पर्यटन नगरी डल्हौजी में जम्मू के रामबन का व्यक्ति धरा, नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद

पर्यटन नगरी डल्हौजी में नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने 833 प्रतिबन्धित गोलियां और 1880 कैप्सूल बरामद किए। आरोपी के खिलाफ औषध एवं प्रसाधन अधिनियम, 1940 (Drugs and Cosmetics Act, 1940) के तहत केस दर्ज किया।

 

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा की पर्यटन नगरी ने सदर बाजार डल्हौजी से एक व्यक्ति से नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। आरोपी के कब्जे से 833 गोलियां और 1880 कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र लाल चंद निवासी गांव गांधारी जिला रामबन जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। आरोपी कुछ समय से डल्हौजी में कंस्ट्रक्शन वर्क आदि की ठेकेदारी का कार्य कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब उक्त आरोपी का पकड़ा तो उसके कब्जे से इतना नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा।

 

ये भी पढ़ें: भटियात में शिलान्यास व लोकापर्ण कार्यक्रम होंगे।

 

डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि अभियुक्त को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि और भी जानकारियां प्राप्त हो सकें। अभियुक्त कहां से यह नशे की प्रतिबंधित दवाइयां लेकर आता है और कहां-कहां यह सप्लाई करता है, इस संबंध में पूछताछ की जाएगी ताकि ऐसी सभी जानकारियां प्राप्त करके इस सारे रैकेट की जड़ तक पहुंचा जा सके।

 

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हिमाचल ने यह अपील की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *