जन्माष्टमी पर मणिमहेश में इतने श्रद्धालुओं ने डूबकी लगाई

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए पूर्व की भांति कर रखे हैं इंतजाम भरमौर, 30 अगस्त ( ममता ठाकुर ): जन्माष्टमी के पावन अवसर पर  मणिमहेश के पवित्र डल में करीब 200 लोगों ने डुबकी लगाई। यह पवित्र स्नान सोमवार की रात 2 बजे तक होगा। रविवार की रात 11 बजे से यह पवित्र स्नान शुरू हुआ था। कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हुए थे जिस वजह से इस बार लाखों की बजाए चंद लोगों ने ही स्नान कल रात 11 बजे से रात 2 बजे तक रहा। यह दूसरा मौका है जब इस पवित्र यात्रा को कोविड ने प्रभावित किया है। हालांकि इस बार यह उम्मीद जताई जा रही थी कि कोविड कुछ राहत देगा जिस वजह से मणिमहेश यात्रा पूर्व की भांति आयोजित हो सकेगी लेकिन कोविड ने इसकी अनुमति नहीं दी। यही वजह रही कि इस यात्रा पर देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा पर न आने की प्रशासन ने पहले ही हिदायत जारी कर दी थी। इसके साथ ही प्रशासन ने प्रंघाला के पास अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की है ताकि मणिमहेश यात्रा पर आने वालों को वहीं से वापिस लौटाया जा सके। इसी के चलते बीते रोज...

Continue reading