चुराह में दर्दनाक हादसा: बोलेरो गाड़ी गिरी 5 पुलिस कर्मियों सहित 6 की मौत, 5 लोग घायल

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के चुराह में दर्दनाक हादसा हुआ। इस वाहन दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें 5 पुलिस कर्मी व गाड़ी चालक शामिल है। गाड़ी में सवार अन्य 5 लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा ले जाया गया है। चंबा-तीसा-पांगी रोड़ पर तरवाई के पास यह वाहन दुर्घटना घटी।

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक बोलेरो गाड़ी मंगली से तीसा की तरफ आ रही थी जिसमें 11 लोग सवार थे। इन लोगों में एक स्थानीय व्यक्ति तो 9 पुलिस कर्मी सवार थे। यह गाड़ी जब तीसा की तरफ आ रही थी तो तरवाई नामक स्थान पर गाड़ी पर एक पत्थर आ गिरा जिस वजह से गाड़ी चालक ने गाड़ी पर से नियन्त्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से करीब 500 मीटर नीचे नाले में जा गिरी।

 

ये भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ जिला चंबा में जमकर नारेबाजी।

 

गाड़ी में सवार घायलों की पहचान आरक्षी अक्षय कुमार,आरक्षी लक्षय, आरक्षी सचिन, मुख्य आरक्षी राजिंद्र व स्थानीय व्यक्ति पंकज कुमार के रूप में की गई है। मृतकों की पहचान सब इंस्पैक्टर राकेश गौरा निवासी नुरपूर जिला कांगड़ा, मुख्य आरक्षी प्रवीन टंडन, आरक्षी कमलजीत, आरक्षी सचिन व आरक्षी अभिषेक के रूप मे हुई। मृतक वाहन चालक की पहचान चंदू राम पुत्र जयदयाल निवासी गांव मंगली तहसील चुराह के रूप में हुई है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में प्रशिक्षु चिकित्सकों के लिए यह व्यवस्था की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *