चंबा: दसवीं कक्षा की लड़की से दर्दनाक हादसा, जीवन समाप्त
School girl dies in Bharmour : जिला चंबा के भरमौर में शोक की लहर उस वक्त दौड़ गई जब एक स्कूली छात्रा की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाया।
चंबा, ( विनोद ): शुक्रवार को जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में एक हृदय विदारक घटना उस वक्त घटी जब दसवीं की स्कूली छात्रा स्कूल को जा रही थी। इस घटना ने एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिरने का काम किया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव अपने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों काे सौंपा।
जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ग्राम के भद्रा गांव की दसवीं कक्षा की छात्रा वर्षा कुमारी (16 ) जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांदा में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह अपने घर से स्कूल को निकली। उसने अभी घर से कुछ दूरी ही तय की थी और बन्नी माता मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर पहुंची थी तो अचानक से उसका पांव फिसल गया।