Chamba News : जिला चंबा में तूफान से घरों की छतें उड़ी, देर तक लोग सहमे रहे
Storm in Chamba News : जिला चंबा में तूफान व भारी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में नुकसान होने की बात सामने आने लगी है। कई घरों की छतें तूफान की चपेट में आकर उड़ गई तो कई घरों में बारिश का पानी घुसने से नुकसान हुआ।
बनीखेत, ( रणजीत ) : देश के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने से लू चली हुई है तो जिला चंबा में सर्दी का मौसम बना हुआ है। बीते दो दिनों में हल्की सी गर्मी(Heat) महसूस हुई तो रविवार को जिला चंबा में भारी बारिश से गर्मी का पारा पूरी तरह से लुढक गया है।
रविवार को जिला चंबा में कई स्थान पर तूफान(storm) से नुकसान होने की बात सामने आ रही है। डलहौजी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत बगढ़ार में बीते रोज तूफान की वजह से एक मकान की छत उड़ गई। गांव के बीपीएल(BPL) परिवार को इस वजह से भारी(huge loss) नुकसान पहुंचा।
जानकारी के अनुसार भटियात विधानसभा क्षेत्र के गांव बगढार के रहने वाले विपिन कुमार पुत्र कर्म चंद के घर की छत भारी तूफान की भेंट चढ़ गई। गनीमत रही कि इस घटना के किसी...