Municipal Council Chamba : नगर परिषद चंबा का नया आदेश न माना तो भारी भरकम जुर्माना होगा भरना
Municipal Council Chamba: नप चंबा का नया आदेश न मानने पर भारी जुर्माना होगा। रेहड़ी-फड़ी धारकों को अब डिस्पोजल के बजाए स्टील की प्लेट और गिलास इस्तेमाल करने होंगे।
चंबा, ( विनोद ): नगर परिषद चंबा ने रेहड़ी-फड़ी धारकों के लिए नये आदेश जारी किए है। इन आदेशों के अनुसार अब डिस्पोजल प्लेट और गिलास का इस्तेमाल रेहड़ी-फड़ी धारकों पर महंगा पड़ेगा। इनके स्थान पर अब स्टील प्लेट और गिलास के इस्तेमाल के निर्देश दिए हैं।
बीते दिनों की नगर परिषद ने इन नये आदेशों को लागू करने के सभी रेहड़ी-फड़ी धारकों को जारी किए थे लेकिन कुछ रेहड़ी-फड़ी धारक डिस्पोजल प्लेट और गिलास में खाद्य सामग्री ग्राहकों को परोस रहे हैं। ऐसे रेहड़ी-फड़ी धारकों पर नकेल कसने की नप ने तैयारी कर ली है।
पुख्ता जानकारी के अनुसार नगर परिषद चंबा की टीम जल्द शहर का निरीक्षण करेगी। जो भी रेहड़ी-फड़ी धारक नगर परिषद चंबा के आदेशों की अवहेलना करते पाया गया तो उसके खिलाफ चालान काटा जाएगा। यह चालान 500 से 5000 रुपये तक हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 89 लाख रुपए से बनने वाले लिंक रोड का शिलान्यास हुआ।
नप चंबा ने बताया कि गत माह नगर परिषद की टीम ने शहर में पंजीकृत रेहड़ी-फड़ियों का निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण दल...