Youth Arrest Chamba

Crime News : चंबा में होशियारपुर का युवक 13.59 ग्राम चिट्टा आरोप में गिरफ्तार

Youth Arrest Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में होशियारपुर का युवक चिट्टा आरोप में धरा गया। पुलिस ने 13.59 ग्राम चिट्टा कब्जे में लेकर पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में 13.59 ग्राम चिट्टा(chitta) पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को यह सफलता वीरवार रात को चंबा-पठानकोट एनएच(Chamba-Pathankot NH) पर नये बालू पुल(ballu Bridge) के पास नाकाबंदी के दौरान मिली। पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार(Arrested) कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने की। एसपी चंबा ने बताया कि वीरवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिक विंग(Anti Human Traffic Wing) चंबा का पुलिस दल जिला मुख्यालय का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले बालू के पास नये बालू पुलिस नाका लगाए था। एक व्यक्ति पैदल परेल की तरफ से बालू की और आया। जैसे ही उसने पुलिस दल को वहां मौजूद पाया तो घबरा गया। उसने मौके से भागते हुए अपने पास मौजूद एक डिब्बी को दूर फेंक दिया। ये भी पढ़ें : यहां छिपा रखा था चिट्टा, पुलिस देखकर हुई...

Continue reading

sensational news chamba  

Chamba News : छात्रा को कार में अगवा कर जबदस्तरी करने का प्रयास, मामला दर्ज

Sensational News Chamba : हिमाचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं कि अब देवभूमि हिमाचल में अगवा कर जबरदस्ती करने का प्रयास करने की घटनाएं दर्ज होने लगी हैं। हिमाचल के जिला चंबा के चुराह में ऐसा मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों की तलाश पुलिस जुटी। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले ने उन अभिभावकों के मन में डर पैदा कर दिया है जिनकी बेटियां शिक्षा ग्रहण करने का पैदल स्कूल जाती है, क्योंकि जिला चंबा में बीते शनिवार को जो मामला सामने आया है उसमें एक छात्रा का अपहरण(Kidnapping of student) कर कार में उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास(attempt to force) शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार यह घटना तब घटित हुई जब छात्रा हर दिन की तरफ सुबह अपने स्कूल को सड़क से पैदल जा रही थी। इतने में एक कार आई जिसमें सवार दो लड़कों ने छात्रा को कार में चलने के लिए कहा। लेकिन छात्रा ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया। इतने में एक...

Continue reading

Nurpur Police Success

Kangra News : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला दर्ज

Nurpur Police Success : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि यह मामला भी पुलिस जिला नूरपुर का ही है, जहां पुलिस ने एक बड़ी मछली को काबू करने में सफलता(Success) प्राप्त की है। नूरपूर न्यूज : पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 26 अक्तूबर, 2023 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन उपमंडल इंदौरा के अटाहड़ा में नाकाबंदी(blockade) के दौरान नीरज कुमार उर्फ कोबरा पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव व डाकघर गोलवां, तहसील फतेहपुर से 50.46 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की थी, जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम(ndps act) 21, 25 के तहत मामला दर्ज किया था।  एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि छानबीन में पाया गया कि उक्त आरोपी को इससे पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामलों में गिरफ्तार(Arrested) किया गया था लेकिन बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद उसने नशे का अवैध कारोबार(illegal drug trade) जारी रखा। इस पर 11 नवम्बर, 2023 को एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने एक प्रस्ताव सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार(Himachal Pradesh...

Continue reading

चंबा में नशा तस्कर गिरफ्तार

Chamba News : चंबा में भारी बारिश के बीच नशा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ

Chamba Crime : चंबा में नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया है। भारी बारिश में चंबा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग की टीम  ने बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज की। आरोपी के कब्जे में चिट्टा पकड़ा गया है। 34 वर्षीय आरोपी चंबा शहर के साथ सटे गांव का रहने वाला। चंबा,( विनोद ): चंबा पुलिस नशे का कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चंबा में सोमवार शाम भारी बारिश में पुलिस ने युवक को 01.60 ग्राम चिट्टा(chitta) के साथ पकड़ा है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।   एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस थाना चंबा में NDPS ACT का मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस दल शाम के समय बारगाह के पास गश्त पर था तो एक युवक धड़ोग मार्ग से पैदल बारगाह की तरफ आया। वन्य प्राणी कार्यालय चंबा के पास पहुंचा तो सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापिस लौटने लगा।   आरोपी की संदिग्ध हरकत को भांपते हुए पुलिस दल उसके पीछे गई तो उसने अपने जैकेट की जेब से कुछ निकाल कर दूर फेंक दिया। उसकी इस हरकत से पुलिस का संदेश मजबूत हुआ और उसने तुरंत आरोपी को दबोचा और फेंकी गई वस्तु को उठाकर उसकी जांच...

Continue reading

BADI KAMYABI

Dalhousie News : रात के अंधेरे में डल्हौजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली

BADI KAMYABI : जिला चंबा में रात के अंधेरे में डल्हौजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर गश्त के दौरान चरस सहित युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। बनीखेत, ( रणजीत ): सोमवार रात गश्त के दौरान चरस का मामला दर्ज करने में डल्हौजी पुलिस को कामयाबी मिली। चरस मामले में गिरफ्तार युवक पर्यटन स्थल खजियार का रहने वाला है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ हेमंत ठाकुर ने की।  मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर डल्हौजी पुलिस गश्त पर थी। रात करीब 11 बजे पुलिस दल ढुंढियारा के पास पहुंची तो सामने से एक युवक रात के अंधेरे में पैदल चला आ रहा था। कड़ाके की ठंड में युवक का पैदल सफर करने पर पुलिस को शंका हुई, जिस कारण पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान लक्की कुमार निवासी खजियार के रूप में हुई। पुलिस कार्यवाही के दौरान युवक की संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उसकी तलाशी ली। ये भी पढ़ें : चुराह क्षेत्र के इन अध्यापकों ने ऐसे पेन डाउन स्ट्राइक की। पुलिस तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 32 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में चरस पकड़ने का मामला दर्ज किया। आरोपी से पूछताछ...

Continue reading

Dalhousie Crime

Chamba news : जिला चंबा में दुकानदार से मारपीट करने का मामला दर्ज, लहूलुहान दुकानदार अस्पताल पहुंचा

Dalhousie Crime News : जिला चंबा में दुकानदार से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। दुकानदार ने उधार के पैसे चुकता करने काे कहा तो उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस थाना डलहौजी में मारपीट का मामला दर्ज किया गया।   बनीखेत, ( रणजीत ): पुलिस थाना डल्हौजी में दुकानदार पर कर घायल करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामले को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस थाना डल्हौजी प्रभारी जगवीर सिंह ने की। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बिट्टू राम पुत्र हंसराज निवासी गांव व पंचायत गोली तहसील डलहौजी जिला चंबा ने अपनी शिकायत में कहा कि वह डलहौजी कोर्ट रोड(Dalhousie Court Road) पर ढाबा चलाता है। सुनील कुमार गांव सकरेरा पंचायत गोली तहसील डलहौजी उसकी दुकान पर करीब डेढ़ माह से उधार पर खाना खा रहा था। 4 हजार रुपए की उधार राशि होने पर उसने सुनील से उधार चुकता करने को कहा तो वह बहस बाजी करने लगा। इससे पहले कि वह सुनील के इरादों को भांप लेता सुनील ने उसकी दुकान का एक पतीला उठाया और उसके सिर पर दे मारा। इस घटना में वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया...

Continue reading

chamba herb

chamba herb : जिला चंबा में वन विभाग के नाक तले दुर्लभ जड़ी-बूटियों की तस्करी हो रही : संघ

chamba herb : जिला चंबा में जड़ी-बूटी तस्करी के मामले बढ़े हैं, और बीते 3-4 वर्षों के दौरान यह देखने को मिला है। वन विभाग के नाक तले यह सब हो रहा है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के जंगलों में मौजूद कशमल(Kashmal) को उखाड़ कर ट्रक के ट्रक भरकर ले जा रहे हैं और वन विभाग की नींद तब खुलती है जब सब कुछ लूट चुका होता है। ऐसे में चंबा वेलफेयर एसोसिएशन सरकार से यह मांग करती है कि जिला चंबा के जड़ी-बूटी से संबंधित उद्योग स्थापित करें ताकि जिला चंबा में सक्रिय तस्करी पर रोक लगे। जिला मुख्यालय में आयोजित संघ की बैठक में सरकार से यह मांग की गई। संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बात पर अफसोस जताया गया कि जिला चंबा के जंगलों में 35 प्रकार की बहुमूल्य जड़ी-बूटियां मौजूद हैं। महज 5 वर्षों में सरकार ने जिला चंबा से लाखों कमाएं महज वर्ष 2005 से 2010 के बीच जिला चंबा से करीब 17 हजार क्विंटल जड़ी-बूटियों को देश के विभिन्न बाजारों में ले जाया गया। जिसके बदले में हिमाचल सरकार को करीब 40 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जिला के इन क्षेत्रों में है जड़ी-बूटियों के खजानें मौजूद संघ ने...

Continue reading

sextortion crime

वीडियो कॉल खून पसीने की कमाई लूट लेगी, सेक्सटॉर्शन को लेकर एडवाइजरी जारी

sextortion crime : वीडियो कॉल खून पसीने की कमाई को लूट लेगी, सेक्सटॉर्शन को लेकर एडवाइजरी जारी, अनजान लोगों से दोस्ती न करें स्वीकारे। साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे। शिमला, ( ब्यूरो ): आज के दौर में सोशल मीडिया(social media) पर अनजान लोगों से दोस्ती महंगी पड़ सकती है। वीडियो कॉल के झांसे में फंसाकर लोगों को साइबर ठग चूना लगा रहे हैं। शिमला साइबर सेल ने सेक्सटॉर्शन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। ऑनलाइन की दुनिया में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए नये-नये तरीके अपनाते है। इन दिनों सबसे अधिक मामले सेक्सटॉर्शन को लेकर सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि बार-बार पुलिस उपभोक्ताओं को अलर्ट करती रहती है।  एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन(online sextortion) तब होता है, जब कोई धोखेबाज आपकी निजी और संवेदनशील सामग्री को ऑनलाइन प्रसारित करने की धमकी देता है। आप जब तक उनकी पैसों की मांग को पूरा करते रहेंगे, वह आपकी फोटो/वीडियो को आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को भेज कर नुकसान पहुंचाने की धमकी देते रहते है। ये भी पढ़ें: खजियार की इस खूबसूरती से सबका मन मोहा। साइबर अपराधी(cyber criminals) इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, एसएमएस, ऑनलाइन डेटिंग ऐप, सोशल मीडिया...

Continue reading

Kangra NDPS case

हिमाचल में चरस की बड़ी खेप पकड़ी,चंबा के भरमौर क्षेत्र का रहने वाला आरोपी गिरफ्तार

Kangra NDPS case : हिमाचल में चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई है। हिमाचल का सबसे बड़े जिला कांगड़ा में पुलिस ने चरस तस्करी का मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है। जिला चंबा के भरमौर का रहने वाला आरोपी। नूरपूर,( ब्यूरो ): एसपी नुरपूर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल की पुलिस ने गांव डैंकवा के रत मिट्टी नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। पुलिस की मौजूदगी के एक व्यक्ति गुजरने लगा तो शक होने पर पुलिस ने रोका और पूछताछ के साथ तलाशी ली। आरोपी जिला चंबा के इस गांव का निवासी तलाशी प्रक्रिया में आरोपी के कब्जे से 1 किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी चरणों राम पुत्र तिरलोचन निवासी गांव शिल्परी डाकघर तुंदाह तहसील जिला चम्बा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें: जिला चंबा में दर्ज अपराध के समाचार पढ़ने को मुझे क्लीक करें। NDPS ACT का मामला दर्ज एसपी नुरपूर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने इस मामले से संबंधित पूरी जानकारी जुटाने में जुट...

Continue reading

Himachal Crime News

रावी नदी किनारे नवजात मेल शिशु का शव मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Himachal Crime News: चंबा में मेल नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। इस अमानवीय हरकत को अंजाम देने वाले का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। नवजात शिशु के शव को मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।   चंबा, ( विनोद ): इस मामले के सामने आने के बाद लोग इसे समाज में फैल रही अनैतिकता के साथ जोड़ कर बताने लगे है। इसका आधार यह है कि यह नवजात शिशु लड़का था। ऐसे में इस बात को बखूबी आभास होता है कि अनचाहे बच्चे को मौत के घाट उतारा गया है।  जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर पुलिस थाना चंबा को दूरभाष के माध्यम से पुलिस को यह सूचना मिली कि रावी नदी पर बने नये बालू पुल के पास एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस की माने तो ऐसा प्रतीत होता है कि नवजात को पैदा हुए चंद घंटे ही बीते है। लोगों की माने तो शुक्रवार की तड़के अंधेरे में किसी ने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया होगा। ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की तैयारिया शुरू।  यह मामला पूरी तरह से खुद को समाज में बदनाम...

Continue reading

dalhousie Crime News

dalhousie Crime News : जिला चंबा का युवक 17.60 ग्राम चिट्टा संग होमस्टे में रूका था, पुलिस ने गिरफ्तार किया

dalhousie Crime News : होमस्टे में चिट्टा लेकर रूका युवक धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आधी रात को कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया। आरोप को आज अदालत में पेश किया जाएगा। बनीखेत, ( रणजीत ): पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर आया जिला चंबा का युवक आधी रात को होटल में धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर डल्हौजी पुलिस ने होटल में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया। सोमवार उसे अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार रविवार आधी रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर जिला चंबा का एक युवक बनीखेत पहुंच चुका है। बनीखेत के गेटवे होम स्टे में वह रुका हुआ है। सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम उक्त होम स्टे पहुंची। ये भी पढ़ें: कांग्रेस की चुनाव कमेटी में चंबा का नाम शामिल। होम स्टे का रिकॉर्ड खंगालने पर वहां नवीन कुमार निवासी गैहरा के रूकने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत उसके कमरे में पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली। इससे पहले की...

Continue reading

चंबा में चरस ले जाता युवक पकड़ा

जिला चंबा में चरस ले जाता युवक पकड़ा, पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज जांच जारी

जिला चंबा में चरस ले जाता युवक पकड़ा। पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज कर जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। सलूणी,( दिनेश ): पुलिस थाना तीसा में चरस तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के कब्जे से 308 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के हाथ कामयाबी उस वक्त लगी जब सोमवार को नकरोड़-हिमगिरी रोड पर डैम साइट नाका लगाया हुआ था। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। जानकारी अनुसार मानव तस्करी विरोधी इकाई चंबा (Anti Human Traffic Unit) ने सोमवार को जिला चंबा के सलूणी व चुराह उपमंडल को जोड़ने वाले नकरोड़-हिमगिरी डैम साइट रोड़ पर नाका लगाया था। पुलिस जब वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे तो एक व्यक्ति चला आया। ये भी पढ़ें: सलूणी के बच्चे ने यह कर दिखाया। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे रोका तो वह बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस जांच प्रक्रिया के तहत जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने चरस बरामद की। आरोपी की पहचान यासीन पुत्र शेर मोहम्मद निवासी गांव सिद्धोठ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने मादक द्रव्य...

Continue reading

सलूणी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 1 किलो 180 ग्राम चरस ले जाता राहगिर धरा

जिला चंबा के सलूणी में चरस की बड़ी खेप पकड़ी। चंबा पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सफलता मिली। पैदल राहगिर से 1 किलो 180 ग्राम चरस बरामद की।

Continue reading

पर्यटन नगरी डल्हौजी में जम्मू के रामबन का व्यक्ति धरा, नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद

पर्यटन नगरी डल्हौजी में नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने 833 प्रतिबन्धित गोलियां और 1880 कैप्सूल बरामद किए। आरोपी के खिलाफ औषध एवं प्रसाधन अधिनियम, 1940 (Drugs and Cosmetics Act, 1940) के तहत केस दर्ज किया।   चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा की पर्यटन नगरी ने सदर बाजार डल्हौजी से एक व्यक्ति से नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। आरोपी के कब्जे से 833 गोलियां और 1880 कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।   आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र लाल चंद निवासी गांव गांधारी जिला रामबन जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। आरोपी कुछ समय से डल्हौजी में कंस्ट्रक्शन वर्क आदि की ठेकेदारी का कार्य कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब उक्त आरोपी का पकड़ा तो उसके कब्जे से इतना नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा।   ये भी पढ़ें: भटियात में शिलान्यास व लोकापर्ण कार्यक्रम होंगे।   डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि अभियुक्त को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि और भी जानकारियां प्राप्त हो सकें। अभियुक्त कहां से यह नशे की प्रतिबंधित दवाइयां लेकर आता है और कहां-कहां यह सप्लाई करता है, इस संबंध में पूछताछ की जाएगी ताकि ऐसी...

Continue reading

चंबा में चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी, अमृतसर के रहने वाले तीन लोग गिरफ्तार

चंबा में चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी गई। नशे के सौदागर पंजाब के अमृतसर जिला के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज।

Continue reading

चंबा में बायोमेट्रिक मशीनों की खरीद की विजिलेंस जांच शुरू, पूर्व MLA ने उठाया था मामला

जिला चंबा में बायोमेट्रिक मशीनों की खरीद की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। पंचायत सचिवों के ब्यान रिकार्ड किए। पूर्व बीजेपी विधायक ने यह मामला उठाया था।

Continue reading

चंबा के बौंखरीमोड़ में मुकेरियां के 2 युवक 619 ग्राम चिट्टा संग धरे

चंबा में पंजाब के 2 युवक चिट्टा संग गिरफ्तार हुए। उनके कब्जे से चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी गई। पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है।

Continue reading

सनवाल-पठानकोट बस पर चरस लेकर यात्रा करते धरा, पुलिस जांच में जुटी

जिला चंबा में पुलिस ने बस यात्री से चरस पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया। आरोपी सनवाल-पठानकोट बस पर सफर कर रहा था।

Continue reading

चंबा-तीसा मार्ग पर 416 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, आरोपी चुराह का रहने वाला

हिमाचल में चरस तस्करी का सिलसिला जारी है। नशे का कारोबार सबसे अधिक कुल्लू व चंबा जिला हाेता है। इन जिलों में सबसे ज्यादा एनडीपीएस एक्ट के मामले होते हैं। जिला चंबा में एक और चरस पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है।   चंबा, ( विनोद ) चंबा-तीसा मार्ग पर 416 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की।   जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जिला चंबा का पुलिस एक वीरवार शाम चंबा-तीसा मार्ग पर गश्त पर था। गश्त के दौरान यह पुलिस टीम गुणू नाला के पास पहुंची तो एक व्यक्ति को वहां मौजूद पाया। पुलिस ने नियमित जांच के तहत जब उससे पूछताछ की तो वह घबराया। उसके हाव भाव भांपते हुए पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 416 ग्राम चरस पाई गई।   ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टा सहित दो गिरफ्तार।   पुलिस ने जगदेव कुमार पुत्र देवी सिंह निवासी गांव टिकरीगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी चंबा ने...

Continue reading

2 माह से खाली एसडीपीओ का पद भरा, किहार व तीसा पुलिस थाना का जिम्मा मिला

जम्मू-कश्मीर राज्य से सटा हिमाचल बॉर्डर एरिया सलूणी में एसडीपीओ तैनात। 2 माह से खाली चल रहा यह पद भर गया है। सलूणी व चुराह की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा।

Continue reading