चंबा विधायक की बड़ी बात, प्रत्येक गांव को भाग्य रेखा से जोड़ना मेरी प्राथमिकता- नीरज नैयर

चंबा, (विनोद ): मंगलवार को नीरज नैयर चंबा सदर विधायक ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा के साथ जोड़ना उनकी प्रामिकता में शुमार है। उन्होंने यह बात ग्राम पंचायत अठलुंई को सड़क सुविधा के साथ जोड़ने के लिए पिछडा क्षेत्र उप योजना के तहत लगभग 43 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कालू से द्रोबड़ मोटर योग्य सड़क निर्माण के भूमिपूजन के बाद अपने संबोधन में कही।

 

80 लाख से बनी तडग्रा सड़क का उद्घाटन

विधायक ने कहा कि सड़कें क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती हैं। जो भी क्षेत्र सड़क सुविधा से जुड़ता है वह विकास की मुख्यधारा के साथ जुड़ जाता है। विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव में रहने वाले लोग लाभांवित होंगे। इसके पश्चात विधायक ने 80 लाख 57 हजार रुपए से निर्मित करियां पुल से गांव तड़ग्रां तक डेढ किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। 

 

 

उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से ग्राम पंचायत भडिया कोठी और साथ लगती पंचायतों के लोगों को लाभ होगा। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत भडिया कोठी के गांव तडग्रां को बस और एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने की भी बात कही। नैय्यर ने कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास उनकी प्रतिबद्धता है।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं का बजट में प्रावधान किया है, इनको मिशन के रूप में धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है और चंबा विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

ये भी पढ़े: चलो चंबा अभियान स्थापित करेगा नया कीर्तिमान।

 

मौके पर निपटनाई जनसमस्याऐं

उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है।विधायक नीरज नैयर ने इस मौके पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निवारण की दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़े: नीरज नैयर ने एक और तोहफा दिया।

 

ये रहे मौजूद

 

इस अवसर पर चंबा विधायक की धर्म पत्नी भारती नैय्यर, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, पार्षद व ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह, उपाध्यक्ष व पार्षद जीवन सलारिया, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा,सहायक अभियंता कुमुद उपाध्याय, कनिष्क अभियंता गजन राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़े: हिमाचल के 68 बच्चे इस रोज बनेंगे बाल विधायक।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *