बीमार को पीठ पर उठाकर तय की कई किलोमीटर दूरी, आखिरकार कम खत्म होगी यह मजबूरी

भरमौर, (ओपी शर्मा ): प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(पीएमजीएसवाई) से जिला चंबा के लोग इन दिनों परेशान है। उनकी परेशानी का आलम यह है कि pmgsy के तहत विधानसभा क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत गैहरा के गांव जौआ को पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच से जोड़ने वाली वाली सड़क लंबे समय से निर्माणाधीन है। इस कार्य के पूरा न होने की वजह से लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा।

 

शनिवार को ऐसा ही वाक्या उस समय सामने आया जब भारी बारिश क बीच इस गांव का एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाना था लेकिन उपरोक्त गैहरा-जौआ रोड़ के आधे अधूरे कार्य के चलते बारिश का पानी सड़क पर इस कदर बह रहा था कि उस पर से लोगों का गुजरना संभव नहीं था। बारिश का पानी सड़क पर बहने के चलते अब यह सड़क वाहनों की आवाजाही योग्य नहीं रही।

 

इस स्थिति के चलते लोगों को बीमार व्यक्ति पीठ पर उठाकर कई किलोमीटर की दूरी तय करके पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग तक पैदल दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ा। रास्ते की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क पर बह रहे पानी को पार करने के लिए लोगों को पत्थरों का सहारा लेना पड़ा।

 

इस स्थिति के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ बीमार व्यक्ति को भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY) के तहत गैहरा-जौआ सड़क का निर्माण कार्य कछुआ गति से चला हुआ है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में अवैध कटान के चलते ro की नौकरी को खतरा बना।

 

स्थानीय निवासी मनोज कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार की यह महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY) को लेकर लोगों में बेहद उत्साह था लेकिन अब लोगों में इसके कार्य को लेकर निराशा व परेशानी की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि चुनावों के दौरान स्थानीय नेता विकास की बड़ी-बड़ी बातें व दावें करते नहीं थकते।

 

ये भी पढ़ें: घर में फंदा लगाकर महिला ने जान दी।

 

चुनाव समाप्त होने के बाद ऐसे मामलों से वे अंजान बनने में ही बेहतरी समझते हैं। अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग(PWD) भी इस मामले पर खुद को मूक दर्शक की भूमिका तक सीमित किए हुए है। यही वजह है कि लोगों को आपतकालीन स्थिति में इस प्रकार की खामियों व कमियों की वजह से मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

क्या कहते है अधिशासी अभियंता संजीव महाजन

 

पीएमजीएसवाई से भरमौर के लाेग परेशान, लोनिवि अंजान है बना

लोक निर्माण मंडल भरमौर के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि यह सड़क इसी वर्ष की जून माह में बन कर तैयार हो जाएगी। अभी तक यह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पास नहीं है। जहां तक सड़क की सुध लेने की बात है तो संबन्धित ठेकेदार को सड़क पर गिरे मलबे और सड़क को क्लियर करने के निर्देश दे दिए है।

 

ये भी पढ़ें: चार माह बाद खुला ऐतिहासिक चंबा चौगान।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *