सलूणी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 1 किलो 180 ग्राम चरस ले जाता राहगिर धरा
जिला चंबा के सलूणी में चरस की बड़ी खेप पकड़ी। चंबा पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सफलता मिली। पैदल राहगिर से 1 किलो 180 ग्राम चरस बरामद की।
पर्यटन नगरी डल्हौजी में जम्मू के रामबन का व्यक्ति धरा, नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद
चंबा में चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी, अमृतसर के रहने वाले तीन लोग गिरफ्तार
चंबा में चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी गई। नशे के सौदागर पंजाब के अमृतसर जिला के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज।
चंबा के बौंखरीमोड़ में मुकेरियां के 2 युवक 619 ग्राम चिट्टा संग धरे
चंबा में पंजाब के 2 युवक चिट्टा संग गिरफ्तार हुए। उनके कब्जे से चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी गई। पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है।
चंबा-तीसा मार्ग पर 416 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, आरोपी चुराह का रहने वाला
चंबा के बालू में सरोल का व्यक्ति चिट्टा बेचते रंगे हाथों पकड़ा, मामला दर्ज
चंबा में नशे का जहर बेचते एक व्यक्ति रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की।
मिंजर मेला शुरू होने से चंद घंटों पहले 2 युवक चिट्टा संग पकड़े
पकड़ा गया एक युवक अमृतसर व दूसरा लुधियाना का रहने वाला।
तुन्नुहट्टी पुलिस चेक पोस्ट पर 1.90kg चरस संग बस यात्री धरा
हिमाचल के जिला चंबा में बस में चरस लेकर सवार हुए चुराह के एक व्यक्ति को पुलिस ने 1.90 kg चरस सहित पकड़ा।
चरस सहित 2 युवक पकड़े
आधी रात को अंधेरे का फायदा उठाने की फिराक में थे आरोपी।
नशे के खिलाफ बनीखेत के लोग एकजुट हुए
बनीखेत के लोगों ने अब नशे के खिलाफ एकजुटता के साथ हल्ला बोलने का निर्णय लिया है। बीते कुछ समय से इस क्षेत्र के युवाओं में नशे के प्रति बढ़ते आकर्षण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसी के चलते यह महत्वूर्ण बैठक आयोजित की गई।
पुलिस ने चरस सहित 1 धरा
जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के आरोप में धरा है। उसे गश्त के दौरान पकड़ने में सफलता पाई। वीरवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां पुलिस के आग्रह पर अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।