चंबा के बालू में सरोल का व्यक्ति चिट्टा बेचते रंगे हाथों पकड़ा, मामला दर्ज

चंबा, ( विनोद ): चंबा में नशे का जहर बेचते एक व्यक्ति रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

 

जानकारी के अनुसार वीरवार रात को हिमाचल पुलिस के एनटी नार्को टास्क फोर्स कांगड़ा के दल ने एएसआई करतार ठाकुर की अगुवाई में चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर बालू के समीप नाका लगाया हुआ था। इस पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली की बालू सब्जी मंडी के समीप गणेश मंदिर के पास एक व्यक्ति चिट्टा बेच रहा है। सूचना पाते ही यह पुलिस दल तुरंत बालू सब्जी मंडी के पास पहुंचा और नशा तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर में दो मंजिला मकान जलकर राख।

 

पुलिस दल ने वहां मौजूद एक व्यक्ति से पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.55 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव सरोल के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

 

ये भी पढ़ें: सलूणी में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस में मामला दर्ज।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *