विधायक बेटे ने अपनी मां चंचल नैयर को मुखाग्नि दी,हजारों में जुटी भीड़ ने अंतिम विदाई दी

चंचल नैयर का अंतिम संस्कार विधायक बेटे नीरज नैयर के हाथों हुआ। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चंबा के शमशान घाट भगौत में पूरा किया गया। विधायक बेटे ने मुखाग्नि दी।

Continue reading

हिमाचल विधानसभा सत्र में गुंजेगा यह मामला, डल्हौजी विधायक बोले पहले CM से करेंगे बात

हिमाचल के आकांक्षी जिला चंबा में चरमराई स्वास्थ्य सेवा को लेकर लोग परेशान है। इस मामले पर डल्हौजी विधायक विधानसभा सत्र में सरकार की जवाबदेही करेंगे।

Continue reading

विकास के दुश्मनों ने शिलान्यास पट्टिका तोड़ी

विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले पुल के शिलान्यास पट्टिका का शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। इस वजह से स्थानीय लोगों में भारी रोष पैदा हो गया है।

Continue reading

पी.एम. गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम आयोजित

पी.एम. गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में संवाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव कवरेज (Live telecast) प्रसारित हुआ। इस मौके पर उन्होंने खजियार की बात की।

Continue reading

कोविड प्रोटोकोल की अनदेखी करने वाले बस चालकों पर होगी कार्रवाई

बसों में 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई तो होगी कार्रवाई-ओंकार RTO ने कहा बसों में सुनिश्चित करें कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना चम्बा,21 जुलाई (विनोद): कोविड प्रोटोकोल की अनदेखी करने वाले बस चालकों के खिलाफ नकेल कसने के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। बुधवार को RTO चंबा ओंकार सिंह ने जारी अपने ब्यान में यह साफ संकेत दे दिए हैं। जारी अपने ब्यान में उक्त अधिकारी ने कहा है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए  जिले के निजी बस ऑपरेटरों व एचआरटीसी प्रबंधन से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन्स के मुताबिक बसों में 50 प्रतिशत सवारियां ही सफर कर सकती हैं। तीन सीटों वाली पंक्ति में दो यात्री जबकि दो सीटों वाली पंक्ति में केवल एक यात्री ही सफर कर सकता है।  उन्होंने कहा कि काेविड की महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है। संक्रमण में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है जोकि चिंता का विषय है। यदि बसों में कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन न किया गया तो उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बस ऑपरेटर व...

Continue reading

बरसात ने लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुक्सान पहुंचाया

कहीं सड़के जलमग्न हुई तो कहीं लोग दोपहिया वाहन को पीठ पर उठाने के लिए मजबूर हुए  चंबा, 20 जुलाई (विनोद): बरसात ने लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया। इस बार शुरुआती दौर में ही बरसात ने अपना कड़ा रुख दिखा दिया है। सोमवार रात से शुरू हुई बरसात ने जिला चंबा के 56 सड़कों को प्रभावित किया है। लोक निर्माण विभाग की माने तो अब तक उसे करोड़ों रुपए का नुक्सान पहुंच चुका है। लोक निर्माण विभाग के डल्हौजी सर्कल के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया का कहना है कि मंगलवार को जिला की जो 56 सड़क मलबा गिरने से बंद हुई हैं उन्हें खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चला हुआ है। मौसम ने अगर साथ दिया तो बंद पड़ी इस 56 सड़कों में से 37 को शाम तक खोल दिया जाएगा। कुछ सड़कों को इस कदर से नुकसान पहुंचा है कि उन्हें खोलने में समय लग सकता है। दूसरी तरफ जिला के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर तक झमाझम बारिश जारी रहेगी जिस वजह से लोक निर्माण विभाग को बार-बार से सड़कों को खोलने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी। बनीखेत की बात करे तो यहां तो सड़क पूरी तरह से पानी से लबालब भर गई जिस वजह से...

Continue reading

मिंजर के शुभारंभ पर दोपहर तक तो समापन के दिन दोपहर बाद बाजार रहेंगे ब

मिंजर मेला आयोजन की बैठक में कोविड के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता उपायुक्त चंबा एवं मेला समिति अध्यक्ष ने कहा कोविड- प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन चंबा, 19 जुलाई (रेखा): ऐतिहासिक मिंजर मेला कोविड-प्रोटोकॉल के दायरे में आयोजित होगा तो साथ ही मिंजर मेला के शुभारंभ व समापन के दिन दोपहर बाद बाजार बंद रहेंगे। उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला आयोजन समिति डीसी राणा ने मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए इस मेले को रस्मी तौर पर ही आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि चूंकि जिला में अभी तक कोविड की स्थिति बेहतर नहीं हुई है पॉजिटिविटी दर बढ़ रही है जो की चिंता का विषय बना हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 25 जुलाई को मेले का रस्म के तौर पर आगाज और 1 अगस्त को समापन किया जाएगा। नगर परिषद चंबा स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सीमित तौर पर परंपराओं को पूर्ण करेगी। बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि 25 जुलाई से प्रतिदिन शाम को चंबा चौगान में कला केंद्र से शाम साढ़े 6 से साढ़े 7 बजे तक पारंपरिक कूंजड़ी मल्हार गायन होगा जिसे...

