भी चंबा जनपद(Chamba district) में दिलों में तरोताजा है।
चैत्र नवरात्र में हर वर्ष चंबा रानी सुनैना की याद में सूही मेला आयोजित करता है। इस बार यह तीन दिवसीय महिला प्रधान मेला पहली बार जिला स्तरीय आयोजित हो रहा है। चंद माह पूर्व इस प्राचीन मेले को जिला स्तर दर्जा दिया गया।...