चंबा, ( विनोद ): चंबा DC अपूर्व देवगन ने जिला चंबा में कचरा प्रबंधन व्यवस्था को लेकर कड़ी कार्रवाई( strict action) करने के आदेश जारी किए। इसके लिए अधिकारियों को चालान काटने के लिए चालान बुक मुहैया करवाने को कहा। मंगलवार को उपायुक्त ने जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए।
SDM चंबा को यह निर्देश दिए
उपायुक्त चंबा ने जिला के सभी स्थानीय निकायों को कचरा प्रबंधन व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित बनाने को कहा। बैठक में नगर परिषद चंबा के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने डोर टू डोर (door to door) कचरा एकत्रीकरण और अन्य व्यवस्थाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एसडीएम चंबा को नियमित अंतराल में समीक्षा करने के निर्देश जारी किए।
चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कचरा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई
DC चंबा अपूर्व देवगन ने कहा है कि चूंकि ऐसे कार्यों में जनसहभागिता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ऐसे में नगर परिषद, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत द्वारा लोगों में जानकारी और जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाए। उन्होंनें चिन्हित हॉटस्पॉट (hotspot) क्षेत्रों में कचरा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।
अधिकारियों को चालान बुक उपलब्ध करवाने के निर्देश
उपायुक्त ने जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना के सभी सदस्य अधिकारियों को चालान बुक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाने का निर्देश दिए। उपायुक्त ने कूड़े-कचरे के निपटान के लिए नियुक्त ठेकेदारों से सभी निर्धारित मानदंडों का पालन सुनिश्चित बनाने को कहा।
ये भी पढ़ें: चलो चंबा अभियान के साथ जुड़ेगा यह कीर्तिमान।
इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से संबंधित विषय पर समीक्षा (Review) के दौरान उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। सभी विभागों को जिला पुलिस की तर्ज पर व्यवस्था अपनाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी को कार्य योजना तैयार करने एवं इसके प्रचार-प्रसार (propaganda) के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।
ये भी पढ़ें: चंबा विधायक ने यह बड़ी बात कही।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशन अधिकारी इशांत जसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल शर्मा सहित नगर परिषद, नगर पंचायत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।