×
2:06 pm, Tuesday, 18 February 2025

चोरी की वारदात : बनीखेत में चोरी की घटना, हजारों की नकदी सहित सोने के गहने चुराए 

Theft incident Banikhet Gold jewelery & 15,000 cash stolen

Theft incident Banikhet : बनीखेत में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर नकदी व स्वर्ण आभूषण चुराए। डल्हौजी पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी।

बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। डल्हौजी उपमंडल के बनीखेत में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने हजारों की नगदी के साथ सोने के गहनों(Gold jewelery) पर हाथ साफ किया। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस थाना डल्हौजी के प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौका वारदात पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तो साथ ही चोरी हुए सामान के बारे में जानकारी हासिल की।

फिलहाल चोरी करने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है जिस वजह से पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला(theft case) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरी वाले स्थान पर मौजूद सीसीटीवी(cctv) कैमरों को खंगालना शुरू किया है। पुलिस को उम्मीद है कि उसके हाथ कुछ जानकारी जरूर लगेगी। उधर चोरी की वारदात बारे पता चलने पर लोगों में डर का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि अगर चोरों को पकड़ा नहीं गया तो उनके हौंसले बुलंद होंगे जिस वजह से चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बनीखेत(Police Post Banikhet) से महज 700 मीटर की दूरी पर मौजूद मुख्य बाजार बनीखेत से 200 मीटर की दूरी पर दूर गली में रहने वाली सीमा ठाकुर निवासी भलेई(Bhalei) अपने परिवार के साथ घर से बाहर थी तो दिन दहाड़े चोरों ने उसके घर में घुस कर चोरी की। चोरों ने सीमा ठाकुर के क्वार्टर पर लगे तालो को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर के भीतर रखी 15 हजार रुपए की नकदी के साथ सोने की अंगूठी व मंगलसूत्र का लोकेट पर हाथ साफ कर लिया।

ये भी पढ़ें : चंबा को मिलेगा 24 करोड़ का तोहफा।

हैरानी की बात है कि चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े चोरी की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ हेमंत ठाकुर ने कहा कि पुलिस थाना डल्हौजी में चोरी(theft in dalhousie) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। बनीखेत बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : मिंजर ऑडिशन की डेट घोषित हुई।

About Author Information

VINOD KUMAR

चोरी की वारदात : बनीखेत में चोरी की घटना, हजारों की नकदी सहित सोने के गहने चुराए 

Update Time : 12:27:06 am, Friday, 12 July 2024

Theft incident Banikhet : बनीखेत में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर नकदी व स्वर्ण आभूषण चुराए। डल्हौजी पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी।

बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। डल्हौजी उपमंडल के बनीखेत में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने हजारों की नगदी के साथ सोने के गहनों(Gold jewelery) पर हाथ साफ किया। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस थाना डल्हौजी के प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौका वारदात पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तो साथ ही चोरी हुए सामान के बारे में जानकारी हासिल की।

फिलहाल चोरी करने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है जिस वजह से पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला(theft case) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरी वाले स्थान पर मौजूद सीसीटीवी(cctv) कैमरों को खंगालना शुरू किया है। पुलिस को उम्मीद है कि उसके हाथ कुछ जानकारी जरूर लगेगी। उधर चोरी की वारदात बारे पता चलने पर लोगों में डर का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि अगर चोरों को पकड़ा नहीं गया तो उनके हौंसले बुलंद होंगे जिस वजह से चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बनीखेत(Police Post Banikhet) से महज 700 मीटर की दूरी पर मौजूद मुख्य बाजार बनीखेत से 200 मीटर की दूरी पर दूर गली में रहने वाली सीमा ठाकुर निवासी भलेई(Bhalei) अपने परिवार के साथ घर से बाहर थी तो दिन दहाड़े चोरों ने उसके घर में घुस कर चोरी की। चोरों ने सीमा ठाकुर के क्वार्टर पर लगे तालो को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर के भीतर रखी 15 हजार रुपए की नकदी के साथ सोने की अंगूठी व मंगलसूत्र का लोकेट पर हाथ साफ कर लिया।

ये भी पढ़ें : चंबा को मिलेगा 24 करोड़ का तोहफा।

हैरानी की बात है कि चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े चोरी की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ हेमंत ठाकुर ने कहा कि पुलिस थाना डल्हौजी में चोरी(theft in dalhousie) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। बनीखेत बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : मिंजर ऑडिशन की डेट घोषित हुई।