चंबा में करियाना दुकान जली,3 लाख का नुक्सान पुलिस जांच शुरू

चंबा, ( विनोद ): चंबा में करियाना दुकान जली जिस कारण 3 लाख रुपए का नुक्सान होने का मामला सामने आया है। आग लगने का कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रथम दृष्टि से आग की घटना से संबन्धित दुकानदार को लाखों का नुक्सान होने की बात कही जा रही है।

 

चंबा में करियाना दुकान जली,3 लाख का नुक्सान पुलिस जांच शुरू

       पुलिस ब्यान दर्ज करती।

बंद दुकान के भीतर आग कैसे लगी इसकी जांच करने में सदर पुलिस थाना चंबा की टीम जुट गई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर प्रभावित दुकानदार सहित अन्यों के ब्यान दर्ज किए। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में राष्ट्रीय खिलाड़ी सिखाएंगा शह-मात का खेल।

 

जानकारी के अनुसार चंबा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत साहो के गांव दियुल में मौजूद करियाना दुकान में आग लगने का मामला उस समय सामने आया जब संबन्धित दुकानदार रविवार को अपनी दुकान खोलने के लिए आया। जैसे ही वह दुकान के पास पहुंचा तो उसने पाया कि बंद दुकान के भीतर से धुआं निकल रहा है। जैसे-तैसे उसने दुकान को खोला तो भीतर सारा सामान जला हुआ पाया।

 

 

ये भी पढ़ें: पार्किंग समस्या से इस तरह मिलेगी राहत।

 

आग की इस घटना के बारे में अग्निशमन व पुलिस को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड़ चंबा व सदर पुलिस थाना चंबा के दल मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग ने सुलगती आग को बुझाया। प्रभावित दुकानदार हरीश कुमार पुत्र स्वर्गीय मनसा राम ने पुलिस को बताया कि राेजाना की तरह शनिवार शाम को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में नशा का तस्कर धरा।

 

रविवार को जब वह दुकान खोलने के लिए में गांव पहुंचा तो उसकी दुकान से धुंआ उठ रहा था। जिससे दुकानदार ने आस पास के लोगों को बुलाकर शटर को खोला तो अंदर सारे सामान में आग भड़की हुई थी। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बुझाया गया। आधे घंटी की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने दुकान में लगी आग को बुझा दिया। इससे अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गई। पंचायत प्रधान पूजा शर्मा ने बताया कि आग की घटना से दुकानदार को लाखों का नुक्सान हुआ है। उन्होंने उपमंडल अधिकारी चंबा से दुकानदार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

 

ये भी पढ़ें: पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोला, अपराधी मौके से फरार।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *