पूर्व शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन की आशंका, सरकार के पास एक माह का समय

हिमाचल की पूर्व शिक्षा मंत्री के विधानसभा के लोग खफा हैं जिस कारण उन्होंने चेतावनी देते हुए सरकार को 1 माह अल्टीमेटम दिया है। एसएमसी ने कहा कि उनकी मांग नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरेगी।   सलूणी, ( दिनेश राणा ): राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी 2 वर्षों से विज्ञान संकाय पढ़ाने वाले अध्यापकों को तरस रहा है। एसएमसी का कहना है कि पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार से बार-बार इस समस्या के निवारण की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है।   सरकारों के इस रूख को देखते हुए अब उन्हें यह कड़ा फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा है। एसएमसी के  अनुसार राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी में जमा-1 व जमा-2 दो के विषय पढ़ाने को महज दो ही अध्यापक तैनात है। इस स्थिति में इस स्कूल के नाम पर यह शिक्षा सुविधा महज औपचारिकता तक सीमित है। यही वजह है कि इस स्कूल में इस समय विज्ञान संकाय की जमा-1 व 2 की कक्षा में महज 4 से 6 बच्चे ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।   ये भी पढ़ें: चंबा विधायक ने पंजौह में बड़ी बात कही।   स्कूल में तैनात एक फिजिक्स व मैथ का एक-एक लेक्चर तैनात है जिनके सहारे ही मेडिकल व नॉन मेडिकल के इन...

Continue reading

Pangi Valley: मिंधल में राजकीय उच्च पाठशाला का लोकार्पण

भरमौर-पांगी विधायक ने पांगी दौरे पर साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों के तोहफे दिए चंबा, ( विनोद ): Pangi Valley के मिंधल में राजकीय उच्च पाठशाला खुलने से मिंधल व कुलाल के विद्यार्थियों को घर द्वार पर गुणात्मक शिक्षा हासिल होगी। भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने मिंधल पंचायत के स्त्रोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला के शुभारंभ पर यह बात कही।   विधायक ने अपने पांगी दौरे के दौरे पर 2 करोड़ 78 लाख से बने राजस्व सदन पांगी का लोकार्पण किया तो साथ ही कुलाल गावं में पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी का शिलान्यास किया। उन्होंने खंड स्तरीय प्राथमिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बच्चों को शुभकामनाएं दी, बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार की धनराशि प्रदान की।   मिंधल ग्राम पंचायत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। ये भी पढ़ें: मंडी रैली को लेकर राज्य योजना बोर्ड सदस्य यह बोले।   उन्होंने कहा की  इस अवसर पर स्थानीय लोगों व पूर्व पंचायत समिति सदस्य मिंधल कमला शर्मा ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्थानीय विधायक जिया...

Continue reading