Continue reading

लाखों की जुड़ी-बुटी सहित सात लोग दो वाहनों सहित धरे

पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया चंबा, 10 जुलाई (विनोद): पुलिस ने लाखों रुपए की जड़ी-बुटियों को अवैध रूप से ले जाते हुए लोगों को दो गाड़ियों सहित रंगे हाथों धरा है। पुलिस ने सातों लोगों के खिलाफ दर्ज कर गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस चेक पोस्ट लंगेरा में दो पिकअप गाड़ियां जिनका नंबर एचपी 67-2520 व एचपी 73-0998 आई। पुलिस ने जांच के लिए इन गाड़ियों को रोका और जब इनकी तलाशी ली तो गाड़ी के लकड़ियों थी। पुलिस की मुस्तैद टीम ने जब लकड़ियों को एक तरफ किया तो नीचे बोरियां पाई गई। शंका होने पर जब इन बोरियों को निकाल कर उन्हें खोला तो उसमें लाखों रुपए की वन संपदा पाई गई। इसमें काकटू व सालम मिश्री जड़ी बूटी पाई गई। पुलिस ने इस बारे में जब गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की तो वे इन से संबंधित कोई भी सरकारी कागज नहीं दिखा गए। इस वजह से पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में सवार सात लोगों को गिरफ्तार...

Continue reading

डैम में गिरने से महिला की मौत

मृतका की बेटी ने गलती से जहरीला पदार्थ खाया  चंबा, 10 जुलाई (विनोद): घास काटते समय पांव फिसलने की वजह से महिला नीचे डैम में जा गिरी। इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। मृतक महिला की 42 वर्षीय गोदमू पत्नी झांफर निवासी गांव चिल्ली तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले पर सी.आर.पी.सी.की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार महिला शनिवार की सुबह करीब 8 बजे अपने घर से घास काटने बैराडैम साइट गई थी। घास काटते समय महिला का पांव फिसल गया जिस वजह से वह सीधे नीचे डैम में जा गिरी। करीब साढ़े नौ बजे किसी ने उसे डैम में बहते हुए देखा। यह देखकर उसने शोर मचाया। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। इसकी सूचना तीसा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पानी से बाहर निकालने के लिए बैरा-स्यूल प्रबंधन के कर्मचारियों की मदद ली गई। कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को पानी से बाहर निकाला गया। महिला के शव को सीविल...

Continue reading

पर्यटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की चंबा, 9 जुलाई (विनोद): प्रदेश में पर्यटकों की बाढ़ सी आई हुई है। इस वजह से राज्य का यह उद्योग एक बार फिर से चमक उठा है। इस बीच सैलानियों की भारी आमद ने सरकार के लिए चिंता पैदा करने का काम भी किया है। इसकी मुख्य वजह यह है कि हिमाचल घूमने आने वाले यहां कोविड के बेहद कम मामलों को देखते हुए बेफिक्री के साथ कोविड व्यवहार को नजरअंदाज कर रहें हैं। कई जगहों पर सैलानी मास्क पहनने में लापरवाही दिखा रहें है।   यही नहीं लोग सोशल डिस्टेंस को तो इस कदर भूल चुके हैं कि मानों जैसे कोविड से वे पूरी तरह अनजान है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए कि कोविड से संबंधित नियमों को अमलीजामा पहनाया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां लोग अधिक संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं।   उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा कि अगर कोई आगंतुक बगैर मास्क पहने पाया जाता है...

Continue reading

चिट्टा सहित जिला का 21 वर्षीय युवक धरा

चिट्टा आरोपी को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया चंबा, 4 जुलाई (विनोद): पुलिस ने चिट्टा सहित 21 वर्षीय युवक को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में जुट गई है। मामले की पुष्टि एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड अवधि में पुलिस इस गैरकानूनी काम से संबन्धित अन्य महत्वूर्ण जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी ताकि इस अपराध के खेल में और कौन-कौन शामिल हैं उनका पता लगाया जा सके।  पुलिस सदर थाना चंबा में यह मामला उस दर्ज किया गया जब रविवार की अल सुबह करीब साढ़े 4 बजे मुख्य आरक्षी बलविंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद थापा, एचएचजी कमल व सुनील तथा आरक्षी चालक अनकुंश ने खजियार-चंबा मार्ग पर ओबडी के पास नाका लगाया हुआ था। आरोपी युवक ओवड़ी की तरफ से पैदल सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था। नाके पर तैनात पुलिस दल ने जब उक्त युवक ने सामने पुलिस को पाकर...

Continue reading

56 करोड़ रुपए की पेयजल योजना भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी

पेयजल योजना के तहत बन रहेें जल भंडारण टैंकों में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग करने का आरोप चंबा, 26 जून (विनाेद): 56 करोड़ रुपए की लागत से सलूणी उपमंडल की 26 पंचायतों की प्यास बुझाने के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से इसका खुलासा हुआ है। इसके सामने आते ही अब जलशक्ति विभाग व सरकार की कार्यशैली भी सवालों के दायरे में आ गई है। जिस निर्माण सामग्री का महिला ने खुलासा किया है उसका वास्तव में सरकारी पेयजल भंडारण टैंकों में निर्माण में प्रयोग में लाया जा रहा है तो यह बेहद गंभीर मामला है। महिला की बात का विश्वास किया जाए तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि करोड़ों रूपए की लागत वाली इस पेयजल योजना के पानी भंडारण टैंकों का निर्माण गुणवत्ताहीन सामग्री के माध्यम से किया जा रहा है जिस वजह से इन टैंकों के फटने की आशंका बन गई है। ऐसा होता है तो कई लोगों की जाने इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएंगी। क्योंकि इस विशाल पेयजल योजना के तहत पानी स्टोरेज टैंकों का निर्मााण गांवों के ऊपर किया जा रहा है। खड्ड की मिट्टी युक्त कच्ची बजरी का प्रयोग करने की वजह से पेयजल...

Continue reading

प्रशासनिक अधिकारियों का दुर्व्यवहार सहनीय नहीं-दिलबाग

मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारियों की शिकायत करेगा हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ पांगी में सामने आए मामले को लेकर शनिवार को संघ ने बैठक कर निर्णय लिया चंबा, 19 जून (विनोद): कोविड के दौर में चिकित्सक खुद को तथा अपने परिवार को खतरे में डाल कर लोगों की सेवा कर रहें हैं। उस वर्ग के साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारी अभद्र व्यवहार कर रहें हैं जो कि कतई सहनीय नहीं है। शनिवार दोपहर बाद मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा के सभागार में हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चम्बा (HMOA) ने बैठक कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं व ऐसे अधिकारियों के रवैये की वजह से चिकित्सकों के मनोबल पर विपरित असर पड़ रहा है। संघ की बैठक जिलाध्यक्ष डा. दिलबाग की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक में डा. सतीश फोतेदार, डा. देवेंद्र, डा. नवदीप विशेष रूप से मौजूद रहें। बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष डा. दिलबाग ने कहा कि इस बैठक में जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य खंड से दो-दो चिकित्सक मौजूद रहे। बैठक में इस बात को लेकर चिकित्सकों में रोष था कि आए दिन उन्हें कुछ प्रशासनिक अधिकारी किसी न किसी तरह से परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड काल...

Continue reading

4 वर्ष बाद जिला को सीटी व एमआरआई सुविधा मिलने की उम्मीद जगी

20 करोड़ के निविदा प्रक्रिया आखिर तीसरी बार पूरी हुई जिला को अक्तूबर में मिल जाएगी यह सुविधा चंबा, 18 जून (रेखा) साढे 5 लाख की आबादी वाले देश के पिछड़े जिला चम्बा का आखिरकार सी.टी.स्कैन व एम.आर.आई. की आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिलने की उम्मीद जग गई है। इस उम्मीद के पैदा होने की वजह यह है कि इन मशीनों को खरीदने की निविदा प्रक्रिया को मैडीकल कालेज प्रबंधन चम्बा ने पूरी सफलता के साथ अंजाम दे दिया है। इन मशीनों को 20 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा जा रहा है और इस काम को जिम्मा फिलिप्स कंपनी ने लिया है। निविदा प्रक्रिया के तहत फिलिप्स कंपनी ने इस कार्य को हासिल किया है। इन मशीनों को मैडीकल कालेज अस्पताल चंबा के नये ओपीडी परिसर में पुराने सीटी स्कैन कक्ष में ही स्थापित किया जाएगा। इन मशीनों को स्थापित करने के लिए सिविल वर्क अगले माह संबन्धित कंपनी द्वारा शुरूकर दिया जाएगा। मैडीकल कालेज प्रबंधन की माने तो अक्तबूर में जिला चम्बा के लोगों को यह दोनों आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में करीब चार वर्ष पहले सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन इस मशीन के खराब होने के बाद यह...

Continue reading

जयराम की अगुवाई में मिशन रिपीट सफल होगा

पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अगले विधानसभा चुनावों का चेहरा घोषित होने से कई भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Continue reading