चंबा, ( विनोद ): नगर परिषद चंबा ने रेहड़ी-फड़ी धारकों के लिए नये आदेश जारी किए है। इन आदेशों के अनुसार अब डिस्पोजल प्लेट और गिलास का इस्तेमाल रेहड़ी-फड़ी धारकों पर महंगा पड़ेगा। इनके स्थान पर अब स्टील प्लेट और गिलास के इस्तेमाल के निर्देश दिए हैं।
बीते दिनों की नगर परिषद ने इन नये आदेशों को लागू करने के सभी रेहड़ी-फड़ी धारकों को जारी किए थे लेकिन कुछ रेहड़ी-फड़ी धारक डिस्पोजल प्लेट और गिलास में खाद्य सामग्री ग्राहकों को परोस रहे हैं। ऐसे रेहड़ी-फड़ी धारकों पर नकेल कसने की नप ने तैयारी कर ली है।
पुख्ता जानकारी के अनुसार नगर परिषद चंबा की टीम जल्द शहर का निरीक्षण करेगी। जो भी रेहड़ी-फड़ी धारक नगर परिषद चंबा के आदेशों की अवहेलना करते पाया गया तो उसके खिलाफ चालान काटा जाएगा। यह चालान 500 से 5000 रुपये तक हो सकता है।
नप चंबा ने बताया कि गत माह नगर परिषद की टीम ने शहर में पंजीकृत रेहड़ी-फड़ियों का निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण दल में वार्ड पार्षद के साथ नगर परिषद के अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान रेहड़ी-फड़ी धारकों को डिस्पोजल प्लेट और गिलास का उपयोग बंद कर स्टील की प्लेटों और गिलास के इस्तेमाल करने निर्देश दिए गए थे।
नगर परिषद चंबा जारी अपने आदेशों के पीछे शहर को साफ सुथरा रखने की बात कह रही है। उसका कहना है कि शहर में अधिकांश जगह डिस्पोजल प्लेट और गिलास के इस्तेमाल से गंदगी फैल रही है। सफाई व्यवस्था में सुधार लाने और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नप ने यह कदम उठाने का निर्णय लिया है।