पांगी के बगोटू में लोग मुसीबत में फंसे, प्रशासन ने सुरक्षित निकालने को यह कदम उठाया

पांगी,( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा की पांगी घाटी का शेष विश्व से सड़क संपर्क कटा। चंबा से पांगी को गए लोगों के वाहन बीच रास्ते में बगोटू नामक स्थान पर फंस गए हैं। पांगी प्रशासन ने फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

 

एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि घाटी में भारी बारिश होने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि रास्ते में फंसे लोग पूरी तरह से सुरक्षित है और उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि बीते 2 दिनों से घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के चलते यह स्थिति पैदा हुई है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में यहां 8 घरों पर खतरा मंडराया।

 

उन्होंने बताया कि जनजातीय घाटी पांगी को शेष विश्व के साथ जोड़ने वाले तीनों मार्ग किलाड़-गुलाबगढ़, किलाड़-उदयपुर व किलाड़-जोत-चंबा मार्ग जगह-जगह पर ल्हासा गिरने की वजह से बंद पड़ गए है। उन्होंने बताया कि घाटी के नालों का जलस्तर बढ़ गया है।

 

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने यह चेतावनी दी।

 

पांगी में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा ठप्प पड़ गई है। साच पास मार्ग में बगोटू के समीप सड़क मार्ग बाधित होने के कारण चम्बा से किलाड़ आने वाले कुछ वाहन फसें होने की सूचना प्राप्त होने पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। लेकिन जगह-जगह सड़क मार्ग अवरुद्ध होने व शेली पुल किलाड़ के पास सड़क धंसने से बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।

 

ये भी पढ़ें: रावी उफान पर, एनएचपीसी ने बांधों के गेट खोले।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *