चंबा-जुम्हार एचआरटीसी बस सेवा शुरु,bjp शासन में हुई थी बंद, कांग्रेस सदर विधायक ने शुरू करवाई

चंबा, ( विनोद ): चंबा-जुम्हार एचआरटीसी बस सेवा फिर से शुरु होने जा रही है। कोविड का दौर शुरू होने पर चंबा-जुम्हार बस सेवा पर ब्रेक लग गई थी। सोमवार शाम से यह बस सेवा फिर से चालू होने जा रही है।

 

कांग्रेस विधायक चंबा नीरज नैयर ने इस बस सेवा के शुरू होने बारे जानकारी देते हुए बताया कि शाम को चलते वाली यह बस सेवा लंबे समय से बंद पड़ी थी जिस कारण जुम्हार क्षेत्र इसके साथ लगती अन्य पंचायतों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

 

 

यही नहीं इस बस सेवा के बंद होने कारण चंबा-जुम्हार के बीच चलने वाली अन्य बस में यात्रियों की संख्या क्षमता से अधिक होने के चलते अप्रिय घटना के घटित हाेने का खतरा भी बना हुआ था। लोगों की सुरक्षा व उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए बंद पड़ी चंबा-जुम्हार की बस सेवा को चालू करवाने के हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो को आदेश दिए। इन आदेशों पर एचआरटीसी प्रबंधन ने प्रभावी कदम उठाया है।

 

 

विधायक नीरज नैयर ने बताया कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बंद पड़ी इन बस सेवाओं को फिर से चालू करवाने की जो प्रक्रिया शुरू की गई है उसी के तहत चंबा-जुम्हार के बीच सोमवार से hrtc बस सेवा शुरू होने जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल को 1 दिन के बाल विधायक मिलेंगे।

 

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी(road connectivity) एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा को सुदृढ करना उनकी विशेष प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें: भरमौरी ने विरोधियों को आड़े हाथों लिया।

 

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के दृष्टिगत चंबा से जुम्हार रूट पर परिवहन निगम की बस सेवा(bus service) सोमवार से शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बस प्रतिदिन शाम पौने 6 बजे चंबा से जुम्हार के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह सवा 815 बजे वहां से चंबा वापिस आएगी।

ये भी पढ़ें: महिला का शव मिलने से सनसनी बनी।

 

उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के चलने से जुम्हार तथा आसपास क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस रूट पर बस सेवा कोरोना काल के समय से बंद पड़ी थी जिसे लोगों की सुविधा के दृष्टिगत पुनः बहाल किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के लोगों को आरामदायक यात्रा के साथ बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

 ये भी पढ़ें: पीठ पर उठाने को मजबूर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *