Special advisory issued for Manimahesh Yatra

श्री मणिमहेश यात्रा के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी, इस तरह करे यात्रा की तैयारी

Special advisory issued for Manimahesh Yatra : चंबा प्रशासन ने मणिमहेश यात्रियों के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी की हैे। इसे हल्के में लेने की भूल करने वालों को बाद मे पछताना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर यही है कि मणिमहेश यात्रा 2024 पर आने वाले श्रद्धालु उन्हें गंभीरता से ले। चंबा, ( विनोद ) : श्री मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षित यात्रा को लेकर उपमंडलीय प्रशासन भरमौर ने स्पेशल एडवाइजरी(advisory) जारी की है। एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने श्री मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) में आने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सलाह का पालन कर अपनी यात्रा को सुरक्षित तथा अविस्मरणीय बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान इत्यादि से आने वाले श्रद्धालु विशेष सावधानी बरते। उन्होंने कहा कि चूंकि श्री मणिमहेश यात्रा उत्तर भारत की अन्य धार्मिक(Religious) यात्राओं से अधिक दुर्गम है, क्योंकि पवित्र डल झील 13 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में कोई भी यात्री इस यात्रा को हरगिज हलके में न लें। राणा ने कहा कि निचले गर्म क्षेत्रों से आकर भरमौर-हड़सर से सीधे यात्रा शुरू...

Continue reading