Pangi Valley: मिंधल में राजकीय उच्च पाठशाला का लोकार्पण

भरमौर-पांगी विधायक ने पांगी दौरे पर साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों के तोहफे दिए

चंबा, ( विनोद ): Pangi Valley के मिंधल में राजकीय उच्च पाठशाला खुलने से मिंधल व कुलाल के विद्यार्थियों को घर द्वार पर गुणात्मक शिक्षा हासिल होगी। भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने मिंधल पंचायत के स्त्रोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला के शुभारंभ पर यह बात कही।

 

विधायक ने अपने पांगी दौरे के दौरे पर 2 करोड़ 78 लाख से बने राजस्व सदन पांगी का लोकार्पण किया तो साथ ही कुलाल गावं में पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी का शिलान्यास किया। उन्होंने खंड स्तरीय प्राथमिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बच्चों को शुभकामनाएं दी, बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार की धनराशि प्रदान की।

 

मिंधल ग्राम पंचायत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: मंडी रैली को लेकर राज्य योजना बोर्ड सदस्य यह बोले।

 

उन्होंने कहा की  इस अवसर पर स्थानीय लोगों व पूर्व पंचायत समिति सदस्य मिंधल कमला शर्मा ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें: सत्ता में आने पर कांग्रेस महिलाओं को इतने पैसे देगी।

 

विधायक कपूर ने पांगी प्रवास के दौरान किलाड़ में 70 लाख की लागत से निर्मित उद्यान विभाग के केंद्रीय भंडार भवन का व लुज पंचायत में 50 लाख से निर्मित वन विभाग के वन निरिक्षण कुटीर लुज और लोक निर्माण विभाग के 45 लाख की लागत से बने विश्राम गृह लुज का विधिवत रूप से लोकार्पण किया।

 

विधायक जिया लाल कपूर ने अपने इस दौरे के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और उसमें से कईयों को मौके पर निपटारा भी किया। इस दौरान आवासीय आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव, उपमंडलाधिकारी पांगी रजनीश शर्मा, राजेंद्र व प्रकाश चंद सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *