राशन कार्ड ekyc नहीं करवाई तो इस तारीख के बाद बंद हो जाएगी सरकार राशन की सप्लाई

चम्बा, ( विनोद): 30 सितंबर तक राशन कार्ड e-kyc नहीं करवाई तो सरकारी राशन बंद हो जाएगा। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चम्बा पुरुषोत्तम सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसी के चलते 31 अगस्त तक ईकेवाईसी न करवाने वाले राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सरकार ने राहत दी है। लिहाजा विभाग ने लोगों को ई केवाईसी करवाने के लिए तिथि को 30 सितम्बर, 2023 तक बढ़ा दिया है।

 

ऐसे में अब राशन कार्ड उपभोक्ताओं को इस कार्य को अंजाम देने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दिया है। इस समय अवधि के बाद भी यदि कोई उपभोक्ता 30 सितम्बर, 2023 तक अपना आधार कार्ड करवाता है तो इस स्थिति में उपभोक्ता का राशन कार्ड अस्थाई रूप में बन्द हो जाएगा। जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति ने बताया कि जिला चंबा में राशन कार्ड के आधार पर कुल 5 लाख 62 हजार 124 लाभार्थी पंजीकृत है,जिनमें से 2 लाख 81 हजार 91 लाभार्थियों की ईकेवाईसी पूर्ण हो चुकी है तथा 2 लाख 72 हजार 711 लाभार्थियों की ई केवाईसी होनी शेष है।

 

ये भी पढ़ें: पांगी के स्थानीय उत्पादों को बाजार में मिलेगी पहचान।

 

यानी अभी तक 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही ईकेवाईसी करवाई है। 50 प्रतिशत उपभोक्ता अभी भी ईकेवाईसी करवाने के लिए शेष रहते हैं। उन्होंने बताया कि ईकेवाईसी का सफल न होना, लाभार्थी के आधार का अपडेट न होना होता है, क्योंकि बच्चों को 5 से 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपने आधार को अपडेट कराना जरूरी होता है। इसलिए जिन लाभार्थियों ने अपने आधार अपडेट नहीं करवाए है, वह आधार केन्द्र में जाकर पहले अपना आधार अपडेट करवा लें तथा उसके पश्चात अपनी ईकेवाईसी कराना सुनिश्चित करें।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में आयुष्मान पखवाड़ा 7 दिन बाद शुरू।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *