राशन कार्ड ekyc नहीं करवाई तो इस तारीख के बाद बंद हो जाएगी सरकार राशन की सप्लाई

30 सितंबर तक राशन कार्ड e-kyc नहीं करवाई तो सरकारी राशन नहीं मिलेगा। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चम्बा ने यह जानकारी दी।

Continue reading

200 बीपीएल को राशन सहित जरुरी सामना वितिरत किया

चमेरा-2 व-3 के महाप्रबंधक प्रभारी सुरजीत कुमार के कर कमलों से यह सामान बांटा गया चम्बा, 6 जून (रेखा शर्मा): देश को ऊर्जा उत्पादन के दृष्टि से विकसित करने की बात हो या फिर किसी भी आपदा में आगे आकर सहयोग करने की बात हो तो एनएचपीसी सदैश अग्रणी रहता है। अपनी इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए रविवार को चमेरा-2 पावर स्‍टेशन द्वारा जरुरत मंदों को राशन सामग्री सहित मास्क व हैंडसेनिटाईजर वितरित किए। दिल्ली स्थित युग संस्कृति न्यास संस्था के तत्वाधान में चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन के महाप्रबंधक सुरजीत कुमार व श्रीमित सुरेंद्रा संधु ने 200 बीपीएल परिवारों को यह सामान वितरित किया। करियां पंचायत के इन बीपीएल परिवारों में संविदा कर्मियों तथा प्रवासी मजदूरों को यह सामना दिया गया। महाप्रबंधक प्रभारी की धर्मपत्नि श्रीमति सुरेन्द्रा संधु एक बीपीएल परिवार की महिला को सामग्री देती हुई। फोटो चम्बा की आवाज इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) सुरजीत कुमार सुंध ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगो के रोजगार छूट गए है, इस दौरान चमेरा-II पावर स्टेशन के अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगो के लिए सहयोग करने...

Continue reading