पांगी घाटी के उत्पाद बाजार को लेकर मंत्री के ब्यान से पांगी वासियों में जगी उम्मीद

चंबा, ( विनोद ): पांगी घाटी के उत्पाद बाजार में अलग पहचान बनाए इसके लिए जल्द प्रभावी योजना तैयार कर पांगी प्रशासन सरकार के पास मंजूरी को भेजे ताकि पांगी की ठाँगी, काला जीरा, गुच्छी, अखरोट का तेल, चिलगोजा, गुरणु, सेब व अन्य बेमौसमी नगदी फसलों को मुख्य बाज़ार तक पहुंचाने के लिए घाटी में ही पैकेजिंग मटिरियल उपलब्ध करवाएंगे व ट्रैनर्स की टीम भी भेजी जा सके। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पांगी प्रवास के दौरान शुक्रवार को मिंधल और शौर पंचायत का दौरा करने के उपरांत यह बात कही।

 

मंत्री ने कहा कि पांगी के जैविक उत्पादों को बाजार में एक अलग से पहचान मिल सके और लोगों की आर्थिकी को भी बल मिल सके इस दिशा में सरकार शीघ्र प्रभावी कदम उठाएगी। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बागवानों को सेब, अखरोट व नाशपाती की उत्तम किस्म के पौधे उपलब्ध करवाने के लिए भी सही मार्गदर्शन करें और समय-समय पर किसानों का बागवानों को प्रशिक्षित करें तथा जागरूकता शिविर का भी आयोजन सुनिश्चित बनाएं।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में आयुष्मान भव: कार्यक्रम इस दिन से शुरू।

 

मंत्री ने मिंधल गाँव में जल शक्ति विभाग को सिंचाई कूहल निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी मिंधल गाँव के सम्पर्क सड़क मार्ग के कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। ग्रामीण विकास मंत्री ने स्थानीय लोगों की मांग पर सीमा सड़क संगठन द्वारा डबल लेन सड़क निर्माण में जमीन लिए जाने पर जरूरी उचित मुआवजा दिलवाने हेतु, सरकार के समक्ष बात रखने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने पांगी घाटी के उस स्थानों का भी दौरा किया जहां बरसात के कारण नुकसान हुआ था।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के हर विकास खंड में इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा।