जिला चंबा में आयुष्मान भव: अभियान पखवाड़ा 17 से 25 तक मनाया जाएगा-अपूर्व देवगन

चंबा,( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में आयुष्मान भव: अभियान पखवाड़ा 17 से 25 तक मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी निकायों में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की सैचुरेशन हासिल की जाएगी।

 

इसके साथ स्वच्छता का संदेश देने के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की जाएगी। रक्तदान शिविर का आयोजन तथा अंगदान के महत्व को लेकर जनसाधारण में जागरूकता गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगम बनाना अभियान का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

 

डीसी ने ये निर्देश दिए

अपूर्व देवगन ने अभियान की रूपरेखा पर समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,आयुष विभाग के जिला अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं आयुष्मान भारत, हिम केयर, सहारा योजना का पूर्ण रूप से जनसाधारण तक लाभ सुनिश्चित बनाने को लेकर प्रभावी प्रचार व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जानकारी के अभाव के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति सहारा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने चाहिए।

 

ये भी पढ़ें:  चंबा में एक बूटा बेटी के नाम के तहत इतने पौधे लगाए जाएंगे।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. करण हितेषी सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. अशोक कौशल, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण ओपी ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार, जिला आयुष अधिकारी डॉ किरण, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर सहित विभिन्न खंड चिकित्सा अधिकारी  उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल के नशा तस्करों के चेहरे खिले।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *