चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर महिला का शव बरामद,सनसनी फैली, पुलिस ने नूरपूर से rfsl की टीम बुलाई

चंबा, ( विनोद ): चंबा-तीसा राज्य मार्ग से करीब 50 मीटर नीचे एक महिला का शव मिला। यह सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरफ फैल गई जिसके चलते समूचे चुराह क्षेत्र में सनसनी (sensation) फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी नकरोड़ का दल मौके पर पहुंचा।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की गहनता के साथ जांच करने का फैसला लिया। इस वजह से नूरपूर RFSL से बुलाई गई। इस दल के पहुंचने के बाद ही शव को पुलिस मौके पर अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाएगी। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

 

जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को दूरभाष के माध्यम से यह सूचना मिली कि एक महिला (Woman) का शव रखालू माता मंदिर से आगे सेरूण नाला के पास सड़क से करीब 50 मीटर नीचे पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का जायजा लिया।

 

नूरपूर से rfsl की टीम बुलाई

मामले की गहनता के साथ जांच करने के लिए पुलिस ने जिला कांगड़ा के नूरपूर से rfsl की टीम को बुलाया गया है। पुलिस इस मामले से जुड़े प्रत्येक तथ्य को जुटाने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान तो नहीं हो पाई है लेकिन शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि एक-आध दिन का मामला है मृतका की आयु 30 के करीब बताई जा रही है।

 

ये भी पढ़ें : रोगी को पीठ पर ले जाने को हुए मजबूर।

 

अपराध से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा

मौके पर मौजूद लोगों की माने तो यह मामला किसी हादसे या आत्महत्या से जुड़ा नजर नहीं आता है। शव की हालत को देखकर यह मामला अपराध से जुड़ा प्रतीत हो रहा। शायद यही वजह है कि पुलिस भी इस मामले की जांच में किसी प्रकार की कोताही या कमी छोड़ना नहीं चाहती है। पुलिस की मानें तो शव( dead body) की पहचान के लिए जिला के सभी पुलिस थानों व पुलिस चौकियों को इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया।

 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में अवैध कटान।
 
समाचार लिखे जाने तक भारी बारिश के बीच स्थानीय पुलिस सेरूण नाले के पास नूरपूर से आने वाली rfsl के पहुंचने का इंतजार कर रही थी। टीम के पहुंचने के बाद ही पुलिस शव को मौके से उठाकर अपने कब्जे में लेगी और शव को रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : बेजुवान पत्थरों में डाल रहा जान।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *